मोगरे के पौधे में टिमटिमाते तारों की तरह नजर आएंगे ढेरों फूल, बस पूरी गर्मी गांठ बांध लें ये 2 बातें

अगर आपकी बगिया में लगे मोगरे के पौधे में एक-दो फूल नजर आ रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको दो ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका ध्यान रख आप पौधे पर ज्यादा फूल पा सकती हैं।
keep these things in mind to care mogra plant in summer


बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने घर के आधे से ज्यादा हिस्से में फूल के पौधे लगाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वर्तमान में तो प्लांट का खास शौक न पालने वाले भी बालकनी या छत पर सीजनल फ्लावर प्लांट लगाते हैं ताकि उनका घर और सुंदर लगे। अब ऐसे में मोगरा एक ऐसा प्लांट है, जो अधिकतर घरों में लगा हुआ दिख जाता है। इसमें खिलने वाले फूलों की सुगंध पूरे घर को महका देती है। सफेद रंग के इस फूल के पौधे को उसकी कटिंग केद् जरिए पूरी झाड़ी में बदल सकते हैं। अगर आपने अपने घर में इसका पौधा लगा रखा है। लेकिन लाख कोशिशों या देखभाल के बाद भी इसमें फूल नहीं खिल रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको दो ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे गर्मी में गांठ बांध लेने पौधे पर टिमटिमाते तारों की तरह फूल पा सकती हैं।

मोगरे के पौधे पर फूल लाने के लिए क्या करें?

Mogra plant care tips

घर में लगे पेड़-पौधों की ग्रोथ के लिए उन्हें सही स्थान पर रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में मोगरे प्लांट में फूल पाने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि उसे 7-8 घंटे की बराबर धूप मिलें। अगर इससे कम धूप मिलती है, तो फूल कम खिलते हैं।
पौधा लगाने के बाद लोग गमले में मिट्टी और खाद समय-समय पर डालते हैं। लेकिन मिट्टी की गुड़ाई करना भूल जाते हैं। इससे पौधों की ग्रोथ पर फर्क पड़ता है। मोगरे के पौधे में फूल पाने का दूसरा तरीका, जिसे ध्यान देने की जरूरत है, कि करीब 20 दिन के अंतराल में पौधे के आस-पास की मिट्टी की गुड़ाई जरूर कर खरपतवार निकालें।

एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल

Mogra plant care

मोगरे की गुड़ाई करने के बाद मिट्टी में वर्मीकंपोस्ट मिलाएं, इससे पौधे को आवश्यक पोषण मिलेगा। पौधों को पानी देते समय उसमें एप्सम सॉल्ट मिलाकर स्प्रे करें। बता दें कि एप्सम सॉल्ट में मौजूद मैग्नीशियम और सल्फर इस पानी का इस्तेमाल करने से मोगरे में अधिक फूल खिलते हैं। साथ ही प्लांट की ग्रोथ भी तेज होती है।

अंडे के छिलके का करें इस्तेमाल

egg peel use mogra plants

मोगरे के पौधे पर फूल पाने के लिए कैल्शियम की खास जरूरत होती है। इसके लिए आप 10-12 अंडे के छिलके को धोकर उन्हें पीस लें। अब इसे मिट्टी में डालकर मिक्स करें ऊपर से हल्दी पाउडर डालें। इसके बाद वापस गोबर की खाद डालकर पानी का छिड़काव करें।

इसे भी पढ़ें-मोगरे में बस 20 दिन के अंतर पर डालें 5 रुपये में तैयार ये जादुई खाद, सीजन आते-आते बेशुमार फूलों से लद जाएगा पौधा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP