हम सभी आपनेे किचन में कुकिंग स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर महिलाएं बेक्ड आइटम्स को पैन पर चिपकने से रोकने के लिए इस स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं। यह कुकिंग स्प्रे का एक बेहद ही कॉमन यूज है और आपने भी इसे इस तरह से कई बार इस्तेमाल किया होगा। लेकिन वास्तव में कुकिंग स्प्रे एक बेहद ही काम की चीज है और अगर आप चाहे तो इसे अपनी किचन और किचन से बाहर भी इसे कई बेहद अमेजिंग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।
हो सकता है कि आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करना चाहती हों, लेकिन आपको इसके बारे में पता ही ना हो। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम इस पेंट्री स्टेपल को घर के चारों ओर इस्तेमाल करने के कुछ आइडियाज आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-
प्लास्टिक फूड स्टोरेज कंटेनरों पर दाग लगने से बचाए
अगर आपकी किचन में प्लास्टिक फूड स्टोरेज कंटेनर हैं तो आपने इस समस्या को अक्सर झेला होगा। जब इस कंटेनर्स में खाना रखा जाता है तो अक्सर उसका दाग आपके कंटेनर पर आ जाता है। मसलन, टमाटर सॉस वाला कंटेनर आपको ऑरेंज नजर आएगा। इतना ही नहीं, इसे क्लीन करने पर भी दाग पूरी तरह से नहीं जाते हैं। लेकिन अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो कुकिंग स्प्रे हैक यूज करें। आप कंटेनर में फूड आइटम रखने से पहले, कंटेनर को कुकिंग स्प्रे के साथ अंदर कोट करें। यह भोजन और प्लास्टिक के बीच एक बैरियर के रूप में कार्य करता है और कंटेनर के ऊपर किसी भी तरह फूड्स के अजीब दागों को बनने से रोकता है।
पेंट और ग्रीस को करे रिमूव
अगर काम करते समय आपके हाथों पर पेंट और ग्रीस लग गया है तो ऐसे में आप बदबूदार सॉल्वैंट्स की जगह कुकिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। इसे आप इसे अपने हाथों पर लगाएं और अच्छी तरह रब करने के बाद रिंस करें। फिर से साबुन और पानी से धो लें। आपके हाथ एकदम साफ हो जाएंगे। आप चाहें तो पेंट या ग्रीस का काम करने से पहले भी एक बार कुकिंग स्प्रे यूज कर सकते हैं। इससे दाग आसानी से आपके हाथ पर नहीं लगेंगे और फिर आपको बाद में उन्हें क्लीन करने में मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-सिरके से ऐसे करेंगी सफाई तो चमक उठेगा आपका घर
ग्रेटिंग को बनाए आसान
अगर आप कद्दूकस को पनीर या चीज़ आदि को कद्दूकस करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो बाद में आपको ग्रेटर पर एक चिपचिपी गंदगी नजर आती है। लेकिन इससे बचने के लिए आप पहले अपने ग्रेटर को थोड़े से कुकिंग स्प्रे से स्प्रे करें। यह एक छोटा सा हैक ना केवल चीज़ को और अधिक आसानी से पीस देगा, बल्कि बाद में ग्रेटर को भी क्लीन करना बेहद आसान हो जाएगा।
बॉयलिंग में मददगार
आपने देखा होगा कि किचन में पास्ता व आलू आदि उबालते समय बर्तन से पानी उबलने के बाद नीचे गिर जाता है (उबालते समय बर्तन से गिर जाता है दूध तो ये टिप्स अपनाएं)। लेकिन इससे बचने के लिए आप पानी उबालने से पहले अपने बर्तन के अंदर खाना पकाने के स्प्रे की कोटिंग अवश्य करें। यह पानी को बबल्स करके बाहर आने से रोकेगा। अगर पॉट में पानी थोड़ा अधिक हो गया है, तो आप पानी की सतह पर भी थोड़ा और स्प्रे कर सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-कुकिंग के बाद किचन क्लीनिंग में नहीं होगी मेहनत बर्बाद, अगर अपनाएंगी यह टिप्स
कार के पहिए की करें सफाई
अमूमन कार के पहियों पर काले रंग की गंदगी जमा हो जाती है और उसे साफ करना बेहद मुश्किल होता है। दरअसल, यह ब्रेक डस्ट है, जो धीरे-धीरे कार के पहिए पर जमा होती है (गाड़ी की सफाई के हैक्स)। ऐसे में पहियों को साफ करने के लिए एल्बो ग्रीस की मदद ली जाती है। लेकिन आप उसके साथ-साथ उन्हें कुकिंग स्प्रे की हल्की कोटिंग भी दें। इससे ब्रेक डस्ट तुरंत साफ हो जाएगा और आपकी कार का पहिया चमकने लगेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों