एकता कपूर के सबसे ज्याद टीआरपी लाने वाले टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे तो इस सीरियल की कहानी पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ की तरह ही हैं। मगर, एकता कपूर ने इस बार के कसौटी में काफी बदलाव भी किए है। सीरियल में कोई भी एक्टर पुराने वाले ‘कसौटी जिंदगी की’ का नहीं है। सभी एक्टर-एक्ट्रेस नए हैं। सिरियल में सभी कैरेक्टर्स की अपनी विशेषता है।
प्रेरणा, अनुराग और कोमोलिका इस सीरियल में मुख्या किरदार हैं मगर, अनुराग की मां मोहिनी बासू, अनुराग की बहन निवेदिता बासू का रोल भी सीरियल में काफी महत्वपूर्ण है। टीवी सीरियल ‘कसौटीजिंदगी की 2’ में अनुराग की बहन निवेदिता बासू का रोल पूजा बैनर्जी निभा रही हैं और अनुराग का रोल पार्थ समथान। दोनों ही इस सीरियल में भाई बहन हैं। मगर, एकता कपूर की वेब सिरीज ‘केहने को तो हमसफर हैं’ में दोनों ही लवर्स हैं। इस शो के एक सीन में दोनों का किस दिखाया जाता है। इस सीन को देख कर ‘कसौटी लवर्स’ काफी अपसेट हैं। लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
लोग क्या दे रहे हैं रिएक्शन
एकता कपूर के वेब शो ‘कहने को तो हमसफर हैं’ काफी पॉपुलर है। इस शो में पूजा बैनर्जी और पार्थ समथान को लवर्स के तौर पर दिखाया गया है, वहीं एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में दोनों रियल भाई बहन हैं। ऐसे में हालही में दोनों का वेब शो 'कहने को हमसफर हैं 2' में लिप लॉक दिखाया गया। यह बात कसौटी लवर्स को हजम नहीं हो रही है कि एक शो में दोनों भाई-बहन बने हैं और दूसरे में वह एक दूसरे को किस कर रहे हैं। इस बात को लेकर पार्थ और पूजा दोनों को ही सोशल मीडिया पर ट्रोल यिा जा रहा है। लोग तो यह तक कह रहे हैं टीवी सरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में दोनों ही अनुराग और निवेदिता के किरदार में नए एक्टर्स को लाना चाहिए। खैर, इस पर एकता कपूर क्या स्टेप लेती हैं यह तो बाद में पता चलेगा मगर पूजा और पार्थ दोनों ने ही खुद को ट्रोल किए जाने पर स्टेटमेंट दिए हैं।
पूजा का स्टेटमेंट
पूजा बैनर्जी को जब ट्रोल किया गया तो वह भी चुप नहीं बैठीं और उन्होंने कहा, ‘यह मेरा पहला किसिंग सीन है। मुझे पता था किए यह देख कर सब हैरान हो जाएंगे। कसौटी में पार्थ और मैं भाई बहन हैं। मगर, असल जिंदगी में हम भाई बहन नहीं बल्कि बहुत अच्छे कुलीग्स हैं और हमोरे बीच बहुत अच्छा बॉन्ड है। आखिरकार हम दोनों एक्टर्स हैं और रोल की डिमांड के हिसाब से हमे खुद को ढालना पड़ता है और अपना बेस्ट से बेस्ट देना होता है।
हम दोनों ने ही अपने काम के साथ इमानदारी बरती है। मैं लोगों के ट्रोल्स को पॉजिटिव ले रही हूं। लोग हमारे बारे में बातें कर रहे हैं। वह हमारे रोल को गंभीरता से ले रहे हैं। एक्टर्स के लिए यह बहुत बड़ी बात है। बस मैं यही चाहती हूं कि फैंस भी समझे कि हम दोनों असल में भाई बहन नहीं हैं।’
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों