आज के समय में हर महिला अपनी लाइफ में इतना बिजी है कि वह रिश्तों को समय ही नहीं दे पाती। जिम्मेदारियों का बढ़ता बोझ कहीं ना कहीं उनके रिश्ते को प्रभावित करता है। सुबह उठकर घर की जिम्मेदारियां निभाने से लेकर दिनभर ऑफिस के काम निपटाने में वह इतना थक जाती हैं कि रात के समय वह अपने पार्टनर के साथ बिल्कुल भी वक्त नहीं बिताना चाहतीं। पूरा दिन काम करने के बाद उनके मन में यही ख्याल होता है कि अगले दिन फिर उन्हें उसी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। ऐसे में वह बस आराम करना चाहती हैं। वहीं, दूसरी ओर उनका पार्टनर पूरे दिन की आपाधापी के बाद कुछ सुकूनभरे पल अपने पार्टनर के साथ बिताने की इच्छा रखता है। जिसके कारण कभी-कभी उनके आपसी रिश्ते में समस्या उत्पन्न होने लगती है। लड़कियों को ऐसा लगता है कि उनका पार्टनर उन्हें समझ ही नहीं रहा। इसके बाद उनके बीच तनाव बढ़ने लगता है। हो सकता है कि आप भी अपने रिश्ते में इसी प्रॉब्लम को फेस कर रही हों। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आप अपने पार्टनर के साथ वक्त भी बिता पाएंगी और खुद को रिलैक्सड भी महसूस करेंगी-
करें कोई मजेदार बात

हो सकता है कि पूरे दिन में आपके साथ कुछ मजेदार हुआ हो। तो ऐसे में आप घर लौटने के बाद डिनर टेबल पर अपने पार्टनर के साथ उस बारे में बात कर सकती हैं। इससे ना सिर्फ आप दोनां साथ में मुस्कुराएंगे, बल्कि आप दोनों को ही यह अहसास होगा कि आप पूरा दिन बिजी रहने के बाद भी साथ में कनेक्टेड हैं। इस तरह आपकी जिम्मेदारियां और काम का बोझ आपके आपसी रिश्ते पर असर नहीं डालेगा।
इसे भी पढ़ें: कहीं फाइनेंशियली एब्यूसिव रिलेशन में तो नहीं हैं आप, पहचानें इन संकेतों से
साथ में लें शॉवर

पूरा दिन काम करने के बाद थकान दूर करने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है शॉवर लेना। दरअसल, जब पानी शरीर पर पड़ता है तो सारी थकान छूमंतर हो जाती है और आप खुद को रिलैक्सड महसूस करती हैं। ऐसे में आप काम से लौटने के बाद साथ में शॉवर लेने का प्लॉन करें। अगर आपके बाथरूम में बाथटब हैं, तो यकीनन आप दोनों वहां पर साथ में कुछ वक्त बिता सकते हैं। इससे ना सिर्फ थकान दूर होगी, बल्कि आपके रिश्ते में रोमांस भी बना रहेगा।
इसे भी पढ़ें: क्या आप हैं एक हेल्दी रिलेशन में? पहचानें इन संकेतों से
गैजेट्स से रहें दूर

अक्सर ऐसा होता है कि कपल्स घर लौटने के बाद भी अपने फोन या लैपटॉप में लगे रहते हैं। हो सकता है कि आपका ऑफिस का कुछ काम छूट गया हो। लेकिन घर पर ऑफिस का काम बिल्कुल भी ना लाएं। कोशिश करें कि आप घर पर गैजेट्स से दूर ही रहें। इससे यकीनन आपको अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा। हो सकता है कि आप दोनों ही काम के बाद बुरी तरह थक गए हों, ऐसे में आपस में कनेक्ट होने का सबसे अच्छा तरीका है साथ में सोना। आप दोनों कोशिश करें कि आप एक साथ जल्दी बेड पर चले जाएं। जब आप साथ में सोते हैं तो इससे आपको एक जुड़ाव महसूस होता है। इसके अलावा, जल्दी सोने से आप अगले दिन की शुरूआत भी जल्दी कर पाएंगी। इस तरह रात में ना सही, लेकिन आप दिन की शुरूआत में अपने पार्टनर के साथ वक्त बिता सकती है। एक साथ तैयार हों। आप नाश्ता करते और बनाते समय छोटी-छोटी बातचीत का आनंद ले सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों