हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि बहुत अधिक महत्व रखती है। एक महीने में दो बार यह तिथि आती है पहले कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में। ऐसी ही एकादशी तिथियों में से एक है सावन के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली कामिका एकादशी। ऐसा माना जाता है कि इस एकादशी में पूरे श्रद्धा भाव से विष्णु पूजन करना भक्तों को विशेष फल देता है।
हालांकि, मान्यतानुसार आषाढ़ महीने की देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं लेकिन पूजा पाठ जैसे सभी कार्य उन्हें स्वीकार्य होते हैं और सावन महीने में शिव जी के साथ एकादशी वाले दिन विष्णु जी की भी विधि विधान से पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, कामिका एकादशी के दिन व्रत नियमों का पालन और विधि विधान से पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। पूरे भक्ति भाव से पूजन करने वाले लोगों की आर्थिक समस्याएं भी दूर होती हैं। आइए विश्व के जाने माने ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें इस साल सावन के महीने में कब पड़ रही है कामिका एकादशी और इस दिन पूजन का क्या महत्त्व है।
इसे जरूर पढ़ें: Sawan Special: क्या आप जानती हैं शिव जी को क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए तुलसी दल
मान्यता है कि कामिका एकादशी के दिन व्रत और पूजन करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और सावन के महीने में पड़ने की वजह से इसका महत्त्व और ज्यादा बढ़ जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस एकादशी का महत्त्व स्वयं भगवान कृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर को बताया था। इसलिए इस दिन यदि पूरे विधि विधान से विष्णु जी का पूजन किया जाता है तो विष्णु जी रुके हुए कार्यों में सफलता दिलाते हैं और संतान की इच्छा रखने वाले लोगों की संतान प्राप्ति की इच्छा भी पूर्ण होती है। कहा जाता है कि इस एकादशी तिथि में विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना भी फलदायी होता है।
इसे जरूर पढ़ें: August Horoscope 2021:ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें आपके लिए कैसा रहेगा अगस्त का महीना
कामिका एकादशी में पूरे मनोयोग से विष्णु पूजन करने से शुभ फलों को प्राप्ति होती है। इसलिए पूरे मनोयोग से व्रत और पूजन करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: pixabay and freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।