डाइनिंग रूम को देना है डिफरेंट लुक तो अनोखे अंदाज में सजाएं उसकी दीवारें

अगर आप अपने डाइनिंग रूम को अधिक ब्यूटीफुल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसकी दीवारों को एक अनोखे अंदाज में सजा सकती हैं।

wall decor for dining room ideas

डाइनिंग रूम किसी भी घर का एक मुख्य स्थान होता है। यहां पर आप सिर्फ अपना फैमिली मील ही नहीं लेतीं, बल्कि बिजी शेड्यूल में से कुछ वक्त ऐसा निकालती हैं, जो सिर्फ आपकी फैमिली का ही होता है। इस जगह पर आप खाना खाने के साथ-साथ अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं, उनके साथ खिलखिलाती हैं। तो ऐसे में जरूरी है कि आपका डाइनिंग एरिया भी खुशनुमा हो। वैसे भी अगर आपके आसपास का माहौल पॉजिटिव होता है तो इससे आपके भीतर भी एक सकारात्मकता आती है। वैसे डाइनिंग एरिया की खूबसूरती बढ़ाने में दीवारों का एक अहम् रोल होता है। आप भले ही इस ओर कम ध्यान देती हों, लेकिन डाइनिंग रूम की दीवारों को सजाकर आप पूरे कमरे का लुक बदल सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको डाइनिंग रूम के डेकोर के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी बेहद पसंद आएंगे-

बनाएं वॉल गैलरी

wall decor for dining room inside

आपने अपनी फैमिली के साथ कई बेहतरीन पलों को बिताया होगा और उन पलों को सहेजने के लिए कुछ तस्वीरें भी क्लिक की होंगी। इन तस्वीरों को डाइनिंग रूम की वॉल पर डिस्पले करना एक अच्छा आईडिया है। यह ना सिर्फ आपके घर की दीवार बल्कि पूरे डाइनिंग रूम का लुक बदल देगी। फैमिली मेंबर्स के साथ बिताए गए अच्छे पल आपके खुशियां प्रदान करते हैं और डाइनिंग एरिया इन तस्वीरों को डिस्पले करने की एक बेहतरीन जगह है।

इसे भी पढ़ें:वॉल डेकोर के यह आईडियाज देंगे घर को एक न्यू व स्टाइलिश लुक

लगाएं मिरर

wall decor for dining room inside

अगर आप अपने डाइनिंग रूम की दीवार को सजाने के बारे में सोच रही हैं तो वहां पर मिरर लगाया जा सकता है। मिरर ना सिर्फ आपके छोटे डाइनिंग रूम को बड़ा दिखाने में मदद करता है, साथ ही यह आपके डाइनिंग रूम में अधिक लाइटिंग भी करता है। वैसे तो आप डिफरेंट डिजाइन्स के मिरर डाइनिंग रूम में लगा सकती हैं, लेकिन अगर आप सेफ प्ले करना चाहती हैं तो वहां पर राउंड मिरर लगा सकती हैं।(इसे भी पढ़ें: कम बजट में घर सजाएं इन 4 आइडियाज से )

ग्राफिक वॉलपेपर

wall decor for dining room inside

अगर आप कम बजट में अपने डाइनिंग रूम की दीवारों को सजाना चाहती हैं तो ऐसे में आप वहां पर वॉलपेपर लगा सकती हैं। आजकल मार्केट में डिफरेंट कलर्स व डिजाइन्स के वॉलपेपर बेहद किफायती दामों में मिलते हैं। आप अपनी पसंद व डाइनिंग रूम के कलर व थीम के अनुसार वॉलपेपर का चयन कर सकती हैं।(इसे भी पढ़ें: मैप से सजाएं अपना घर)

वॉल गार्डन

wall decor for dining room inside

अगर आपको प्लांटिंग का शौक है या फिर आप अपने डाइनिंग रूम में नेचुरल ग्रीनरी एड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप डाइनिंग एरिया के सामने वाली दीवार पर एक छोटा सा वॉल गार्डन तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप दीवार पर एक रैक लगाकर वहां पर कई छोटे-छोटे प्लांट्स को लगा सकती हैं। इस तरह आप अपने डाइनिंग रूम को नेचुरली सजा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:बेडरूम की दीवारों को सजाएं रोमांटिक अंदाज में


चॉकबोर्ड का लें सहारा

यह वॉल डेकोर आईडिया उनके लिए काफी अच्छा है, जो अपने डाइनिंग रूम के लुक्स के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं। ऐसे में आप डाइनिंग रूम की दीवार पर एक छोटा सा ब्लैक बोर्ड प्लेस करें। इसके बाद आप उसमें डिनर का मेन्यू लिखने से लेकर कुछ ड्राइंग बना सकती हैं या फिर कुछ बेहतरीन कोट्स भी लिख सकती हैं।(इसे भी पढ़ें:घर में इस तरह बनाएं मेडिटेशन रूम)

इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप अपने डाइनिंग रूम को एक डिफरेंट लुक दे पाएंगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

All Image Credit:(@hgtvhome.sndimg.com)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP