‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका को-स्टार्स के साथ कर रही हैं फन, जल्द होने वाली है शादी

टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका की जल्द होने वाली है शादी, सेट की कुछ तस्वीरें हो रही हैं वायरल। 

komolika latest pictures insta

ए‍कता कपूर का फेमस टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ इस वक्‍त सबसे ज्‍यादा टीआरपी लाने वाला शो है। इस सीरियल के टॉप 10 में होने की वजह इसकी स्‍टार कास्‍ट भी है। शो में जहां एक तरफ प्रेरणा की सोवरनेस लोगों को पसंद आ रही हैं वहीं दूसरती तरफ कोमोलिका के लटके झटके भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कोमोलिका हिना खान भी इस शो के सेट से अक्‍सर तस्‍वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हालही में उन्‍होंने कुछ तस्‍वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

kasautii zindagii kay  komolika wedding

‘कसौटी जिंदगी की 2’ सेट की तस्‍वीरें

‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका की भूमिका निभा रही हिना खान कई बार सेट पर ही अपने को-स्‍टार्स के साथ मस्‍ती करने लगती हैं। इन मस्‍ती भरे पलों को वह कैमरे में कैद कर लेती हैं और अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पोस्‍ट करती रहती हैं। हिना ने एक बार फिर ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के सेट से कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों वह अपनी गर्ल गैंग के साथ नजर आ रही हैं।

इस गैंग में वह खुद भी शामिल हैं और साथ ही सीरियल में उनकी ननंद और सास बनी को-एक्‍ट्रेसेस भी हैं। हिना अपनी गर्ल गैंग के साथ कभी पाउट बनाती हुई तो कभी बूमरैंक बनाती नजर आ रही हैं। यह सब कुछ हिना सेट में मिले फुर्सत के पलों के दौरान बना रही हैं। वैसे हिना ऐसा पहले भी कई बार कर चुकी हैं। कभी स्क्रिप्‍ट पढ़ते हुए तो कभी फोटोशूट के दौरान वह अपने को-स्‍टार्स के साथ मस्‍ती करती रहती हैं।

komolika hina khan girl gang

100 एपिसोड हो गए पूरे

‘कसौटी जिंदगी की 2’ के 100 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। यह सीरियल वर्ष 2001 में आए सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ की तर्ज पर ही बनाया गया है। नए ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में स्‍टोरी लाइन वही है मगर इसमें काफी ट्वि‍स्‍ट और टर्न्स हैं। पहले वाले कसौटी से नया वाला कसौटी कई मामलों में अपडेटेड है। इस शो में जहां हिना खान कोमोलिका बनी हैं वहीं प्रेरणा शर्मा का किरदार एक्‍ट्रेस एरिका फर्नांडिज और अनुराग का किरदार एक्‍टर पार्थ संथन निभा रहे हैं। ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में हालही में 100वां एपिसोड दिखाया गया। इस शो के साथ ही प्रेरणा और अनुराग की लव स्‍टोरी भी शुरू हो गई है और सीरियल में काफी रोमांच भी आ गया है।

कोमोलिका की शादी

टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में जल्‍द ही एक बड़ा ट्विस्‍ट आने वाला है। अनुराग बासु और कोमोलिका की शादी देख आप सभी चकित रह जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ प्रेरणा को प्रेगनेंट दिखाया जाएगा। यह एपिसोड जल्‍द ही आने वाला है। गौरतलब है कि पुराने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में भी ऐसा ही हुआ था। सुनने में आ रहा है कि कोमोलिका की शादी को काफी ग्रैंड लेवल पर शूट किया जाएगा और इसके लिए काफी सुंदर सेट सजाया जाएगा।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP