herzindagi
image

अप्रैल शुरू होने से पहले गुलाब के पौधे में डाल दें यह होममेड लिक्विड खाद, तपती गर्मी में भी लाल-गुलाबी और बड़े-बड़े खिलेंगे फूल

अगर आप चाहते हैं कि आपका गुलाब का पौधा गर्मियों में भी स्वस्थ रहें और बड़े-बड़े खूबसूरत फूल खिलें, तो अप्रैल शुरू होने से पहले ही आपको पौधे में घर की बनी लिक्विड खाद का इस्तेमाल करना जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2025-03-23, 10:00 IST

गुलाब के पौधों को गर्मी के मौसम में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि इस दौरान, तेज धूप और सूखी मिट्टी के कारण फूल कम खिलते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके गुलाब के पौधे में अप्रैल के बाद बड़े-बड़े, लाल-गुलाबी और खूबसूरत फूल खिलें, तो उन्हें सही पोषण देना जरूरी है। पौधों को सही पोषण न मिलने, तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण गुलाब का पौधा मुरझा जाता है। इसके बाद, लोगों को यह ख्याल आता है कि अब गुलाब में अब फर्टिलाइजर देने की जरूरत है। इस चक्कर में कई लोग महंगे और केमिकल युक्त फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते है, जो कि उतना कारगर नहीं होता है। आप चाहें तो घर पर ही एक असरदार होममेड लिक्विड खाद बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आपको गुलाब के पौधे में अप्रैल शुरू होने से पहले कौन से खाद डालने चाहिए..

अप्रैल से पहले गुलाब के पौधे में डालें यह होममेड खाद

Homemade fertilizer for rose plants

आवश्यक सामग्री

  • दही – 2 चम्मच
  • हल्दी – 1 चम्मच
  • गुड़ – 1 चम्मच 
  • गाय का गोबर (यदि उपलब्ध हो) – 2 चम्मच
  • पानी – 2 लीटर

गुलाब के लिए होममेड खाद बनाने का तरीका

  • स्टेप 1- 2 लीटर पानी में दही, हल्दी और गुड़ को अच्छी तरह मिला लें।
  • स्टेप 2- अगर आपके पास गाय का गोबर है, तो उसे भी इस मिश्रण में डालें।
  • स्टेप 3- इस मिश्रण को 12 घंटे के लिए छोड़ दें, ताकि यह अच्छी तरह से तैयार हो जाए।
  • स्टेप 4- अब इस खाद को सप्ताह में एक बार गुलाब के पौधों की जड़ों में डालें।

इसे भी पढ़ें- गुलाब के मुरझाए हुए पौधे में भी जान फूंक सकती है घंटे भर पानी में भिगोई ये चीज

गुलाब के पौधे में होममेड लिक्विड खाद डालने का तरीका

Organic fertilizer for rose plants

  • सबसे पहले पौधे की जड़ों के पास की मिट्टी को खुरेंच दें।
  • इसके बाद, आप घर पर तैयार इस लिक्विड खाद को मिट्टी में डालें। 
  • ध्यान रहे कि आपको बहुत ज्याता लिक्विड पौधे में नहीं डालना है। 

इसे भी पढ़ें- गुलाब के पौधे में डालें किचन में रखी ये दो चीजें, गुच्छे भर खिलेंगे फूल

दही और हल्दी से बनी खाद के फायदे

दही – गुलाब के पौधों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक खाद है। इसमें मौजूद कैल्शियम और गुड बैक्टीरिया मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते हैं और पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं।

हल्दी – इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मिट्टी में मौजूद हानिकारक कीड़ों और फंगल इंफेक्शन से पौधे की रक्षा करते हैं।

यह जैविक खाद मिट्टी को उपजाऊ बनाती है और गुलाब के फूलों को बड़ा और चमकदार बनाती है।

इसे भी पढ़ें- Rose Plant Chemical Free Fertilizer: फरवरी के पहले सप्ताह में पौधे में डालें मात्र 1 खाद, 60 दिनों तक ताबड़तोड़ खिलेंगे गुलाब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।