अधिकतर लोगों के घरों में दिन की शुरूआत चाय के साथ ही होती है। वहीं, कुछ लोग अपनी थकान दूर करने के लिए भी चाय का सेवन करते हैं। चाय लोगों की आवभगत में भी बनाई जाती है। लेकिन वहीं कुछ लोगों को चाय पीना इस कदर पसंद होता है कि वह दिन में कई कप चाय पी जाते हैं। अगर आप भी एक टी लवर हैं तो यकीनन आपने तरह-तरह की चाय का स्वाद अवश्य चखा होगा।
ऐसे लोगों को अगर गिफ्ट देने की बात हो तो हमेशा कुछ ऐसा दिया जाना चाहिए, जिससे वह ना केवल कनेक्ट कर सके, बल्कि वह उन्हें बेहद पसंद भी आए। हमेशा गिफ्ट ऐसे दिए जाने चाहिए, जो सामने वाले की पसंद और जरूरतों को पूरा करता हो। अगर आपकी भी कोई फ्रेंड एक टी-लवर है और आप किसी खास मौके पर उसे कोई उपहार देना चाहती हैं तो इस लेख को पढ़कर कुछ गिफ्ट आइडियाज ले सकती हैं-
डिफरेंट टाइप्स टी-बैग्स
जो लोग टी लवर होते हैं, वह हमेशा एक ही तरह की चाय नहीं पीते हैं, बल्कि वह तरह-तरह की चाय को पीना व उसके टेस्ट को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। ऐसे में आप भी अपनी फ्रेंड के लिए सामान्य चायपत्ती के स्थान पर डिफरेंट टाइप्स के टी-बैग्स को बतौर गिफ्ट दे सकती हैं। इस तरह, उन्हें कई नए तरीके की चाय को चखने का मौका मिलेगा। हो सकता है कि आपके द्वारा दी गई टी-बैग्स में से कोई उनकी फेवरिट बन जाए।
मग वार्मर
यह हम सभी के साथ कभी ना कभी होता ही है। आप काम के बीच में चाय बनाते हैं और जब उसे पीते हैं तो कभी-कभी चाय खत्म होने से पहले ही वह ठंडी हो जाती है। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि आपका अधिकतर ध्यान काम पर होता है। लेकिन अगर आप अपनी फ्रेंड की इस समस्या को दूर करना चाहती हैं तो ऐसे में मग वार्मर आप उसे बतौर गिफ्ट दें। इस मग वार्मर की मदद से वह अपनी वर्क टेबल पर भी चाय की हर एक घूंट का स्वाद ले पाएगी और चाय खत्म होने से पहले उसका तापमान वैसा ही बना रहेगा, जैसा कि एक टी-लवर को पसंद होता है।
टी टम्बलर
यह भी एक ऐसा गिफ्ट आइडिया है, जो टी लवर को जरूर पसंद आएगा। दरअसल, जिन लोगों को चाय पीना बेहद पसंद होता है, वह अक्सर ट्रेवलिंग के दौरान चाय पीना चाहते हैं। ऐसे में यह टम्बलर काम आता है। आप इसमें चाय को रखकर अपने साथ ले जा सकते हैं। लिड होने के कारण यह ट्रेवल फ्रेंडली है। (गृह प्रवेश पर दें ये खास गिफ्ट)
इसे भी पढ़ें:कुकिंग लवर्स के लिए बेहद खास होंगे ये गिफ्ट्स
साथ ही इसमें चाय लंबे समय तक गर्म रहती है। ऐसे में अगर आप अपनी फ्रेंड को इसे तोहफे (यूनिक गिफ्ट आइडियाज) में देती है तो वह ऑफिस जाते समय या फिर कहीं बाहर घूमने जाते समय भी इसे कैरी कर सकती हैं। हर चाय की सिप के साथ वह यकीनन आपको भी याद करेगी।
इसे भी पढ़ें:जिन्हें है नींद से प्यार, उनके लिए बेस्ट हो सकते हैं ये गिफ्ट आइडियाज
टी कप सेट
एक टी लवर के घर में आपको यकीनन कई तरह के कप व टोस्टर मिल जाएंगे। लेकिन फिर भी वह उनके लिए कभी भी पूरे नहीं पड़ते। एक टी-लवर को जितना शौक चाय पीने का होता है, उतना ही प्यार वह अपने कप से भी करते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी फ्रेंड को एक यूजफुल प्रोडक्ट गिफ्ट में देना चाहती हैं तो कोई बेहद ही आकर्षक व ब्यूटीफुल टी कप व टोस्टर सेट दे सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो उसके लिए एक पर्सनलाइज्ड कप भी डिजाइन करवा सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों