herzindagi
taimur ali khan nanny salary

करीना कपूर बेटे तैमूर की नैनी को देतीं हैं कितनी सैलरी? खुद बताती हैं करीना

हर कोई जानना चाहता है कि बॉलीवुड के सबसे फेमस स्‍टार किड और करीना कपूर के बेटा तैमूर अली खान तैमूर की नैनी को करीना कितनी सैलरी देती हैं। चलिए जानते हैं करीना का जवाब। 
Editorial
Updated:- 2019-03-13, 19:29 IST

बॉलीवुड किड्स की बात करें तो उनमें सबसे ज्‍यादा फेमस हैं करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान। तैमूर अपनी क्‍यूटनेस के लिए मीडिया में मशहूर हैं। तैमूर जैसे ही कैमरे को देखते हैं खुश हो जाते हैं और कैमरे के आगे क्‍यूट पोज देने लगते हैं। मगर, तैमूर की आपने अब तक जो भी तस्‍वीरें देखी होंगी उसमें उनको उनकी नैनी के साथ ही देखा होगा। तैमूर के साथ-साथ उनकी नैनी भी फेमस हो चुकी हैं। करीना को इस बात को लेकर कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है।

इसके साथ ही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि तैमूर की नैनी को करीना कपूर कितनी सैलरी देती हैं। इन सभी सवालों के जवाब करीना कपूर ने बॉलीवुड एक्‍टर एवं प्रोड्यूसर अरबाज खान के नए वेब शो ‘पिंच’ में दिए हैं। इसके साथ ही करीना ने अपनी लाइफ से जुड़ी बातों को भी शो में रिवील किया है। तो चलिए जानते हैं करीना कपूर ने क्‍या कहा। 

इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर के ‘वॉट्सऐप ग्रुप’ की सीक्रेट बातें हुई रिवील

taimur ali khan with nanny

तैमूर की नैनी की सैलरी 

अरबाज खान के वेब शो ‘पिंच’ पर करीना से कई सवाल पूछे गए। मगर, मिलियन डॉलर सवाल यह था कि एक ट्विटर यूजर ने हालही में ट्वीट किया था कि, ‘तैमूर की नैनी की सैलरी ब्‍यूरोक्रेट्स भी ज्‍यादा है।’ गौरतलब बीते दिनों अफवाह उड़ी थी कि करीना तैमूर की नैनी को 1.50 लाख रुपए देती हैं और जब नैनी को ओवर टाइम करना पड़ता है तो उन्‍हें करीना 1.75 लाख रुपए सैलरी देती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर के शो में आईं उनकी बेस्‍ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा, फीमेल फ्रेंडशिप पर बोलीं ये बातें

 

 

 

View this post on Instagram

Baebo is reading hate comments 🌻✨

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenabaebo) onMar 11, 2019 at 1:07pm PDT

जब अरबाज ने करीना इस बात की सच्‍चाई जानना चाही तो करीना ने कहा, ‘यह बात एक ट्विटर यूजर कैसे जा सकते हैं कि मैं तैमूर की नैनी को कितनी सैलरी देती हूं। और यह सवाल तो मुझसे मिनिस्‍ट्री को पूछना चाहिए। मेरे बच्‍चे की खुशी और सेफटी को कोई प्राइस नहीं है।’

taimur nanny salary

ट्रोलर्स को दिया जवाब 

करीना ने केवल अपने बेटे की नैनी की सैलरी के सवाल का ही जावाब नहीं दिया बल्कि ट्रोलर्स उन्‍हें रूड और एरोगेंट क्‍यों कहते हैं इस बात का भी उन्‍होंने जवाब दिया। करीना ने कहा, ‘मैं एक फिल्‍मी फैमिली से हूं, एक एक्‍ट्रेस हूं और मुझमें स्‍टार्स वाली फीलिंग है। अगर इसे लोग रूड और एरोगेंट होना कहते हैं तो मैं उन्‍हें क्‍या कहूं। जो मुझे जानता ही नहीं है उसे मुझ पर कमेंट करने का कोई अधिकार नहीं है।’

 

पिंच की फस्‍र्ट गेस्‍ट 

आपको बता दें बॉलीवुड एक्‍टर अरबाज खान का नए वेब शो ‘पिंच’ लेकर आए हैं और उनके इस शो की पहली गेस्‍ट करीना कपूर थीं। इस शो में अरबाज ने करीना से उन मुद्दों पर बात की जो उन्‍हें पिंच करते हैं। करीना कपूर ने भी अरबाज के हर सवाल का जवाब अपने अंदाज में दिया। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।