विंटर वेडिंग को खास बनाएंगे यह गिफ्ट्स आईडिया, जानिए आप भी

अगर आप ठंड के मौसम में किसी करीबी की शादी में जा रही हैं तो उनकी वेडिंग को और भी खास बनाने के लिए आप उन्हें यह गिफ्ट्स दे सकती हैं। 

gift ideas Main

जब हम किसी की शादी में जाते हैं तो सबसे पहले मन में यही ख्याल आता है कि आखिरकार उन्हें उपहार में क्या दिया जाए। बहुत से लोगों को जब कुछ समझ नहीं आता तो वे उन्हें पैसे का लिफाफा दे देते हैं। यकीनन यह एक अच्छा उपहार है। लेकिन पैसे बाद में खर्च हो जाते हैं और फिर कोई आपको याद नहीं करता। ऐसे में जरूरी है कि आप नए जोड़े को कुछ ऐसा उपहार दें, जो उनके बेहद काम आए। इस तरह वह जब भी आपके दिए गए उपहार को इस्तेमाल करेंगे तो हर बार आपको याद करेंगे। साथ ही उन्हें अपनी शादी की याद के रूप में आपका उपहार बार-बार यूज करने का मन करेगा। वैसे जब किसी को वेडिंग गिफ्ट देने की बात हो तो जरूरी है कि आप मौसम का भी ख्याल रखें। चूंकि अब सर्दियों का मौसम है तो आपका उपहार कुछ ऐसा होना चाहिए, जो कड़कड़ाती ठंड में उनके काम आए। अगर आप थोड़ा उलझन में हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि विंटर में आप अपने करीबी को क्या वेडिंग गिफ्ट दें तो चलिए आज हम आपको कुछ आईडियाज दे रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-

पर्सनलाइज्ड कॉफी मग सेट

gift ideas inside

ठंड के मौसम में हर किसी को बार-बार कुछ ना कुछ गर्म पीने का मन करता है। ऐसे में आप उन्हें वेडिंग गिफ्ट के रूप में कॉफी मग दें। कोशिश करें कि कॉफी मग पर्सनलाइज्ड हो। मग के सेट में आप कपल्स की तस्वीरें या फिर प्यारा सा मैसेज प्रिंट करवा सकती हैं। इससे वे जब भी उस मग में कॉफी पीएंगे तो उनके यादगार लम्हों की याद ताजा हो जाएगी। यह एक नए जोड़े के लिए यकीनन एक बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन है।

कैंडल सेट

gift ideas inside

कैंडल्स ना सिर्फ ठंड के मौसम में आपके घर को एक खूबसूरत लुक देते हैं, बल्कि यह आपके बेडरूम को भी बेहद रोमांटिक बनाते हैं। ऐसे में न्यूलीवेड कपल को गिफ्ट करने के लिए अरोमा कैंडल सेट दिया जा सकता है। यह उनके रिश्ते को और भी अधिक रूमानी बनाता है। रिश्ते के शुरूआती दौर में किसी भी कपल्स को यह गिफ्ट यकीनन काफी पसंद आएगा।

ड्राई फ्रूट्स

gift ideas inside

वेडिंग में गिफ्ट करने के लिए ड्राई फ्रूट्स यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है। यकीनन ठंड के मौसम में इम्युनिटी को बेहतर बनाने और खुद को गर्म बनाए रखने के लिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना अच्छा उपाय है। ऐसे में आप उन्हें बतौर वेडिंग गिफ्ट ड्राई फ्रूट्स दे सकती हैं। यह उपहार यकीनन उनके बेहद काम आने वाला है।

इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में कुछ इस तरह सजाएं शादी वाला घर, अपनाएं ये DIY तरीके

कपड़े व कंबल

gift ideas inside

ठंड के मौसम में आप कपल्स को ऐसे भी उपहार दे सकती हैं, जो उनके काफी काम आए। ऐसे में आप उनके लिए विंटर के कपड़े व कंबल आदि भी खरीद सकती हैं। आप उनके लिए कुछ ऐसे स्टाइलिश कपड़े खरीदें जो उन्हें बेहद पसंद आएं। आप उन्हें भले ही एक बार यह गिफ्ट देंगी, लेकिन इससे आप उन्हें हमेशा याद रहेंगे। वे जब भी उस कंबल या फिर कपड़ों को यूज करेंगे तो उन्हें आपकी याद आएगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP