आज के समय में किसी महिला के किचन में फ्रिज का इस्तेमाल ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। खासतौर से, गर्मी के मौसम में फ्रिज की जरूरत काफी बढ जाती है। यह आपके खाने-पीने के सामान, फल व सब्जियों को खराब होने से बचाता है। लेकिन अगर आप सोचती हैं कि फ्रिज का काम सिर्फ इतना ही है, तो आप गलत है। फ्रिज आपके घर आपकी किचन के लुक को भी बदल सकता है। इसलिए जिस तरह आप अपने किचन के डेकोर पर फोकस करती हैं, ठीक उसी तरह आपको अपने फ्रिज के लुक पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आप अपने फ्रिज को एक मेकओवर देती हैं तो इससे आपका फ्रिज तो अच्छा लगता है ही, साथ ही आपके किचन का लुक भी बदल जाता है। वैसे फ्रिज को डेकोरेट करना या फिर उसे एक मेकओवर देना इतना भी मुश्किल नहीं है। बस आप कुछ टिप्स को अपनाकर बेहद आसानी से अपने फ्रिज को एक डिफरेंट लुक दे सकती हैं-
नेचुरल हो डेकोरेशन
घर के किसी भी हिस्से को सजाने के लिए नेचुरल डेकोरेशन को सबसे बेस्ट माना जाता है। फिर भले ही वह आपके घर का कोई सामान या एप्लायंस ही क्यों ना हो। आप अपने फ्रिज को भी नेचुरल डेकोर जैसे प्लांट्स आदि की मदद से सजा सकती हैं। इसके लिए आप अपने फ्रिज के उपर कोई डेकोरेटिव प्लांट रखें या फिर फ्रिज के साइड्स में प्लांट्स की लटों को लटकाएं। यह आपके फ्रिज को एक बेहद खूबसूरत लुक देगा।
इसे भी पढ़ें:Refrigerator Cleaning Tips: अपनी सेहत के साथ फ्रिज की सेहत का यूं रखे ध्यान
पेस्टल कलर्स
यह आईडिया सिर्फ फ्रिज ही नहीं, आपकी किचन को भी एक मेकओवर देता है। इसके लिए आप पेस्टल कलर के डिफरेंट शेड्स को अपनी किचन कैबिनेट से लेकर फ्रिज का हिस्सा बनाएं। समर्स में इस तरह का मेकओवर किचन को काफी ब्राइट बनाता है और एक सूदिंग इफेक्ट देता है।
वॉलपेपर का सहारा
वॉलपेपर सिर्फ आपके घर की दीवारों को ही खूबसूरत नहीं बनाते, बल्कि यह आपके फ्रिज का लुक भी बदल सकते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार फ्लोरल प्रिंट से लेकर थ्री डी व अन्य कई तरह के वॉलपेपर्स को अपने फ्रिज पर चिपका सकती हैं। यह आपके फ्रिज के लुक को पूरी तरह से चेंज कर देगा।(मेकअप प्रॉडक्ट को बाथरूम कैबिनेट नहीं, फ्रिज में ही रखें)
वाशि टेप
अगर आप अपने फ्रिज का एक एलीगेंट व क्लासी लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में वाशि टेप यकीनन आपके बेहद काम आएगी। (खाना ही नहीं, इन चीजों को भी फ्रिज में रखें) आप कई डिफरेंट साइज व कलर्स की वाशि टेप को डिफरेंट पैटर्न में अपने फ्रिज पर चिपका सकती हैं। इसके अलावा अगर आपके फ्रिज का कलर व्हाइट है तो आपके लिए गोल्डन कलर की वाशि टेप का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा।
इसे भी पढ़ें:फ्रिज में फूड स्टोर करने का भी होता है एक तरीका
पोल्का डॉट स्टाइल
पोल्का डॉट एक ऐसा स्टाइल है, जो कभी भी फैशन से आउट नहीं होता। फिर बात चाहे आपके कपड़ों की हो या फिर होम डेकोर की। इतना ही नहीं, आप पोल्का डॉट स्टाइल को अपने फ्रिज में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो पोल्का डॉट स्टाइल की शीट को फ्रिज पर चिपकाएं या फिर आप टेप या कलरफुल शीट से भी अलग-अलग पोल्का डॉट स्टाइल लुक क्रिएट कर सकती हैं।(फ्रिज से आ रही बदबू को इस तरह हटाएं)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों