क्या होती है डोली यात्रा? जिसके बिना नहीं खुलते हैं केदारनाथ धाम के कपाट, जानिए इसका धार्मिक महत्व

2 मई से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं और इससे पहले डोली यात्रा की परंपरा है। डोली यात्रा की शुरुआत ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से होती है और आखिरी पड़ाव केदारनाथ धाम होता है। 
kedarnath dham pilgrimage begins with the doli yatra know its significance

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड के बर्फ से ढके हिमालय की गोदी में बसा है, जिसका नाम केदारनाथ धाम है। हर किसी का सपना होता है कि जिंदगी में एक बार केदारनाथ धाम के दर्शन जरूर करने जाए। ऐसा माना जाता है कि केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन करने से ही सारे कष्ट और चिंताएं दूर हो जाती हैं और भगवान शिव की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है।

हर साल की तरह इस साल भी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2025 में केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई को खुलने जा रहे हैं। वहीं, मंदिर के कपाट खुलने से पहले एक खास धार्मिक परंपरा निभाई जाती हैं, जिसे डोली यात्रा कहते हैं। इस यात्रा में भगवान केदार की पंचमुखी मूर्ति को ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना किया जाता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि डोली यात्रा क्या है और इसका धार्मिक महत्व क्या है और यह केदारनाथ यात्रा में इतनी खास क्यों मानी जाती है।

डोली यात्रा क्या है?

Kedarnath doli yatra 2025

डोली एक पालकी होती है, जिसमें भगवान शिव की मूर्ति को ऊखीमठ से केदारनाथ धाम लाया जाता है। यह परंपरा हर साल 2 बार निभाई जाती है, जब केदारनाथ धाम के पट खोले जाते हैं और दूसरी बार जब सर्दियों में पट बंद किए जाते हैं। डोली यात्रा में भगवान शिव की पंचमुखी मूर्ति को चांदी की डोली में बिठाकर भक्तों और पुजारियों द्वारा पैदाल ले जाया जाता है। पूरी यात्रा के दौरान, भक्त भजन-कीर्तन करते हुए और भगवान का नाम जपते हुए निकलते हैं। इस यात्रा के दौरान, शंखनाद, ढोल-नगाड़े बजाए जाते हैं, जो इसे और भी खास बना देता है।

डोली यात्रा का धार्मिक महत्व

हर साल करीब 6 महीने के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाते हैं और करोड़ों की संख्या में भक्त बाबा केदार के दर्शन करने आते हैं। वहीं, दीवाली की भाई दूज के दिन केदारनाथ धाम के कपाट सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं, जिसके बाद बाबा केदार की मूर्ति को डोली में बैठाकर ऊखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर में स्थापित कर दिया जाता है। इसे केदारनाथ की शीतकालीन गद्दी कहा जाता है। वहीं, जब केदारनाथ धाम के पट खुलने वाले होते हैं, तो डोली यात्रा के जरिए बाबा केदार की मूर्ति को धाम लेकर जाया जाता है।

डोली यात्रा कहां से शुरू होती है और कैसे पूरी होती है?

डोली यात्रा की शुरुआत आमतौर पर ऊखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर से होती है, जो केदारनाथ धाम से करीबन 30 किलोमीटर दूर है। ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार सर्दियों में निवास करते हैं और जब गर्मियां आ जाती हैं, तो केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले होते हैं, तब भगवान शिव की पंचमुखी मूर्ति को ऊखीमठ से डोली यात्रा के जरिए लाकर धाम में स्थापित किया जाता है।

इसे भी पढ़ें- Kedarnath Dham Opening Date 2025: कब खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट? जानें साल में कितनी बार होते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन

ऊखीमठ से गुप्तकाशी

डोली यात्रा की शुरुआत ऊखीमठ से होती हैं और यहां बाबा केदार की विशेष पूजा के बाद उन्हें पालकी में बैठाया जाता है और भक्तों-पुजारियों का समूह इसे लेकर आगे बढ़ता है।

गुप्तकाशी से फाटा

दूसरे दिन डोली यात्रा फाटा की तरह बढ़ती है और रास्ते में भक्त भजन-कीर्तन करते हुए आगे बढ़ते हैं।

फाटा से गौरीकुंड

तीसरे दिन डोली यात्रा गौरीकुंड पहुंचती है और इसके बाद से यहां से पैदल चढ़ाई शुरू हो जाती है।

गौरीकुंड से केदारनाथ

baba kedar Panchmukhi Doli

यात्रा का आखिरी पड़ाव केदारनाथ धाम होता है। डोली को भक्त पैदल लेकर मंदिर तक जाते हैं और वहां पर भगवान शिव की मूर्ति की विधिवत पूजा के बाद उसे स्थापित किया जाता है। इसके बाद मंदिर का कपाट खोल दिए जाते हैं।

साल 2025 में डोली यात्रा कब और कहां से गुजरेगी?

  • 28 अप्रैल 2025 को ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से डोली यात्रा गुप्तकाशी के लिए रवाना होगी।
  • 29 अप्रैल को गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर से फाटा को रवाना होगी।
  • 30 अप्रैल को फाटा से गौरीकुंड पहुंचेगी।
  • 1 मई को गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए जाएगी।
  • 2 मई को सुबह 7 बजे वृष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट खोल जाएंगे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- freepik, jagran

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP