Akash Ambani-Shloka Mehta Wedding Reception First Look: पिंक लुक में दिखे न्यूलीवेड

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से 9 मार्च को हो गई है। शादी के बाद उनके सेकेंड वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

Akash ambani shloka mehta second wedding reception first look see pics

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से 9 मार्च को हो गई है। आकाश और श्लोका की शादी का जश्न जितना भव्य था उतनी ही खूबसूरती से शादी की सारी रस्मों को भी निभाया गया। आकाश और श्लोका की शादी में फेरों से लेकर सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाने तक की सारी रस्में बेहद ट्रेडिशनल ढंग से निभाई गईं। इन खूबसूरत रस्मों को गुजराती रीति रिवाज से निभाया गया और रस्मों के साथ-साथ लाइव फोक संगीत भी गाया जा रहा था। वेडिंग फंक्शन के साथ-साथ आकाश और श्लोका के लिए ग्रांड रिसेप्शन भी रखा गया । इस रिसेप्शन पार्टी में श्लोका और आकाश के फेवरेट रॉक बैंड ‘मरून 5’ ने परफॉमेंस दी। आकाश और श्लोका ने रॉक बैंड ‘मरून 5’ के म्यूजिक पर रोमांटिक कपल डांस भी किया। मगर, पोस्ट वेडिंग पार्टी का सिलसिला अभी भी थमा नहीं। 11 मार्च को आकाश और श्लोका की शादी की खुशी में एक और वेडिंग रिसेप्शन रखा गया। इस रिसेप्शन में आकाश और श्लोका पिंक आउटफिट में देखा गया। इस पार्टी में बॉलीवुड सिंगर अर्जित सिंह भी शामिल हुए। उनके गानों ने पार्टी की रोनक बढ़ा दी। इस पार्टी में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल हुई। आइए देखते हैं इस रिसेप्शन पार्टी की एक झलक।

A post shared by Arijit Singh Live Updates (@arijitsinghliveupdates) onMar 11, 2019 at 12:27pm PDT

Recommended Video

आकाश अंबानी-श्‍लोका मेहता का पिंक लुक

आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की शादी 9 मार्च को हुई थी। तब से दोनों की शादी की खुशी में सेलिब्रेशन चल रहा है। पार्टी का सिलसिला थम ही नहीं रहा। 11 मार्च को भी दोनों के लिए सेकेंड वेडिंग रिसेप्‍शन रखा गया। इस रिसेप्‍शन पार्टी में आकाश और श्‍लोका को मैचिंग आउटफिट्स में देखा गया। जहां श्‍लोका ने पिंक और सिल्‍वर कलर का लहंगा पहना हुआ था वहीं आकाश अंबानी ने पिंक बेस पर मल्‍टी कलर की एम्‍ब्रॉयड्री वाली शेरवानी पहनी थी। दोनों ही इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे। कुछ तस्‍वीरें जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उनके बैकग्राउंड को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस रिसेप्‍शन का वेन्‍यू भी वहीं था जहां से आकाश-श्‍लोका की शादी हुई थी, क्‍योंकि बैकग्राउंड की सजावट को बिलकुल वैसी ही नजर आ रही है जैसी वेडिंग वाले दिन की थी।
Akash ambani shloka mehta second wedding reception first look see pics

सोनाक्षी सिन्‍हा

आकाश और श्‍लोका की सेकेंड रिसेप्‍शन पार्टी में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में जो शामिल हुआ उनमें से सोनाक्षी सिन्‍हा की तस्‍वीरों को भी सोशल मीडिया में देखा जा सकता है। सोनाक्षी रिसेप्‍शन पार्टी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा की डिजाइन की हुई ऑफ व्‍हाइट कलर की नेट साड़ी पहन कर शामिल हुई। सोनाक्षी की साड़ी पर सिल्‍वर वर्क नजर आ रहा था। इसके साथ ही सोनाक्षी ने गले में सिल्‍वर और ग्रीन मोतियों वालो चोकर पहन रखा था जो उनके लुक्‍स को और भी इनहैंस कर रहा था।
Akash ambani shloka mehta second wedding reception first look see pics

तमन्ना भाटिया

रिसेप्‍शन पर तमन्‍ना भाटिया मरून कलर का लहंगा पहन कर शामिल हुईं। इस आउटफिट में वह बहुत ब्‍यूटिफुल नजर आ रही थीं। तमन्‍ना ने फैशन डिजाइनर तमन्‍ना पंजाबी कपूर द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था।
इसके साथ उन्‍होंने सुनीता शेखावत की डिजाइन की हुई ज्‍वेलरी पहनी थी। ज्‍वेलरी में उन्‍होंने एक सुंदर सा नेक टच चोकर पहना था। एथनिक लुक में वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP