Kiss Day Wishes & Quotes 2024: अपने पार्टनर को 'किस डे' पर भेजें ये खूबसूरत संदेश, जीवन में आएगी प्यार की बहार

Kiss Day Wishes in Hindi: वैलेंटाइन वीक में Kiss डे खुश ख़ास होता है। इस दिन को दो प्यार करने वालों के बीच प्रेम के बंधन को और मजबूत करने के तरीके के रूप में मनाया जाता है। 

kiss day  wishes whats app status

Kiss Day Quotes in Hindi: 'प्यार में जज्बात दिखाना भी जरूरी होता है...सामने वाले को प्यार का एहसास दिलाना भी जरूरी होता है...आप मानें या न मानें दिल से दिल से जोड़ने के लिए...आंखों का मिलना भी जरूरी होता है।

फरवरी के महीना आते ही प्यार अपने चरम पर होता है। यूं कहा जाए कि ये प्यार का महीना ही होता है। शायद इसलिए ही इस पूरे महीने में प्रेम से जुड़े कई दिन मनाये जाते हैं। इसी समय वैलेंटाइन डे मनाया जाता है और इसकी शुरुआत होती है रोज डे के साथ।

इस समय प्यार भरी हवाएं सबका मन मोह लेती हैं। वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी को किस डे की तरह मनाया जाता है। आज किस डे है और कल वैलेंटाइन डे के साथ इस वीक का समापन हो जाएगा। किस डे को लोग प्यार, दोस्ती और शादी हर एक रिश्ते में बड़ी ही खूबसूरती से मनाते हैं और एक-दूसरे को प्यार भरी झप्पी के साथ देते हैं प्यारी सी किस।

किसी भी कपल के लिए अपने पार्टनर के साथ खास वक्त बिताना बहुत जरूरी है, तभी तो लोग इस वैलेंटाइन वीक को तरह-तरह से मनाकर अपने पार्टनर को खास फील करवाते हैं। प्यार के इस मौसम में आज प्रेमी अपने प्रेमिका के साथ किस डे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

अगर इस बार आप किस डे को अपने खूबसूरत संदेशों से और ज्यादा हसीन बनाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे ही संदेश बता रहे हैं। इन मैसेज को न सिर्फ आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं बल्कि अपने जीवन में प्यार की भरमार कर सकते हैं।

किस डे विशेज इन हिंदी (Kiss Day Wishes in Hindi)

1- आज प्यार का अफसाना भी है,

इसमें प्यार का खजाना भी है,

इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,

और आज तो मांगने का बहाना भी है।

Happy Kiss Day 2024

kiss day wishes in hindi

2-मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,

एक नई शुरुआत का पैगाम हो,

मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,

जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।

Happy Kiss Day 2024

3-आपकी मोहब्बत में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे

इन फिजाओं में खुशबू बनकर बिखर जाएंगे

तुम मुझे भूलना चाहो तो अपनी सांसो को रोक लेना

सांस जो लोगे तो हम दिल में उतर जाएंगे।

Happy Kiss Day 2024

किस डे शायरी (Kiss Day Shayari)

kiss day shayari

1-काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं,

देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नजर आए,

हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,

होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।

इसे जरूर पढ़ें: Kiss Day 2024: आखिर क्यों मनाया जाता है किस डे? जानें इसके इतिहास और महत्व के बारे में

2-मेरे प्यार का अफसाना भी है,

इसमें प्यार का खजाना भी है,

इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss मांगना,

आज तो मांगने का बहाना भी है।

3- प्यार में जज्बात दिखाने का Kiss एक तरीका है

ये हुनर भी हमने आपसे ही सीखा है

जब भी परेशान हुई मैं जिंदगी में

आपने ही हाथ मेरा थामा है

ये Kiss डे तो प्यार जताने का सिर्फ एक बहाना है।

shayari for kiss day

4- मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,

जिंदगी एक नई शुरुआत का पैगाम हो,

मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,

जैसे क्षितिज में मिलन सुबह और शाम का हो।

Happy Kiss Day 2024

5- ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ,

खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे,

भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में,

फिर करेंगे एक प्यारी सी किस।

Happy Kiss Day...

किस डे कोट्स इन हिंदी (Kiss Day Quotes in Hindi)

1- जब भी आती है याद आपकी, आंखें बंद कर आपको मिस करते हैं

सामने न सही, ख्यालों में ही आपको Kiss करते हैं।

2- मेरे होंठों से अपने होंठों को कुछ इस तरह से छूने दो

शरीर से ही नहीं आत्मा से भी हमें एक होने दो।

kiss day quotes in hindi

3- ये Kiss डे तो बस एक बहाना है करीब आने का

हम आपको चाहते हैं इस कदर कि अब इरादा नहीं है दूर जाने का।

किस डे मैसेज इन हिंदी (Kiss Day Message in Hindi)

1 - हम आपको कुछ इस तरह चाहते हैं

हर पल आपके ही करीब आना चाहते हैं

आप मानें या न मानें इस सच को

Kiss day के दिन आपको अपना बनाना चाहते हैं।

Happy Kiss Day 2024

इसे जरूर पढ़ें:Valentine Week 2024 List: शुरू हो गया है प्यार का सप्ताह, जानें हग डे से लेकर किस डे तक की पूरी लिस्ट

2- हम आपको पूरे दिल से Kiss करना चाहते हैं

आपकी बाहों में छिपकर सोना चाहते हैं

आप आंखों की भाषा भले ही न समझें

आपके दिल की धड़कनों को महसूस करना चाहते हैं।

kiss day messages in hindi

3- आप जब भी मेरे करीब होते हैं

दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं

आपका वो माथे पर Kiss करना

मेरे हर गम को भुला देता है।

आपसे दूर होकर भी करीब लाती हूं खुद को

ये प्यार ही तो है कि सपनों में भी आपकी बाहों में ही पाती हूं खुद को।

आप भी इन खूबसूरत संदेशों से अपने पार्टनर को इम्प्रेस कर सकती हैं और प्यार के रिश्ते में चार-चांद लगा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़ में HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेजपर।

Images: Freepik.com, Pixabay.com, Unsplash.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP