डाइनिंग रूम किसी भी घर का एक मुख्य स्थान होता है। यहां पर आप सिर्फ अपना फैमिली मील ही नहीं लेतीं, बल्कि बिजी शेड्यूल में से कुछ वक्त ऐसा निकालती हैं, जो सिर्फ आपकी फैमिली का ही होता है। इस जगह पर आप खाना खाने के साथ-साथ अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं, उनके साथ खिलखिलाती हैं। तो ऐसे में जरूरी है कि आपका डाइनिंग एरिया भी खुशनुमा हो। वैसे भी अगर आपके आसपास का माहौल पॉजिटिव होता है तो इससे आपके भीतर भी एक सकारात्मकता आती है। वैसे डाइनिंग एरिया की खूबसूरती बढ़ाने में दीवारों का एक अहम् रोल होता है। आप भले ही इस ओर कम ध्यान देती हों, लेकिन डाइनिंग रूम की दीवारों को सजाकर आप पूरे कमरे का लुक बदल सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको डाइनिंग रूम के डेकोर के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी बेहद पसंद आएंगे-
बनाएं वॉल गैलरी
आपने अपनी फैमिली के साथ कई बेहतरीन पलों को बिताया होगा और उन पलों को सहेजने के लिए कुछ तस्वीरें भी क्लिक की होंगी। इन तस्वीरों को डाइनिंग रूम की वॉल पर डिस्पले करना एक अच्छा आईडिया है। यह ना सिर्फ आपके घर की दीवार बल्कि पूरे डाइनिंग रूम का लुक बदल देगी। फैमिली मेंबर्स के साथ बिताए गए अच्छे पल आपके खुशियां प्रदान करते हैं और डाइनिंग एरिया इन तस्वीरों को डिस्पले करने की एक बेहतरीन जगह है।
इसे भी पढ़ें:वॉल डेकोर के यह आईडियाज देंगे घर को एक न्यू व स्टाइलिश लुक
लगाएं मिरर
अगर आप अपने डाइनिंग रूम की दीवार को सजाने के बारे में सोच रही हैं तो वहां पर मिरर लगाया जा सकता है। मिरर ना सिर्फ आपके छोटे डाइनिंग रूम को बड़ा दिखाने में मदद करता है, साथ ही यह आपके डाइनिंग रूम में अधिक लाइटिंग भी करता है। वैसे तो आप डिफरेंट डिजाइन्स के मिरर डाइनिंग रूम में लगा सकती हैं, लेकिन अगर आप सेफ प्ले करना चाहती हैं तो वहां पर राउंड मिरर लगा सकती हैं।(इसे भी पढ़ें: कम बजट में घर सजाएं इन 4 आइडियाज से )
ग्राफिक वॉलपेपर
अगर आप कम बजट में अपने डाइनिंग रूम की दीवारों को सजाना चाहती हैं तो ऐसे में आप वहां पर वॉलपेपर लगा सकती हैं। आजकल मार्केट में डिफरेंट कलर्स व डिजाइन्स के वॉलपेपर बेहद किफायती दामों में मिलते हैं। आप अपनी पसंद व डाइनिंग रूम के कलर व थीम के अनुसार वॉलपेपर का चयन कर सकती हैं।(इसे भी पढ़ें: मैप से सजाएं अपना घर)
वॉल गार्डन
अगर आपको प्लांटिंग का शौक है या फिर आप अपने डाइनिंग रूम में नेचुरल ग्रीनरी एड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप डाइनिंग एरिया के सामने वाली दीवार पर एक छोटा सा वॉल गार्डन तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप दीवार पर एक रैक लगाकर वहां पर कई छोटे-छोटे प्लांट्स को लगा सकती हैं। इस तरह आप अपने डाइनिंग रूम को नेचुरली सजा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:बेडरूम की दीवारों को सजाएं रोमांटिक अंदाज में
चॉकबोर्ड का लें सहारा
यह वॉल डेकोर आईडिया उनके लिए काफी अच्छा है, जो अपने डाइनिंग रूम के लुक्स के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं। ऐसे में आप डाइनिंग रूम की दीवार पर एक छोटा सा ब्लैक बोर्ड प्लेस करें। इसके बाद आप उसमें डिनर का मेन्यू लिखने से लेकर कुछ ड्राइंग बना सकती हैं या फिर कुछ बेहतरीन कोट्स भी लिख सकती हैं।(इसे भी पढ़ें:घर में इस तरह बनाएं मेडिटेशन रूम)
इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप अपने डाइनिंग रूम को एक डिफरेंट लुक दे पाएंगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों