गुलाब के पौधों को गर्मी के मौसम में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि इस दौरान, तेज धूप और सूखी मिट्टी के कारण फूल कम खिलते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके गुलाब के पौधे में अप्रैल के बाद बड़े-बड़े, लाल-गुलाबी और खूबसूरत फूल खिलें, तो उन्हें सही पोषण देना जरूरी है। पौधों को सही पोषण न मिलने, तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण गुलाब का पौधा मुरझा जाता है। इसके बाद, लोगों को यह ख्याल आता है कि अब गुलाब में अब फर्टिलाइजर देने की जरूरत है। इस चक्कर में कई लोग महंगे और केमिकल युक्त फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते है, जो कि उतना कारगर नहीं होता है। आप चाहें तो घर पर ही एक असरदार होममेड लिक्विड खाद बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आपको गुलाब के पौधे में अप्रैल शुरू होने से पहले कौन से खाद डालने चाहिए..
अप्रैल से पहले गुलाब के पौधे में डालें यह होममेड खाद
आवश्यक सामग्री
- दही – 2 चम्मच
- हल्दी – 1 चम्मच
- गुड़ – 1 चम्मच
- गाय का गोबर (यदि उपलब्ध हो) – 2 चम्मच
- पानी – 2 लीटर
गुलाब के लिए होममेड खाद बनाने का तरीका
- स्टेप 1- 2 लीटर पानी में दही, हल्दी और गुड़ को अच्छी तरह मिला लें।
- स्टेप 2- अगर आपके पास गाय का गोबर है, तो उसे भी इस मिश्रण में डालें।
- स्टेप 3- इस मिश्रण को 12 घंटे के लिए छोड़ दें, ताकि यह अच्छी तरह से तैयार हो जाए।
- स्टेप 4- अब इस खाद को सप्ताह में एक बार गुलाब के पौधों की जड़ों में डालें।
गुलाब के पौधे में होममेड लिक्विड खाद डालने का तरीका
- सबसे पहले पौधे की जड़ों के पास की मिट्टी को खुरेंच दें।
- इसके बाद, आप घर पर तैयार इस लिक्विड खाद को मिट्टी में डालें।
- ध्यान रहे कि आपको बहुत ज्याता लिक्विड पौधे में नहीं डालना है।
दही और हल्दी से बनी खाद के फायदे
दही – गुलाब के पौधों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक खाद है। इसमें मौजूद कैल्शियम और गुड बैक्टीरिया मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते हैं और पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं।
हल्दी – इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मिट्टी में मौजूद हानिकारक कीड़ों और फंगल इंफेक्शन से पौधे की रक्षा करते हैं।
यह जैविक खाद मिट्टी को उपजाऊ बनाती है और गुलाब के फूलों को बड़ा और चमकदार बनाती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों