Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर पति के साथ फोटोशूट कराने के लिए ट्राई करें ये पोजेज, सोशल मीडिया पर भर-भर कर मिलेंगी तारीफें

करवाचौथ के मौके पर अगर आप भी अपने पति के साथ कुछ सुंदर तस्वीरें लेना चाहती हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको खूबसूरत पोज बताने वाले हैं। यहां से आप आइडियाज ले सकती हैं।
image

करवाचौथ का व्रत, सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस साल यह व्रत 20 अक्टूबर को पड़ रहा है। हर साल महिलाओं को इस दिन का ब्रेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इस दिन वे सज-धजकर सोलह श्रृंगार करती हैं और रात में चंद्रोदय के बाद चांद की पूजा करती हैं।

महिलाओं कोअच्छे कपड़े और ज्वेलरी पहनकर तैयार होने का काफी शौक होता है। वे सजने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती। अक्सर महिलाओं को बस मौके का इंतजार होता है कि कब कोई ऐसा त्योहार या व्रत आए कि उन्हें सजने का मौका मिले। महिलाओं की लिस्ट में एक ऐसा ही दिन करवाचौथ का होता है। यह एक ऐसा व्रत है, जिसमें वह जी भर के सज-संवर कर शाम के समय करवा माता और चांद की पूजा करती हैं।

महिलाओं को सजने के बाद एक और चीज का शौक होता है और वह है- सुंदर तस्वीरें क्लिक करवाने का। यही नहीं, करवा चौथ पर पति के साथ फोटोशूट करवाना भी हर महिलाओं की चाहत होती है। महिलाएं सिर्फ तस्वीरें ही नहीं खींचवाती हैं, बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना और लोगों से अपनी तारीफ सुनना भी काफी पसंद होता है। ऐसे में, अगर आप भी इस साल करवा चौथ कर रही हैं और अपने पति के साथ इस दिन फोटोज क्लिक कराने के लिए अलग-अलग पोजेज ढूंढ रही हैं, तो आप यहां से आईडिया ले सकती हैं।

छलनी के साथ वाली पोज

mony roy karwa chauth image

करवाचौथ पर अगर आप अपने पति के साथ अच्छी तस्वीरें क्लिक कराने की सोच रही हैं, तो आप इस तरह छलनी में अपने पति को देखते हुए पोज में फोटो क्लिक करा सकती हैं। यह फोटो स्टाइल काफी ट्रेंड में रहता है। इन तस्वीरों के लिए आप अपने फोन में टाइमर लगाकर उसे स्टैंड पर लगाने के बाद खुद भी क्लिक कर सकते हैं।

नेहा कक्कड़ के जैसी चेयर पर बैठकर फोटोशूट

karwa chauth photoshoot ideas

एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ और उनके पति सिंगर रोहन प्रीत का यह स्टाइल भी आप पर काफी जचेगा। अगर आप करवा चौथ पर खूबसूरत तरीके से सज कर अपनी छत पर पूजा करती हैं और वहां फोटोशूट कराने की सोच रही हैं, तो आप एक चेयर पर बैठ कर अपने पति को पीछे खड़ा कर सकती हैं। इसके बाद, पति आपके कंधे पर हाथ रख कर आपके साथ क्यूट फोटो क्लिक करा सकती हैं। सोशल मीडिया पर डालने पर ये फोटो काफी वायरल हो सकती है।

एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज में खिंचवाएं फोटो

Ankita lokhande karwa chauth image

आप करवा चौथ पर अंकिता लोखंडे और विक्की के जैसे एक-दूसरे को देखते हुए फोटोशूट करा सकती हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आप अपने पति को भी अच्छे से और एथनिक लुक के साथ तैयार होना होगा। पति के साथ बालकनी में इस तरह के पोज के साथ पिक क्लिक कराना काफी शानदार हो सकता है।

माथे पर कीस करते हुए फोटो पोज

Sonakshi sinha with husband image

आप सोनाक्षी और उनके पति की तरह करवा चौथ पर लाल साड़ी में फोटो क्लिक करा सकती हैं। इसमें पति माथे पर कीस करते हुए अपना पोज दे सकते हैं। यकीनन, यह फोटो आपके करवा चौथ के व्रत को यादगार बना सकती है।

इसे भी पढ़ें-करवा चौथ पर चांद का दीदार करने से पहले लाइट और दीयों से ऐसे सजाएं अपनी बालकनी

पति के साथ एक सेल्फी पोज

selfie pose with husband on karwa chauth

अगर आपके पास फोटोशूट करने के लिए कोई तीसरा व्यक्ति नहीं है, तो आप विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तरह सेल्फी ले सकते हैं। छत पर खड़े होकर चांद के साथ आप एक खूबसूरत फोटो खुद से क्लिक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-करवा चौथ पर चाहती हैं स्पेशल लुक तो स्टाइल करें ये गाउन साड़ी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP