‘कसौटी जिंदगी की’ की ‘प्रेरणा’ ही नहीं टीवी सीरियल्स की ये बहुएं भी हैं गायब

पार्वती, तुलसी और प्रेरणा के अलावा भी उस दौर की कई बहुएं थी जो लोगों के बीच काफी लोकप्रीय थीं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ये बहुएं आजकल क्या कर रही हैं।

Kasauti zindagi ki tv serial is back but these daughter in law’s of tv serials are disappeared

वर्ष 2000 के आस-पास स्मॉल स्क्रीन पर आने वाले सास-बहु के सीरियल्स में लोगों का काफी इंटरेस्ट था। शाम के सात बजते नहीं थे कि एक के बाद एक सीरियल्स तांता लग जाया करता था। सीरियल्य में दिखाई जाने वाली सास-बहु और साजिश लोगों को बेहद पसंद आती थी। इतना ही नहीं उस वक्त टीवी सीरियल्स की बहुओं से लोगों को खास लगाव था। एक वक्त तो ऐसा भी आया था, जब अपने बेटे की लिए लड़की देखते समय लड़के की मां उसकी तुलना टीवी सीरियल्स की बहुंओं से करने लगती थीं। अब भी टीवी सीरियल्स की कमी नहीं है। आज भी फैमिली ड्रामा ही दिखाया जाता है। मगर बहुंओ का जो क्रेज उस दशक में था आज उतना नहीं रहा। वैसे क्रेज के साथ ही अब वह बहुएं भी कहीं नदाराद हो गई हैं।

जहां एकता कपूर के सुपहिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ तुलसी यानी समृति ईरानी ने एक्टिंग के करियर को अलविदा कह कर राजनीति में भविष्य संवार लिया, वहीं ‘कहानी घर-घर की’ लीड भूमिका ‘पार्वती’ का रोल प्ले करने वाली सांक्षी तनवर आभी एक्टिंग की दुनिया से जुड़ी हुई हैं मगर वह काफी चुनिंदा रोल ही प्ले करती हैं। टीवी सीरियल्स के साथ ही वह कुछ फिल्मों भी काम कर रही हैं। पार्वती और तुलसी के बाद बारी आती हैं ‘कसौटी जिंदगी की’ की प्रेरणा की। प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी। श्वेता भी एक्टिंग से जुड़ी हुई हैं मगर वह बेहद सेलेक्टिव रोल्स ही प्ले करती हैं। फिलहाल एकता कपूर ‘कसौटी जिंदगी की’ का पार्ट-2 ले कर जल्दी ही हाजिर होने वाली हैं। वैसे पार्वती, तुलसी और प्रेरणा के अलावा भी उस दौर की कई बहुएं थी जो लोगों के बीच काफी लोकप्रीय थीं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ये बहुएं आजकल क्या कर रही हैं।

Kasauti zindagi ki tv serial is back but these daughter in law’s of tv serials are disappeared

‘सात फेरों’ की सलोनी

यह सीरियल भी उसी दौर का है। इस सीरियल में राजश्री ठाकूर ने लीड रोल प्ले किया था, जिसका नाम सलोनी था। यह सीरियल लोगों के बीच काफी लोक प्रीय था। इस सीरियल की बेस्ट बात तो यह थी कि इसमें सलोनी को सांवला दिखाया गया था और सीरियल की सांवली बहु को लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस सीरियल के बाद राजश्री ठाकुर ने सीरियल ‘महाराणा प्रताप’ में जयवतां बाई का रोल प्ले किया था। बीते वर्ष अगस्त में राजश्री मां बनी हैं और आजकल वह अपने बच्चे की परवरिश में ही पूरा वक्त लगा रही हैं।

Kasauti zindagi ki tv serial is back but these daughter in law’s of tv serials are disappeared

‘कुसुम’ की कुसुम

इसी दौर में एक सीरियल कुसुम भी आया करता था। इस सीरियल में लीड रोल में नौशीन अली सरदार थीं। कुसुम की भूमिका को नौशीन ने इतनी खूबसूरती के साथ प्ले किया था कि असल जिंदगी में भी हर मां अपने बेटे के लिए कुसुम जैसी बीवी के सपने देखने लगी थी। फिलहाल नौशीन टीवी सीरियल कुसुम के बाद लंबे समय के लिए एक्टिंग की दुनिया से गायब हो गई थीं। मगर सीरियल ‘गंगा’ से उन्होंने एक बार फिर वापसी की हैं और अब वह सीरियल ‘अलादीन’ में मलिका का रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगी।

Kasauti zindagi ki tv serial is back but these daughter in law’s of tv serials are disappeared

‘कुमकुम’

स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल कुमकुम में एक चुलबुली बहु का रोल प्ले करने वाली जूही परमार भी लोगों के बीच उस दौर में आदर्श बहु हुआ करती थीं मगर आज अपनी रियल लाइफ में वह अपने एक्स हसबेंड सचिन से तलाक ले चुकी हैं। जूही को ज्यादा सीरियल्स में काम करने का मौका तो नहीं मिला मगर बिग बॉस सीजन-5 में विनर बन कर उन्होंने सभी को चौका दिया था। खैर आजकल वह धारावाहिक शानी में काम कर रही हैं।

Kasauti zindagi ki tv serial is back but these daughter in law’s of tv serials are disappeared

‘ससुराल गेंधा फूल’

सीरियल ससुराल गेंधा फूल में ईशान और सहाना की अनमैच्ड जोड़ी तो आपको याद ही होगी। इतनी गैरजिम्मेदार बहु होने के बावजूद सुहाना का किरदार लोगों ने काफी पसंद किया था। इस रोल को प्ले किया था रागनी खन्ना ने। ससुराल गेंधा फूल के बाद रागनी ने ऐसा कोई सीरियल अीभी तक नहीं किया जिसमें उनके रोल की तारीफ की गई हो, हां कुछ कॉमेडी सीरियल्स में जरूर वह कॉमेडी करती नजर आई हैं। कुछ शॉर्ट फिल्मस में भी रागनी ने काम किया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP