किचन घर का एक अहम् हिस्सा है। खासतौर से, महिलाओं के लिए तो घर के इस एरिया के काफी मायने हैं, क्योंकि उनका काफी वक्त किचन में बीतता है। इसलिए किचन की साफ-सफाई के साथ-साथ उसके डेकोर पर भी उतना ही ध्यान दिया जाना जरूरी है। हालांकि जब किचन को डेकोरेट करने की बात आती है तो महिलाओं को समझ ही नहीं आता कि वह इस एरिया को खूबसूरत कैसे बनाएं। आमतौर पर किचन डेकोर के दौरान छोटे-छोटे प्लांटृस लगाने का आईडिया आता है। यकीनन पौधे आपकी किचन को खूबसूरत बनाते हैं, लेकिन सिर्फ यही एक तरीका नहीं है, किचन को डिफरेंट लुक देने का।
अगर आप चाहें तो किचन की खिड़की में डिफरेंट पैटर्न के परदों को लगाकर अपनी किचन का पूरा लुक ही बदल सकती हैं। जी हां, परदों को आप अब तक लिविंग रूम (लिविंग रूम में इस तरह रखें काउच) या बेडरूम में लगाती आई होंगी, लेकिन इन्हें किचन में सजाना भी उतना ही अच्छा आईडिया है। हालांकि किचन में हैवी परदों का इस्तेमाल नहीं किया जाता। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको परदों के डिफरेंट पैटर्न के बारे में बता रहे हैं, जो किचन में बेहद खूबसूरत लगते हैं-
स्ट्राइप पैटर्न
किचन में अगर आप परदे लगा रही हैं तो ऐसे में आप स्ट्राइप पैटर्न को चुन सकती हैं। यह किचन की खिड़की में काफी अच्छा लगता है। अगर आप अपनी किचन को एक क्लासी लुक के साथ-साथ सटललुक भीदेना चाहती हैं तो यह स्ट्राइप पैटर्न आपकी किचन की खिड़की को खूबसूरत लुक देगा।
इसे जरूर पढ़ें-किचन में कुछ इस तरह डिस्पले करें वुडन बोर्ड, लगेगा बेहद खूबसूरत
फ्लोरल परदे
किचन में अगर परदों के पैटर्न की बात हो तो फ्लोरल पैटर्न कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता। यह फ्लोरल पैटर्न परदे आपकी किचन को एकदम रिफ्रेशिंग लुक देते हैं। साथ ही आपकी किचन को बेहद कलरफुल बनाते हैं। इसलिए समर्स से लेकर मानसून के मौसम में आप इन फ्लोरल पैटर्न परदों को अपनी किचन की खिड़की में जगह दे सकती हैं।
एब्स्ट्रैक्ट पैटर्न परदे
अगर आपकी मॉडर्न स्टाइलकिचनहै और आप उसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो ऐसे में एब्स्ट्रैक्ट पैटर्न स्टाइल परदे आपकी किचन के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे। इसमें भी आप अपनी किचन के कलर कॉम्बिनेशन व स्टाइल पर फोकस करते हुए डिफरेंट एब्स्ट्रैक्ट पैटर्न परदों का चयन कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-इस तरह सजाएं अपना लिविंग रूम, घर का माहौल हमेशा रहेगा पॉजिटिव
शीयर परदे
वैसे तो किचन में बेहद कलरफुल व डिफरेंट स्टाइल परदों का चयन कर सकती हैं। लेकिन अगर आप कम बजट में अपनी किचन को एक सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप एब्रायडिड शीयर परदों को चुन सकती हैं। यह दाम में भी काफी कम होते हैं और आपकी किचन के डेकोर को भी खूबसूरत बनाते हैं।
ज़िगज़ैक स्टाइल परदे
यह परदों का ऐसा स्टाइल है जो किचन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। ज़िगज़ैक स्टाइल परदों को आप अपनी मॉडर्न किचन को एक न्यू व कलरफुल लुक देने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। आमतौर पर पार्टी में भी इस तरह के स्टाइल को डेकोर का हिस्सा बनाया जाता है, तो ऐसे में आप अपनी किचन को इन ज़िगज़ैक स्टाइल परदों की मदद से एक पार्टी मूड में बदल सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों