गार्डन में गुलाब का पौधा रहेगा खिला-खिला, अगर इन बातों का रखेंगी ध्यान

अगर आप चाहती हैं कि आपके घर के गार्डन में लगा गुलाब का फूल हर समय खिला-खिला रहे तो आप इस आर्टिकल में बताए गई टिप्स को गुलाब की केयर करने के लिए फॉलो कर सकती हैं।
 rose plant

जिन भी लोगों को गार्डनिंग का शौक है वो लोग अपने गार्डन में गुलाब का पौधा जरुर उगाते हैं। गुलाब का फूल जहां खूबसूरत नजर आता है तो वहीं गुलाब आपकी गार्डन की खूबसुरती बढ़ाने का भी काम करता है। लेकिन, गुलाब के उगाने के शौकीन लोग अक्सर ये चाहते हैं कि उनके गार्डन में लगा गुलाब का फुल हर समय खिला-खिला रहे। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करने से गुलाब का पौधा हर समय खिला हुआ रहेगा ।

सही जगह पर रखें गुलाब का पौधा

rose plant

गुलाब का फूल खिला-खिला रहे इसके लिए जहां सही खाद और पानी दोनों की जरूरत है तो वहीं इसके लिए सही जगह का भी चुनाव करना चहिए। जहां पर अच्छी तरह से धुप आए। दरअसल, गुलाब का पौधे को 4 से 5 घंटे धूप की जरूरत होती है। इसलिए इस जगह पर रखें जहां पर अच्छी तरह से धूप आती हो। वहीं अगर मौसम का तापमान ज्यादा हिया तो इस पौधे को सिर्फ 2 घंटे ही धूप में रखें।

गुलाब के पौधे को इस तरह दें पानी

गुलाब का पौधा खिला रहे इसके लिए इससे सही तरह से पानी देना भी जरुरी है। गुलाब के पौधे को आप नियमित पानी दें और इस बात का खास ख्याल रखें कि ये पानी फूल के जड़ों में रुके। इसी के साथ फुल को पानी देने के दौरान ऊपर से बल्कि जड़ों में पानी डालें।

सूखी और खराब टहनियों की करें Pruning

rose plant (2)

गुलाब का फूल खिला रहे इसके लिए आप सही तरह से Pruning करना जरूरी है। Pruning करने के दौरान आप सूखी और खराब टहनियों को हटा दें, ऐसा करने से फूल की ग्रोथ अच्छी होती है। साथ ही, फूल हमेशा खिला-खिला रहेगा।

नोट-गुलाब के पौधे तैयार करने के लिए मानसून और वसंत ऋतु सबसे सही समय है। वहीं गुलाब का पौधा आप कलम (Cutting) या ग्राफ्टिंग विधि से लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-अप्रैल शुरू होने से पहले गुलाब के पौधे में डाल दें यह होममेड लिक्विड खाद, तपती गर्मी में भी लाल-गुलाबी और बड़े-बड़े खिलेंगे फूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik/her zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP