एलर्जी पीड़ित महिलाओं के लिए बेहद काम के हैं यह क्लीनिंग टिप्स

अगर आप किसी तरह की एलर्जी से पीड़ित हैं तो आपको हाउस क्लीनिंग के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

cleaning tips for anyone with allergies TIPS

जब हाईजीन की बात होती है, तो उसमें घर की क्लीनिंग का नाम भी लिया जाता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि अगर घर साफ होगा तो कई तरह की बीमारियों का खतरा खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगा। वैसे तो हर घर में महिलाएं अपने आशियाने की साफ-सफाई पर ध्यान देती ही हैं, लेकिन अगर आप एलर्जी से पीड़ित हैं तो यकीनन घर की क्लीनिंग करना आपके लिए जंग जीतने से कम नहीं है। दरअसल, ऐसी महिलाओं को गंदगी, धूल के कण आदि से काफी परेशानी होती है। ऐसी महिलाओं को क्लीनिंग के दौरान आंखों से पानी आना, छींक व सिर भारी होना जैसी शिकायत होती है। आमतौर पर घर में हवा की नमी के माध्यम से धूल के कण बंद हो जाते हैं और जब आप क्लीनिंग करती हैं तो यह बाहर आते हैं। हालांकि अगर आपको डस्ट एलर्जी है तो ऐसे में यह छोटे कण आपको काफी परेशान कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप क्लीनिंग के दौरान कुछ एहतियात बरतें और कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डस्ट एलर्जी से पीड़ित महिलाओं के लिए कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं-

सप्ताह में एक बार सफाई

cleaning tips for anyone with allergies inside

जो भी महिलाएं इनडोर एलर्जी से प्रभावित हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपने घरों को कम से कम साप्ताहिक रूप से साफ जरूर करें। नियमित सफाई से अधिकांश एलर्जी ट्रिगर से छुटकारा मिल जाएगा और लक्षणों को काफी राहत मिलेगी। वहीं अगर आप एलर्जी से बचाव के लिए लंबे समय तक सफाई को टालती रहेंगी तो इससे धूल के कण जमा होते चले जाएंगे और बाद में क्लीनिंग के दौरान यह डस्ट एक ट्रिगर की तरह काम करेगी।

इसे भी पढ़ें:इन '7 खास' आदतों से पहचानी जाती हैं सफाई पसंद महिलाएं

वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल

cleaning tips for anyone with allergies inside

आमतौर पर घरों में महिलाएं क्लीनिंग के लिए झाड़ू का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन अगर आपको डस्ट से एलर्जी है तो आपको झाड़ू को वैक्यूम क्लीनर से स्विच कर देना चाहिए। दरअसल, झाड़ू के कारण धूल काफी अधिक उड़ती है, जिसके कारण आपको खांसी के साथ-साथ अन्य समस्या भी शुरू हो सकती हैं। वहीं वैक्यूम क्लीनर से सफाई करना आपके लिए ज्यादा सुगम रहेगा। आप सप्ताह में कम से कम दो बार अपने फर्श और फर्नीचर को वैक्यूम क्लीनर से जरूर साफ करें।

माइक्रोफ़ाइबर कपड़े का उपयोग

cleaning tips for anyone with allergies inside

घर में मौजूद सामान पर धूल बेहद जल्द लग जाती है, हालांकि हम अक्सर इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। लेकिन अगर आपको डस्ट एलर्जी है तो आपको हर दूसरे दिन घर के सामान को साफ करना चाहिए। लेकिन इसके लिए आप डस्टर की जगह माइक्रोफ़ाइबर कपड़े का उपयोग करें। अन्य डस्टर झाड़ू की तरह ही होते हैं और वे घर में चारों ओर केवल एलर्जी फैलाते हैं, जिससे आपको एलर्जी या अस्थमा का दौरा पड़ सकता है। जबकि माइक्रोफाइबर को विशेष रूप से छोटे कणों को खींचने के लिए डिज़ाइन किया जाता है, जिसका अर्थ है कि यह आपको परेशान किए बिना घर में मौजूद सारी धूल को आसानी से साफ कर देगा।

इसे भी पढ़ें:जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई


बेडशीट की सफाई

cleaning tips for anyone with allergies inside

हो सकता है कि आपको बेडशीट से किसी तरह की दिक्कत ना महसूस होती हो, लेकिन वे मानव और पालतू जानवरों के बालों से ढंके हुए हैं। इसलिए सप्ताह में कम से कम एक बार लाइट और सुगंध-मुक्त डिटर्जेंट का उपयोग करके अपने बिस्तर की चादर को धोएं। इसके अलावा, सप्ताह में कम से कम दो बार अपनी duvet या comforter को वैक्यूम जरूर करें,हो गई है स्किन एलर्जी की समस्या? तो यूज़ करें ओट्स के ये 5 तरह के फेसपैक

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP