महिलाएं अपनी ब्यूटी को एन्हॉन्स करने के लिए कई तरह के मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि मेकअप प्रॉडक्ट्स को सही तरह से अप्लाई करना जितना जरूरी है, उतना ही आवश्यक है इनके स्टोरेज पर फोकस करना। अगर मेकअप प्रॉडक्ट को सही तरह से स्टोर किया जाए तो इससे ना सिर्फ इनकी शेल्फ लाइफ बढ़ती हैं, बल्कि इन्हें फेस पर अप्लाई करने के बाद आपको एक फ्लॉलेस लुक मिलता है। अमूमन देखने में आता है कि महिलाएं अपने मेकअप प्रॉडक्ट्स को बाथरूम कैबिनेट में रखती हैं। यहां पर मेकअप प्रॉडक्ट रखना आपके लिए भले ही सुविधाजनक हो, लेकिन यह जगह उनके लिए बिल्कुल भी सही नहीं मानी जा सकती। मॉइश्चर, हीट व ह्यूमिडिटी इन्हें बेहद जन्दी खराब कर देते हैं। अब आप सोच रही होंगी कि मेकअप प्रॉडक्ट को अगर बाथरूम कैबिनेट में ना रखा जाए तो फिर उसे कहां रखें। सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन बहुत से मेकअप प्राडॅक्ट्स को स्टोर करने के लिए फ्रिज सबसे बेस्ट जगह मानी जाती है। जी हां, ऐसे कई मेकअप प्रॉडक्ट्स होते हैं, जिनके स्टोरेज के लिए फ्रिज ही सबसे उपयुक्त जगह है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ मेकअप व ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं-
लिपस्टिक
जिस तरह आपकी स्किन के लिए सन एक्सपोज़र अच्छा नहीं माना जाता, ठीक ऐसा ही लिपस्टिक के साथ भी है। हो सकता है कि आप अपनी डे-टू-डे लाइफ में यूज होने वाली लिपस्टिक को अपने साथ बैग में कैरी करती हों। लेकिन स्पेशल ओकेजन के लिए आपकी मेकअप किट में मौजूद लिपकलर को आप फ्रिज में ही रखें। दरअसल, रोजाना के बदलते तापमान का विपरीत असर आपकी लिपस्टिक पर पड़ सकता है और इससे उसके कलर में भी थोड़ा बदलाव आ सकता है।
इसे भी पढ़ें:मेकअप को अप्लाई नहीं आर्गेनाइज करना भी सीखें, जानें कुछ बेहतरीन टिप्स
आई क्रीम
आई क्रीम और रोल ऑन क्रीम जिनकी मेटल नोजल होती है, वह आपकी आंखों की सूजन को कम करने के साथ-साथ सूदिंग इफेक्ट भी देती हैं। अगर इन्हें फ्रीज में रखा जाए तो इससे उनकी क्षमता और प्रभाव भी काफी बढ़ता है। साथ ही आपकी आंखों ठंडक भी मिलती है।
टोनर
टोनर को रखने के लिए फ्रिज से बेस्ट जगह दूसरी हो ही नहीं सकती। फ्रिज में रखे टोनर को जब स्किन पर अप्लाई किया जाता है तो ना सिर्फ स्किन पर फ्रेशनेस आती है, बल्कि इससे आप खुद को सुपर-चार्ज महसूस होती है। इसके अलावा, टोनर की ठंडक पोर्स को संकुचित करने और उन्हें छोटा दिखाने में मदद करेगी।
फ्रेगरेंस
आप अपनी परफ्यूम की बोतल को हमेशा फ्रिज में ही रखें। दरअसल, फ्रेंगरेस को अगर सनएक्सपोजर मिलता है तो इससे फ्रेगरेंस के काम्पोनेंट ब्रेकडाउन होते हैं और परफ्यूम जल्दी खराब हो जाता है। इसलिए परफ्यूम को हमेशा ही हीट व लाइट से दूर रखें। इन्हें फ्रिज में रखना एक अच्छा आईडिया हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:ब्राइडल टिप्स: हर दुल्हन के मेकअप किट में होनी चाहिए ये ज़रूरी चीज़ें
नेलपॉलिश
जरा सोचिए कि आप नेल्स पर नेलपेंट लगाना चाहें और वह चिपचिपी हो तो कितना गुस्सा आता है। इस स्थिति से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे अपने फ्रिज में स्टोर करें। यह आपकी नेलपॉलिश को जल्द खराब होने से बचाएगा। हालांकि, ठंडे तापमान में नाखून पेंट की चिपचिपाहट बढ़ जाती है, इसलिए जब आपको इसे नेल्स पर अप्लाई करना हो, तब आप इसे फ्रिज से बाहर निकालें और कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें ताकि यह कमरे के तापमान पर आ जाए।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों