बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने घर के आधे से ज्यादा हिस्से में फूल के पौधे लगाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वर्तमान में तो प्लांट का खास शौक न पालने वाले भी बालकनी या छत पर सीजनल फ्लावर प्लांट लगाते हैं ताकि उनका घर और सुंदर लगे। अब ऐसे में मोगरा एक ऐसा प्लांट है, जो अधिकतर घरों में लगा हुआ दिख जाता है। इसमें खिलने वाले फूलों की सुगंध पूरे घर को महका देती है। सफेद रंग के इस फूल के पौधे को उसकी कटिंग केद् जरिए पूरी झाड़ी में बदल सकते हैं। अगर आपने अपने घर में इसका पौधा लगा रखा है। लेकिन लाख कोशिशों या देखभाल के बाद भी इसमें फूल नहीं खिल रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको दो ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे गर्मी में गांठ बांध लेने पौधे पर टिमटिमाते तारों की तरह फूल पा सकती हैं।
मोगरे के पौधे पर फूल लाने के लिए क्या करें?
घर में लगे पेड़-पौधों की ग्रोथ के लिए उन्हें सही स्थान पर रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में मोगरे प्लांट में फूल पाने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि उसे 7-8 घंटे की बराबर धूप मिलें। अगर इससे कम धूप मिलती है, तो फूल कम खिलते हैं।
पौधा लगाने के बाद लोग गमले में मिट्टी और खाद समय-समय पर डालते हैं। लेकिन मिट्टी की गुड़ाई करना भूल जाते हैं। इससे पौधों की ग्रोथ पर फर्क पड़ता है। मोगरे के पौधे में फूल पाने का दूसरा तरीका, जिसे ध्यान देने की जरूरत है, कि करीब 20 दिन के अंतराल में पौधे के आस-पास की मिट्टी की गुड़ाई जरूर कर खरपतवार निकालें।
इसे भी पढ़ें-मोगरे में आएंगे बार-बार फूल और खुशबू से भर जाएगा घर, बस जड़ के पास डालें माली का बताया ये सीक्रेट इंग्रीडिएंट
एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल
मोगरे की गुड़ाई करने के बाद मिट्टी में वर्मीकंपोस्ट मिलाएं, इससे पौधे को आवश्यक पोषण मिलेगा। पौधों को पानी देते समय उसमें एप्सम सॉल्ट मिलाकर स्प्रे करें। बता दें कि एप्सम सॉल्ट में मौजूद मैग्नीशियम और सल्फर इस पानी का इस्तेमाल करने से मोगरे में अधिक फूल खिलते हैं। साथ ही प्लांट की ग्रोथ भी तेज होती है।
अंडे के छिलके का करें इस्तेमाल
मोगरे के पौधे पर फूल पाने के लिए कैल्शियम की खास जरूरत होती है। इसके लिए आप 10-12 अंडे के छिलके को धोकर उन्हें पीस लें। अब इसे मिट्टी में डालकर मिक्स करें ऊपर से हल्दी पाउडर डालें। इसके बाद वापस गोबर की खाद डालकर पानी का छिड़काव करें।
इसे भी पढ़ें-मोगरे में बस 20 दिन के अंतर पर डालें 5 रुपये में तैयार ये जादुई खाद, सीजन आते-आते बेशुमार फूलों से लद जाएगा पौधा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों