पढ़िए ये ओपन लेटर, जिसमें खोले गए हैं कपिल शर्मा के राज

कपिल शर्मा के एक शो में क्रिएटिव मैनेजर रह चुकीं प्रीति सिमोस की बहन नीति सिमोस ने एक ओपन लेटर कपिल शर्मा को लिखा है।

neeti simoes open letter

कपिल शर्मा के एक शो में क्रिएटिव मैनेजर रह चुकीं प्रीति सिमोस की बहन नीति सिमोस ने एक ओपन लेटर कपिल शर्मा को लिखा है। कपिल शर्मा का नया शो भी बहुत जल्द ही बंद हो सकता है। कपिल शर्मा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मीडिया खबरों की मानें तो चैनल ने कपिल का नया शो बंद करने का फैसला लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि कपिल के लगातार शूट कैंसिल करने की वजह से चैनल उनसे काफी नाराज है।

यहां आपको बता दें कि कपिल का नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल' 25 मार्च से शुरू हआ था। दो-तीन एपिसोड के बाद ही कपिल ने शूट कैंसिल करने शुरू कर दिए। कपिल शर्मा इन दिनों काफी परेशान हैं।

neeti simoes open letter inside

कपिल के परेशान होने का कारण नीति सिमोस ने अपने ओपन लेटर में बताया है।

Read more: अब सानिया मिर्जा के घर में गुंजेगीं ‘मिर्जा मलिक’ की किलकारियां

नीति सिमोस का ओपन लेटर

नीति सिमोस ने अपने एक ओपन लेटर में कपिल शर्मा के बारे में लिखा है। नीति ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए कपिल शर्मा के लिए एक ओपन लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है, “हम तो कपिल की फिक्र करते हैं और कपिल की इस हालत के जिम्मेदार उनके आसपास के लोग ही हैं।“

इस ओपन लेटर में लिखा गया है, “4-5 दिनों से कुछ लोग हम पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं हालांकि इन आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है। यह बात तुम अच्छे से जानते हो। तुमने कई बार मुझे फोन और मैसज करके मदद मांग चुके हो। यहां तक कि पिछले महीने तुम हमारे घर पर भी आए थे। मेरी फैमिली को तुम्हारी इस हालत को देख काफी दुख हुआ था। तुम घर वापस गए और किसी प्रेशर के कारण फिर से गायब हो गए। अब हमारे पास तुम्हारी मदद करने का कोई रास्ता नहीं बचा। मुझे पता है कि जो भी तुमने हम पर आरोप लगाए हैं वे शराब या आसपास मौजूद लोगों के बहकावे में आकर लगाए हैं।“

neeti simoes open letter inside

Image Courtesy: HerZindagi

साथ ही इस ओपन लेटर में लिखा गया है, “क्या तुम्हें याद भी हैं वे इल्जाम जो तुमने हम पर लगाए हैं। हमारी विनती है कि तुम सामने आओ। हम तुमसे मिलना चाहते हैं। हमें तुम पर भरोसा है। अभी तुम कोई भी फैसला लेने की हालत में नहीं हो। तुम्हारे दोस्त तुम्हें गुमराह कर रहे हैं। तुम जब पिछले महीने हमसे मिले थे तो रोते हुए बोला था कि मैं फंस गया हूं। हम सिर्फ तुम्हें खुश देखना चाहते हैं।“

neeti simoes open letter inside

Image Courtesy: HerZindagi

कपिल के फ्रेंड मानते हैं प्रीति और नीति को जिम्मेदार

एक तरफ जहां नीति सिमोस के ओपन लेटर ने कपिल शर्मा की हालत का जिम्मेदार कुछ दोस्तों और शराब को बताया है वहीं दूसरी तरफ कपिल के दोस्त राजीव ढींगरा का कहना है कि कपिल की जिंदगी में गिन्नी के आ जाने से प्रीति काफी नाराज हैं इसलिए वो कपिल शर्मा को बर्बाद करने में लगी हैं। कपिल की इस हालत के पीछे प्रीति और नीति जिम्मेदार हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP