फेस्टिव साफ-सफाई करते समय हो सकती है ये एलर्जी, ये एक्सपर्ट टिप्स अपनाएं

फेस्टिव सीजन में घर की साफ-सफाई के दौरान सर्दी-जुकाम और लगातार छीकें आने जैसी समस्या हो सकती है। अगर एलर्जिक राइनाइटिस हो तो इन्फेक्शन रोकने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाएं। 

festive season cleaning home allergy protect yourself expert tips main

त्योहारों के मौसम में घर की साफ-सफाई को लेकर हर महिला बहुत सजग रहती है। घर की सजावट और पूजा से पहले गंदगी पूरी तरह से साफ करना महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन इसी साफ-सफाई के दौरान कई बार महिलाएं एलर्जी की शिकार हो जाती हैं। ऐसी ही एक एलर्जी है राइनाइटिस, जिसमें विशेष रूप से नाक प्रभावित होती है। ये एलर्जी सेंसेटिव नाक वाली महिलाओं को ज्‍यादा होती है। इस एलर्जी में नाक की कुछ कोशिकाओं हाइपर-एक्टिव हो जाती हैं, जिसका नतीजा जुकाम के रूप में सामने आता है। यह एलर्जी हो जाए तो लगातार छींके, नाक से पानी के साथ नाक और आंखों में खुजली जैसे लक्षण नजर आते हैं।

ऐसे होता है एलर्जिक राइनाइटिस

festive season cleaning home allergy protect yourself expert tips inside

त्योहारों में हम अक्सर काफी ज्यादा धूल-धक्कड़ वाली जगहों की सफाई करते हैं। पूरे साल ऐसी जगहों पर धूल जमने की वजह से धूल-कण बहुत ज्यादा होते हैं। धूल या प्रदूषण के कारण जब हानिकारक कण जब नाक में चले जाते हैं तो हमारा इम्यून सिस्टम रिएक्ट करता है और इसका असर भी एलर्जी के रूप में सामने आता है। यह समय रहते इस एलर्जी की रोकथाम के लिए काम नहीं किया जाए तो इसका इन्फेक्शन घर के दूसरे सदस्यों तक पहुंचने का डर रहता है।

जानिए एलर्जिक राइनाइटिस के मुख्य लक्षण

  • लगातार छींकें आना और नाक से पानी गिरना।
  • नाक, आंख और तालू में लगातार खुजली होना।
  • नाक बार-बार बंद होना और सिरदर्द बने रहना।

ये हैं मुख्य वजहें

मौसम में बदलाव, तापमान अचानक कम या ज्यादा होने, धूल-मिट्टी, नमी, फंगस, जानवरों के रेशे, किसी खास दवा या किसी खाद्य सामग्री से इस तरह की एलर्जी हो सकती है। एलर्जी करने वाले परागकणों के शरीर में चले जाने या त्वचा पर लगने से होने वाली शरीर स्वाभाविक रूप से प्रतिक्रिया देता है, जिससे इसे आसानी से पहचाना जा सकता है।

गंभीर समस्या नहीं है ये एलर्जी

यह एलर्जी होने पर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके कोई बहुत खतरनाक नतीजे नहीं होते हैं, लेकिन इनसे आपकी रोजमर्रा की काम की गति प्रभावित हो सकती है। इसके लक्षण नजर आने पर जल्द से जल्द इसे ठीक करने के लिए उपाय करें ताकि घर के दूसरे सदस्य इससे प्रभावित ना हों।

सर्दी-जुकाम से क्यों अलग है एलर्जी

एलर्जिक राइनाइटिस की समस्या एलर्जन की वजह से होती है जबकि सामान्य तौर पर होने वाला सर्दी-जुकाम वायरस या इन्फेक्शन के कारण होता है। एलर्जिक राइनाटिस में लगातर छींकें आती हैं, आंख और नाक में खुजली और नाक से पानी गिरने जैसे लक्षण नजर आते हैं, वहीं सर्दी-जुकाम में नाक से पानी गिरने और नाक बंद होने के अलावा बुखार आने की आशंका भी होती है।

festive season cleaning home allergy protect yourself expert tips inside

ये सावधानियां बरतें

  • धूल, धुंए से बचें और तापमान में अचानक में अचानक बदलाव से खुद को बचाएं। इसके लिए मुंह और नाक पर मास्क का इस्‍तेमाल करें।
  • बाल वाले जानवरों से दूर रखें क्योंकि इनसे इन्फेक्शन की आशंका हो सकती है।
  • घर में झाडू लगाने के साथ-साथ नियमित रूप से वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें ।
  • पर्दे, चादर, बेडशीट व कालीन में मॉइस्चर ना जमने दें, समय-समय पर इन्हें धूप में सुखाएं।

एक्सपर्ट की राय

डॉ पुलिन गुप्ता, प्रोफेसर मेडिसिन बताते हैं, 'आजकल पॉल्युशन बढ़ता जा रहा है, इसीलिए बॉडी ज्यादा सेंसिटिव हो गई है। इसकी वजह से खांसी होती है और नाक बहती है और अस्थमा वाले लक्षण दिखाई देते हैं। नाक बहने के दौरान शरीर से एलर्जी वाले तत्व बाहर हो जाते हैं। इसके लिए नाक पर मास्क लगाना जरूरी है। लेकिन साधारण मास्क लगाने से फायदा नहीं होगा क्योंकि ये एलर्जी करने वाले पार्टिकल्स को रोक नहीं पाते। इससे बचाव के लिए प्रदूषण से खुद को यथासंभव दूर रखें। अगर हार्ट या लंग की समस्या है तो सेफ रहने के लिए एयर प्यूरीफायर लगवाएं। एयर-प्यूरीफायर की कीमत ज्यादा होती है, लेकिन अगर आप इनका खर्च वहन कर सकती हैं तो जरूर लगाएं। साथ ही जिन घरों में प्रेगनेंट महिलाएं हैं, वहां भी प्यूरीफायर लगाए जाने चाहिए।

एक और तथ्य यह है कि आजकल वायरल इन्फेक्शन फैल रहा है। इसे देखते हुए स्वाइन फ्लू और निमोनिया की वैक्सीन लगवाएं। जिन्हें अस्थमा की समस्या ज्यादा है या जो ज्यादा संवेदनशील हैं, वे डॉक्टरी सलाह पर एंटी-एलर्जिक दवाएं जैसे कि सेट्रिजिन, क्लोरफेनिजामिन आदि ले सकते हैं। ध्यान दें कि डॉक्टरी सलाह के बगैर ये दवाएं कतई ना लें। अगर आपको सांस फूलने जैसी समस्या हो रही है तो भाप लेंऔर ज्यादा तकलीफ महसूस होने पर डॉक्टर को दिखाने में देरी ना करें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP