बॉलीवुड किड्स की बात करें तो उनमें सबसे ज्यादा फेमस हैं करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान। तैमूर अपनी क्यूटनेस के लिए मीडिया में मशहूर हैं। तैमूर जैसे ही कैमरे को देखते हैं खुश हो जाते हैं और कैमरे के आगे क्यूट पोज देने लगते हैं। मगर, तैमूर की आपने अब तक जो भी तस्वीरें देखी होंगी उसमें उनको उनकी नैनी के साथ ही देखा होगा। तैमूर के साथ-साथ उनकी नैनी भी फेमस हो चुकी हैं। करीना को इस बात को लेकर कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है।
इसके साथ ही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि तैमूर की नैनी को करीना कपूर कितनी सैलरी देती हैं। इन सभी सवालों के जवाब करीना कपूर ने बॉलीवुड एक्टर एवं प्रोड्यूसर अरबाज खान के नए वेब शो ‘पिंच’ में दिए हैं। इसके साथ ही करीना ने अपनी लाइफ से जुड़ी बातों को भी शो में रिवील किया है। तो चलिए जानते हैं करीना कपूर ने क्या कहा।
इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर के ‘वॉट्सऐप ग्रुप’ की सीक्रेट बातें हुई रिवील
तैमूर की नैनी की सैलरी
अरबाज खान के वेब शो ‘पिंच’ पर करीना से कई सवाल पूछे गए। मगर, मिलियन डॉलर सवाल यह था कि एक ट्विटर यूजर ने हालही में ट्वीट किया था कि, ‘तैमूर की नैनी की सैलरी ब्यूरोक्रेट्स भी ज्यादा है।’ गौरतलब बीते दिनों अफवाह उड़ी थी कि करीना तैमूर की नैनी को 1.50 लाख रुपए देती हैं और जब नैनी को ओवर टाइम करना पड़ता है तो उन्हें करीना 1.75 लाख रुपए सैलरी देती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर के शो में आईं उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा, फीमेल फ्रेंडशिप पर बोलीं ये बातें
जब अरबाज ने करीना इस बात की सच्चाई जानना चाही तो करीना ने कहा, ‘यह बात एक ट्विटर यूजर कैसे जा सकते हैं कि मैं तैमूर की नैनी को कितनी सैलरी देती हूं। और यह सवाल तो मुझसे मिनिस्ट्री को पूछना चाहिए। मेरे बच्चे की खुशी और सेफटी को कोई प्राइस नहीं है।’
ट्रोलर्स को दिया जवाब
करीना ने केवल अपने बेटे की नैनी की सैलरी के सवाल का ही जावाब नहीं दिया बल्कि ट्रोलर्स उन्हें रूड और एरोगेंट क्यों कहते हैं इस बात का भी उन्होंने जवाब दिया। करीना ने कहा, ‘मैं एक फिल्मी फैमिली से हूं, एक एक्ट्रेस हूं और मुझमें स्टार्स वाली फीलिंग है। अगर इसे लोग रूड और एरोगेंट होना कहते हैं तो मैं उन्हें क्या कहूं। जो मुझे जानता ही नहीं है उसे मुझ पर कमेंट करने का कोई अधिकार नहीं है।’
पिंच की फस्र्ट गेस्ट
आपको बता दें बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान का नए वेब शो ‘पिंच’ लेकर आए हैं और उनके इस शो की पहली गेस्ट करीना कपूर थीं। इस शो में अरबाज ने करीना से उन मुद्दों पर बात की जो उन्हें पिंच करते हैं। करीना कपूर ने भी अरबाज के हर सवाल का जवाब अपने अंदाज में दिया।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों