कभी ना कभी अपने लुक को लेकर मधुबाला से हुई है इन एक्ट्रेसेस की तुलना

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रहीं मधुबाला की खूबसूरती के लोग आज भी कायल हैं। हालांकि ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी समय-समय पर तुलना मधुबाला की सुंदरता के साथ की जाती रही है।

madhubala main

बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस की बात हो और अदाकारा मधुबाला का नाम ना लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बेहद कम उम्र से ही सिनेमा में कदम रखने वाली मधुबाला फिल्म मुगल ए आजम को आज भी लोग उतने ही चाव से देखते हैं। इसके अलावा महल, अमर, मि. एंड मिस 55, बरसात की रात जैसी फिल्मों में भी मधुबाला ने एक दमदार भूमिका निभाई। वैसे अपनी बेहतरीन अदाकारी के अलावा मधुबाला बला की खूबसूरत थीं। उन्हें देखने वालों की निगाहें बस उन पर ही टिकी रह जाती थीं। उनकी खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शम्मी कपूर ने अपनी ऑटोबॉयोग्राफी शम्मी कपूर द गेम चेंजर में इसका जिक्र किया है। उन्होंने अपनी ऑटोबॉयोग्राफी में कहा है कि मैं उनसे पागलों की तरह प्यार करने लगा था। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता था, क्योंकि मैं ने उनसे ख़ूबसूरत औरत कभी नहीं देखी। इतना ही नहीं, उन्हें यह भी खुलासा किया कि वह अपनी डेब्यू फ़िल्म रेल का डब्बा फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मधुबाला को देखते ही अपने डॉयलाग भूल जाया करते थे। कहते हैं कि आजतक मधुबाला जैसी दूसरी खूबसूरत अदाकारा पैदा नहीं हुई। हालांकि कभी-कभी कुछ अदाकाराओं की तुलना उनके साथ की जाती रही है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं-

यास्मीन

madhubala inside

पाकिस्तानी अभिनेत्री यास्मीन वह पहली एक्ट्रेस थीं जिनकी मधुबाला के साथ तुलना की गई। एक्ट्रेस यास्मीन ने 1950 और 1960 के दशक के दौरान कई कमर्शियल सक्सेसफुल फिल्में दीं, जिसमें आदमी (1958) और बाघी (1956) शामिल थीं। हालांकि, एक एक्ट्रेस के रूप में वह कभी भी बहुत अधिक सक्सेफुल नहीं रहीं।

सोना

madhubala inside

70 के दशक से बी-ग्रेड की भारतीय अभिनेत्री, सोना की प्रसिद्धि का एकमात्र कारण था कि वह मधुबाला की तरह नजर आती थीं। वह मधुबाला के रूप में ही जानी जाती थीं। वह पूर्व-माफिया किंगपिन हाजी मस्तान की विधवा है।

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड की 90's थीम पार्टी, जाह्नवी बनीं श्रीदेवी तो श्वेता बच्चन, शाहरुख-गौरी, नेहा धूपिया का था ऐसा लुक

चंचल

madhubala inside

चंचल मधुबाला की बहन थीं जिन्होंने एम सादिक की फिल्म परदेस से 1950 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। हालाँकि वह मधुबाला से काफी मिलती जुलती थीं, लेकिन उन्हें ज्यादातर फिल्मों में सर्पोटिंग रोल्स में देखा गया। चंचल ने मधुबाला द्वारा निर्मित मधुबाला प्राइवेट लिमिटेड की तीन में से दो फिल्मों नाता (1955) और महलों के ख्वाब (1960) में भी अभिनय किया।

मधुर

madhubala inside

मधुबाला की सबसे छोटी बहन, मधुर भी कुछ हद तक मधुबाला से मिलती जुलती थी। मधुर को 1976 में विक्रम और कबीर बेदी के साथ फिल्म सांझी के साथ कास्ट किया गया था। हालांकि, यह फिल्म कभी रोशनी में नहीं आ सकी और यह उनके करियर की पहली और आखिरी फिल्म बन गई।

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड हिरोइन्स क्या खाती हैं कि बढ़ती उम्र नज़र ही नहीं आती

माधुरी दीक्षित

madhubala inside ()

1980 के दशक में जब माधुरी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाना शुरू किया तो अक्सर उनकी तुलना मधुबाला के साथ की गई। खासतौर से, माधुरी की मुस्कान में मधुबाला की झलक नजर आती है और इसलिए उनकी तुलना मधुबाला के साथ की जाती रही है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: amazonaw, indiatimes, newstrend, pinimg, hindustantimes

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP