आज के महंगाई के इस युग में हर स्त्री की यह इच्छा होती है कि वह कम कमाई में भी ज्यादा से ज्यादा सेविंग कर पाए। कई बार तो यकीनन आप इसके लिए अपनी खुशियों को भी नजरअंदाज कर देती होंगी। अपनी खुशियों का गला घोंटकर आप भले ही कुछ पैसे बचा लें, लेकिन इससे आप मन ही मन दुखी होती हैं। वहीं दूसरी ओर, आपके रोजमर्रा के जीवन में ऐसे कई छोटे-छोटे खर्चे करती हैं, जिस पर शायद ही आपका ध्यान जाता हो। लेकिन यह खर्चे धीरे-धीरे आपकी जेब में छेद करते चले जाते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप इन बेफालतू के खर्चों पर ध्यान देकर इन्हें थोड़ा सा कण्ट्रोल कर लें तो यकीन मानिए कि इसके बाद आपको सेविंग करने के लिए अपनी खुशियों को नजरअंदाज करने की जरूरत नहीं होगी।
जी हां, सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन यह सच है। हम सभी अपनी लाइफ में ऐसे छोटे-मोटे खर्चे करते हैं। हमें लगता है कि चलो, आज 200-400 ,खर्च करने में क्या हो गया। ऐसी ही सोच आपकी सेविंग पर हावी हो जाती है। आप अंदाजा लगाइए कि अगर आप दिन मंे बेवजह 200 से 400 रूपए खर्च कर देती हैं तो अंदाजन आप महीने में आठ से दस हजार रूपए का फालतू खर्चा कर देती हैं। सिर्फ इन्हें बचाकर ही आप काफी अच्छी सेविंग कर सकती हैं। साथ ही अपनी बड़ी-बड़ी ख्वाहिशों को भी पूरा कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन खर्चों के बारे में-
इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं की सबसे बड़ी चिंता क्या दूर कर पाएंगी निर्मला सीतारमन?
ऐसा हम सभी के साथ होता है। जब हम मार्केट में कास्मेटिक शॉप में जाती हैं तो हमें वहां पर कई तरह के प्रॉडक्ट दिखते हैं। यकीनन उन्हें देखकर खरीदने का मन करता है। ऐसे में अक्सर हम बिना सोच-समझे उन प्रॉडक्ट्स को खरीद ले आती हैं। शुरूआत में, एक दो दिन हम उसे इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन बाद में वह ऐसे ही रखे रहते हैं। इस तरह महंगा-महंगा सामान यूं ही वेस्ट हो जाता है, दूसरी तरफ इसका असर आपकी सेविंग पर भी पड़ता है। इसलिए अगर आप कास्मेटिक शॉप में जा रही हैं तो अपने रेग्युलर इस्तेमाल में आने वाले जरूरी सामान को ही खरीदें। अगर आप किसी नए प्रॉडक्ट को ट्राई करना भी चाहती हैं तो उसका स्माल साइज या सैंपल ही खरीदें।
अक्सर देखने में आता है कि जब भी महिलाएं मार्केट में शॉपिंग के लिए निकलती हैं तो शॉपिंग लिस्ट साथ लेकर नहीं निकलतीं। बस वह मन में ही सोच लेती हैं कि उन्हें क्या-क्या लेना है। लेकिन जब वह मार्केट पहुंचती हैं तो उन्हें काफी सारा सामान दिखता है। ऐसे में वह गैर-जरूरी चीजों को भी यह सोचकर खरीद लेती हैं कि वह सामान बाद में काम आएगा। कभी-कभी डिस्काउंट के चक्कर में भी वह बेवजह का सामान खरीद लाती है। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपका मासिक बजट ना बिगड़े तो घर से ही शॉपिंग लिस्ट लेकर निकलें और केवल जरूरी सामान की ही खरीदारी करें। खुद से कहें कि बाद में काम आने वाले सामान की खरीदारी आप बाद में ही करेंगी।
अगर आप एक कमरे में बैठी हैं और बाहर के कमरे की लाइट चालू है या फिर आपने टीवी बंद कर दिया है, लेकिन उसका मेन स्विच ऑन है तो भी बिजली वेस्ट होती है। बाद में आपका अच्छा खासा बिजली का बिल आ जाता है। ऐसे में आपको ना चाहते हुए भी उसे भरना पड़ता है। इसलिए बिजली सिर्फ उतनी ही इस्तेमाल करें, जितनी आपको जरूरत है। आप जिन चीजों को इस्तेमाल नहीं कर रहे, उसका मेन स्विच भी बंद कर दें।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 तरीकों से आप कम बजट में भी अपने न्यू बोर्न बेबी का रख सकती हैं खास ख्याल
यह एक ऐसा खर्च है, जिस पर हमारा ध्यान बिल्कुल भी नहीं जाता, लेकिन इससे बजट बिगड़ जाता है। अभी ठंड का मौसम है तो दिन में भी चाय या कॉफी पीने का मन करता है। ऐसे में अगर आप बाहर कॉफी पीती हैं तो इसमें आपके काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। जिनके घर में छोटे बच्चे हैं, वहां पर मम्मी बच्चों को चिप्स, चाकलेट या अन्य चीज के लिए पैसे देती हैं। यकीनन आप इस पर ध्यान ना देती हों, लेकिन इस तरह रोज 100-200 यूं ही खर्च हो जाते हैं। साथ ही इस तरह की बाहर की चीजें बच्चे की सेहत पर भी विपरीत प्रभाव डालती हैं।
यकीनन हम सभी अपने रोजमर्रा के जीवन में कई छोटे खर्चे करते हैं, जो हमारी जेब पर भारी पड़ते हैं। ऐसे में आप सोच रही होंगी कि इससे निजात पाने के लिए आप क्या करें। तो हमारी सलाह यही है कि आप अपनी आमदनी के अनुसार, पैसों का बंटवारा कर लें। जैसे आप एक हिस्सा जरूरी खर्चों के लिए रखें, जैसे मकान का किराया, बच्चे की स्कूल फीस आदि। वहीं दूसरा हिस्सा आप सेविंग के लिए रखें। आप सुनिश्चित करें कि आप प्रतिमाह कितनी सेविंग करेंगी। इसके अलावा इन रोजमर्रा के खर्चों के लिए भी एक अमाउंट तय करें। साथ ही उस राशि को अलग निकाल कर रख दें। उसके बाद आप रोज के खर्चें सिर्फ इसी राशि से करें। इससे आप अतिरिक्त खर्चा करने से बच जाएंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।