इन 3 आसान तरीकों से घर पर ही डेकोरेट करें Karwa Chauth की छलनी

आज के इस आर्टिकल में छलनी सजाने के दिए गए टिप्स को अगर आप फॉलो करते हैं, तो आपकी छलनी को देखकर आपके पति भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।  

karwa chauth chalni

करवा चौथ का इंतजार हर सुहागिन महिलाओं को रहता है। इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023 को बुधवार के दिन रखा जाएगा। अधिकतर महिलाओं ने तो करवा चौथ की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। करवा चौथ के व्रत में सबसे खास चीज होती है, करवा चौथ की थाली।

महिलाएं चाहती है कि करवाचौथ पर उनकी थाली सबसे बेस्ट लगे। इस थाली में हर चीज बड़े ही खूबसूरत तरीके से सजाई गई होती है। इसमें सबसे बड़ा योगदान करवा चौथ की छलनी का होता है। क्योंकि इसकी मदद से महिलाएं चांद के टुकड़े यानी अपने पति को निहारती है।

ऐसे में छलनी को सजाने की परेशानी सभी महिलाओं को आती है। अगर आप मार्केट से सजी हुई छलनी खरीदने जाएंगे, तो यह आपको काफी महंगा पड़ता है। इसलिए आज हम आपको घर पर ही छलनी सजाने के कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं।

डिज़ाइनर लेस से सजाएं छलनी

suit lace design for chhalni on karwa chauth

करवा चौथ पर आप अपनी छलनी को डिजाइनर लेस से सजा सकते हैं। मार्केट में सूट पर सजाने के लिए कई प्रकार के खूबसूरत लेस मिलते हैं। मार्केट में 20 रुपये की मिलने वाली छलनी को भी अगर आप लेस की मदद से सजाते हैं, तो आपकी करवा चौथ की छलनी का रंग-रूप ही बदल जाएगा। (करवा चौथ पर अपने घर की सफाई ऐसे करें)

इसे भी पढ़ें-Karwa Chauth Pooja Thali 2023: पूजा की थाली को सिर्फ मोतियों और रंगों से नहीं, इन चीजों से भी सजाएं

मोतियों वाली लटकन

latkan design for chhalni on karwa chauth

आप अपनी छलनी को मोतियों वाले लटकन से भी सजा सकते हैं। यह छलनी को खूबसूरत बनाने का सबसे आसान और सस्ता तरीका है। आप छलनी के किनारों पर इन मोतियों वाले लटकन को लगा सकते हैं। (करवाचौथ पर मेकअप लुक)

इसे भी पढ़ें-Karwa Chauth Thali: सरगी की थाली में शामिल करें ये स्वादिष्ट व्यंजन, पूरे दिन नहीं लगेगी भूख

कपड़ों के बने फूल से सजाएं छलनी

karwa chauth chhalni decoration Idea with flowers

अगर आप अपनी छलनी पर असली फूल लगाते हैं, तो यह आसानी से टूट कर गिरने लगेगें। इसलिए आप मार्केट में मिलने वाले कपड़ों के फूल से अपनी छलनी सजा सकते हैं। आपको यह डिजाइन बच्चों के मिलने वाली क्लिप्स पर भी मिल जाएंगे। 20 से 30 रुपये में आपकी छलनी सजकर तैयार हो जाएगी। आप पहले अपनी छलनी को मोतियों से सजाए, फिर उसपर इन फूल को लगाएं।

आप छलनी पर कोई भी डेकोरेशन करने से पहले, एक छोटे कपड़े को लपेट दें। ऐसा करने से आपको मोतियों या लेस को चिपकाने में सहायता मिलेगी। क्योंकि कपड़ों के ऊपर मोतियों या लेस को सिला भी जा सकता है।

आज के आर्टिकल में बस इतना है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP