ऑनलाइन डेटिंग की तरह ही मैट्रिमोनियल साइट्स पर लोग अरेंज मैरिज के लिए पार्टनर की तलाश करते हैं। यह कोई नया या अनोखा ट्रेंड नहीं है, लेकिन इन दिनों यंग जनरेशन के बीच खूब छाया हुआ है। आजकल लड़के-लड़कियां जान-पहचान या रिश्तेदारी में नहीं बल्कि, मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपने सोलमेट की तलाश करते हैं। यह सुविधाजनक होने के साथ-साथ कई बार फायदेमंद भी साबित होता है। लेकिन, कई बार मैट्रिमोनियल साइट्स की वजह से लोग आर्थिक और भावनात्मक ठगी का भी शिकार हो जाते हैं।
मैट्रिमोनियल साइट्स पर केवल धोखाधड़ी होती है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन, दिक्कत वहां आती है जब लोग साइट या ऑनलाइन मौजूद जानकारी को सच मान लेते हैं और भरोसा कर बैठते हैं। ऐसे में किसी भी तरह का कदम उठाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रख लेना चाहिए। अगर आप भी मैट्रिमोनियल साइट पर पार्टनर की तलाश कर रही हैं, तो यहां हम ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जो आपकी मदद कर सकती हैं।
आज की जनरेशन अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेना पसंद करती है। ऐसे में मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपना प्रोफाइल भी खुद बनाती और हैंडल करती है। लेकिन, अपने फैसलों में परिवार को शामिल करना आपके लिए ही फायदेमंद हो सकता है। इसलिए जब भी मैट्रिमोनियल साइट पर मिले शख्स से रिश्ता जोड़ते समय परिवार को जरूर शामिल करें और उनसे हर मुद्दे पर खुलकर बात करें।
इसे भी पढ़ें: सिचुएशनशिप के बाद आया 'नैनोशिप', जानें क्या होता है इसका मतलब?
मैट्रिमोनियल साइट पर लिखी हर बात का विश्वास करना गलत हो सकता है। ऐसे में जब भी मैट्रिमोनियल साइट पर किसी शख्स का प्रोफाइल सामने आता है, तो उस पर आंख बंद करके भरोसा कर लेना सबसे बड़ी गलती हो सकता है। इसलिए, जब भी कोई प्रोफाइल सामने आता है, तो उसे क्रॉस चेक जरूर करें। इसमें देखें कि प्रोफाइल कितना पुराना है, कितनी तस्वीरें हैं। तस्वीरों को ध्यान से देखें और उसमें मौजूद जानकारी पर सर्च करें और तब ही कनेक्ट करें।
कई बार लोग एक-दो मुलाकात के बाद बातों ही बातों में पर्सनल तस्वीरें शेयर करने लगते हैं। लेकिन, यह एक बड़ी गलती साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि आजकल तस्वीरें एडिट हो जाती हैं, जिसका सामने वाला शख्स गलत या ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है। अगर आप ऑनलाइन किसी भी प्लेटफॉर्म किसी से मिलती या बात करती हैं, तो अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करने से बचें।
ज्यादातर धोखाधड़ी और स्कैम के मामले पैसे से जुड़े होते हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि अगर आप मैट्रिमोनियल साइट से मिले किसी शख्स या व्यक्ति से बात कर रही हैं, तो किसी भी हाल में रिश्ता जोड़ने से पहले पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी जरूर बरतें। अमाउंट कम या ज्यादा से फर्क नहीं पड़ता है, ऐसे में साफ तौर पर मना करना ही आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता हैं डेटिंग से जुड़े इन 10 शब्दों के असली मतलब?
कभी-कभी हम दो-चार बातों में ही किसी पर भरोसा कर लेते हैं और गलती कर बैठते हैं। ऐसे में जब भी मैट्रिमोनियल साइट पर किसी शख्स से मिलें या बात करें तो उन्हें अपने फाइनेंस, एटीएम, नेट बैंकिंग या बैंकिंग की अन्य डिटेल्स भूलकर भी न दें। ऐसा इसलिए, क्योंकि आजकल एक क्लिक पर लाखों-करोड़ों का नुकसान हो सकता है।
ऐसे तो रिश्तेदारी में भी शादी तय करते समय वेरिफिकेशन कराना फायदेमंद ही रहता है। लेकिन, यह मैट्रिमोनियल से मिले रिश्तों में ज्यादा जरूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे आप बाद में पछताने से जरूर बच सकते हैं। वेरिफिकेशन के लिए आप किसी एजेंसी को भी हायर कर सकते हैं, क्योंकि यह पर्सनल लेवल पर जाकर चीजों की पड़ताल करते हैं। ऐसे में किसी भी तरह का यह संकोच न रखें कि सामने वाले को कैसा लगेगा। वहीं, अगर आपको मामला गड़बड़ नजर आता है, तो उसकी शिकायत करने में भी बिल्कुल नहीं हिचकिचाना चाहिए।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।