मोगरे में बस 20 दिन के अंतर पर डालें 5 रुपये में तैयार ये जादुई खाद, सीजन आते-आते बेशुमार फूलों से लद जाएगा पौधा

Best Fertilizer For Mogra Plant: मोगरा एक ऐसा पौधा है, जिसके फूल की महक और सुंदरता घर-आंगन को महक से भर देती है। अगर आप मोगरे के पौधे पर बेशुमार सुंदर फूल पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए कारगर साबित हो सकता है।
image

Homemade Fertilizer For Mogra Plant: मोगरा के पौधे पर खिलने वाले फूलों की सुगंध से पूरा घर महक जाता है। लेकिन अगर सही देखभाल न की जाए, तो अच्छा खासा हरा-भरा पौधा भी सूख जाता है। ऐसे में इसकी कटिंग से लेकर मिट्टी की गुड़ाई और पानी का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। लेकिन इसके बाद भी अक्सर लोगों की शिकायत रहती हैं, तो उनके पौधे पर ज्यादा फूल नहीं खिल रहे हैं।

अगर आप मोगरे के पौधे से भरपूर और सुंदर फूलों की उम्मीद करते हैं। लेकिन सारे उपाय बेकार साबित हो रहे हैं, तो आपको कुछ खास देखभाल और पोषण की आवश्यकता हो सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे की नहीं बल्कि आप मात्र 5 रुपये की जरूरत पड़ेगी। इस लेख में आज हम आपको 5 रुपये में तैयार होने वाली जादुई खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके मोगरे के पौधे पर बेशुमार फूल आ सकते हैं।

मोगरे के पौधे पर फूल पाने के लिए कौन सी खाद का करें इस्तेमाल?

Epsom salt fertilizer for mogra plant

  • मोगरे के पौधे पर ज्यादा फूल पाने के लिए उसमें 15-20 दिन के अंतराल पर खाद दे सकते हैं।
  • पौधे के इस जादुई खाद को बनाने के लिए आपको चार चीजों की जरूरत पड़ेगी।
  • इसके लिए सबसे पहले एक चम्मटम एप्सम सॉल्ट लें। यह आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा।
  • इसके बाद दो मुठ्ठी वर्मी कंपोस्ट और केले के दो छिलके लें। इसके बाद केले के छिलके को छोटे-छोटे टुकड़े में काट लें।इसके बाद इन चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
  • अब मिट्टी की गुड़ाई करके इन चीजों को डालकर ऊपर से मिट्टी रखकर पानी का छिड़काव करें। बता दें कि खाद के तने से थोड़ा दूर रखें।
  • अगर पौधे में कैल्शियम की कमी न हो इसके लिए बीच-बीच में चूने का छिड़काव करें।

इसे भी पढ़ें-Jasmine Plant Care: मोगरे के फूलों से लद सकता है पौधा, बस जड़ में डालें केले के छिलके के साथ इस चीज का घोल

पौधा लगाते समय ध्यान रखें ये कुछ बातें

How to use Epsom salt for flowering plants

  • पौधे की देखभाल से ज्यादा जरूरी बात यह है कि हम प्लांट को किस तरीके से लगा रहे हैं। नीचे पढ़िए कि मोगरा पौधे को अगर घर में लगा रहे हैं, तो किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।
  • सबसे पहले मोगरे के प्लांट को जमीन के बजाय गमले में लगा रहे हैं, तो उसे उस स्थान पर रखें जहां 5-6 घंटे बराबर धूप आती है।
  • मिट्टी की नमी खत्म होने पर पौधे में पानी डालें।
  • मार्च के पहले हफ्ते में अच्छे प्रूनिंग करें। बता दें कि कटिंग तब करें जब पौधे के सारे फूल झड़ गए हों, यह बेहतर समय होता है।
  • मोगरे के पौधे की मिट्टी में थोड़ी अम्लीय होनी चाहिए। इसके साथ ही मिट्टी जल निकासी वाली होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-मोगरे के पौधे के लिए संजीवनी है ये होममेड खाद, हफ्ते भर में दिखेगा असर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP