Kali Chaudas: काली माता को प्रसन्न करेंगे ये आसान से उपाय

इन आसान टोटकों को आजमाएं और अपने त्‍योहार को शुभ बनाएं। टोटके जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल। 

october festival  date hindi

त्योहारों का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। लोगों को बेसब्री से दिवाली का इंतजार है, मगर इस पर्व से पहले भी कई त्योहार आते हैं। इनमें से एक काली चौदस है।

काली चौदस का त्योहार दिवाली से ठीक एक दिन पहले कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन मनाया जाता है। इस दिन नरक चौदस का पर्व भी होता है, मगर काली माता के भक्त इस दिन मां की विशेष उपासना करते हैं।

ऐसा कहते हैं कि काली चौदस का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इस वर्ष यह पर्व 23 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा। इस दिन काली माता की पूजा की जाती है, जिसका शुभ मुहूर्त 23 अक्टूबर को शाम 6 बजे से शुरू होकर 24 अक्टूबर 5:25 बजे तक रहेगा।

काली चौदस क्‍यों महत्‍वपूर्ण है और इस दिन क्या उपाय करके अपने भाग्य को आप मजबूत बना सकते हैं, यह जानने के लिए हमने उज्जैन के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा जी से बात की।

पंडित जी कहते हैं, 'काली माता की उपासना आप शत्रुओं को नष्ट करने, नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने और कुंडली में मौजूद हर प्रकार के ग्रह दोष के प्रभाव को कम करने के लिए की जाती है।'

आप इस दिन विभिन्न प्रकार के टोटके या उपाय को अपना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

kali chaudas ke totke

काली मिर्च का टोटका

काली माता को काली मिर्च अति प्रिय है। ऐसे में काली चौदस के दिन अगर आप काली मिर्च के 7 दाने लेकर अपने सिर से 7 बार उतार कर किसी चौराहे पर फेंक देती हैं, तो आपको अचानक धन की प्राप्ति होती है और आर्थिक समस्या ( आर्थिक समस्‍या दूर करने के उपाय) भी दूर होती है। मगर आपको इस टोटके के बारे में किसी को भी नहीं बताना है।

हल्दी की गांठ के उपाय

काली चौदस के दिन देवी जी को काली हल्दी चढ़ाएं और फिर इसी हल्दी को अपने बाजुओं में बांध लें। इसके लिए आप लाल या फिर काला कपड़े में हल्दी को लपेट कर अपने बाएं हाथ के बाजू पर बांध लें। ध्‍यान रखें कि हाथ में बंधा कपड़ा किसी को भी नजर नहीं आए।

गुड़हल के फूल के उपाय

काली माता को गुड़हल का फूल अति प्रिय है। यह फूल बेहद चमत्कारी होता है। आपको काली चौदस पर काली माता को गुड़हल का फूल जरूर अर्पित करना चाहिए। गुड़हल का फूल सौभाग्य का प्रतीक होता है। इस उपाय से आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

clove benefits in astrology hindi

लौंग के टोटके

लौंग का जोड़ा भी आप काली माता को अर्पित कर सकती हैं। लौंग अर्पित करने से आपके अंदर मौजूद सारी की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।

काली माता का बीज मंत्र

आपको 108 बार काली माता के बीज मंत्र 'ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं दक्षिणे कालिके क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं स्वाहा।' का उच्‍चारण भी करना चाहिए। यह आपके मन को शांत करता है और शत्रुओं का नाश करता है।

इसे जरूर पढ़ें- मंगलवार के दिन करें काली मिर्च के ये अचूक टोटके, पैसों से भरी रहेगी तिजोरी

नींबू का उपाय

काली चौदस पर आपको काली माता को नींबू की माला भेंट करनी चाहिए यह माला 1001 नींबुओं से तैयार की जानी चाहिए। इससे आपके घर पर यदि किसी नकारात्मक शक्ति का प्रभाव है, तो वह समाप्त हो जाता है।

चने की दाल और गुड़ का उपाय

मां को भोग में चने की दाल और गुड़ का भोग लगाना चाहिए। यह भोग माता जी को बहुत पसंद होता है। इसलिए आप काली चौदस पर यह भोग काली माता को जरूर अर्पित करें।

दोमुंहे दीपक का उपाय

जीवन में सकारात्मक प्रभाव के लिए आपको काली चौदस के दिन घर में दोमुंहे सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाना चाहिए। इसके प्रभाव से जीवन में सुख-शांति तो रहती ही है, साथ ही घर में कोई बीमार है तो वह भी ठीक हो जाता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP