करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कलंक’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। ट्रेलर के आउट होने के साथ फिल्म में मौजूद स्टारकास्ट के लुक्स भी रिवली हो गए हैं। आपको बता दें कि करण पहले भी बड़ी स्टार कास्ट के साथ फिल्में बना चुके हैं मगर, पहले बार उनकी किसी फिल्म में तीन बड़ी एक्ट्रेस और तीन बड़े एक्टर हैं। फिल्म में अगर केवल फीमेल कास्ट की बात करें तो आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिंहा और माधूरी दीक्षित इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी बहुत ही अलग है। इस फिल्म में प्यार और नफरत के बीच एक अनोखी जंग को दिखाया गया है। इतना ही नहीं इसमें अलग-अलग धर्मों के बीच पनम रही नफरत और प्रेम की कहानी को पिरोया गया है। साथ ही इस फिल्म में डांस को भी काफी महत्व दिया गया है। ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि फिल्म में क्लासिकल डांस को दिखाया गया हे। फिलम में मौजदू तीनों लीड एक्ट्रेस के लुक्स की बात करें, तो तीनों बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आलिया, माधुरी और सोनाक्षी तीनों को ही अलग-अलग लुक दिया गया है। चलिए बात करते हैं फिल्म ‘कलंक’ में आलिया, सोनाक्षी और माधुरी के रोल और लुक के बारे में।
कलंक का ट्रेलर
आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'कलंक' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सभी स्टार्स का इंट्रोडक्शन दिया गया है। टीजर की शुरूआत ही तीनों एक्ट्रेस की हल्की झलक से होती है। सबसे पहले माधुरी फिर आलिया और आखिर में सोनाक्षी को दिखाया जाता है। टीजर की शुरुआत में ही एक डायलॉग सुनने को मिलता है।
डायलॉग संजय दत्त की आवाज में हैं, , 'कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं जिन्हें निभाना नहीं चुकाना पड़ता है।' इसके बाद माधुरी दीक्षित को दिखाया जाता है। फिर सोनाक्षी सिंहा को और आखिर में आलिया भट्ट को। फिल्म का ट्रेलर देख कर पता चलता है कि इसमें एक्शन, इमोशन, ड्रामा सभी कुछ है। टीजर में एक और डायलॉग है, जो आलिया की आवाज में हैं, 'जब किसी और की बर्बादी अपनी जीत जैसे लगे, तो हमसे ज्यादा बर्बाद कोई और नहीं है इस दुनिया में।'
आलिया भट्ट लुक को लेकर लोगों की राय
आलिया भट्ट टीजर में दुल्हन के लुक में नजर आई हैं। उनके इस लुक को देख कर लोग उनकी तुलना दीपिका पादुकोण के फिल्म पद्मावत लुक और फिल्म बाजीराव मस्तानी लुक से कर रहे हैं। मगर, प्रोड्यूसर करन जौहर ने उनका पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "उसे प्यार करना, आग से खेलना है। पेश है रूप।" करन के ट्वीट से स्पष्ट है कि आलिया फिल्म में रूप नाम का किरदार निभा रही हैं।
करण का इमोशनल लेटर
करण ने पहली बार जब फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था तब उन्होंने पोस्टर के साथ एक इमोशन नाट भी लिखा था। उन्होंने लिखा है,‘इस फिल्म को बनाने का सपना मैनें 15 साल पहले देखा था। तब पापा भी थे और यह आखरी फिल्म थी जिस पर उन्होंने काम किया था।पापा के जाने के बाद मैं इस पर काम नहीं कर पाया जबकि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। मगर अब मैंने उनका सपना पूरा कर दिया है। यह फिल्म बन कर तैयार है और जल्दी ही इसे सभी लोग बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। यह कहानी एक इंटरनल लव और रिश्तों में आने वाली मुश्किलों की है। इसे बेहद प्यार अभीषेक वर्मा ने पिरोया है। मैं इसके पोस्टर रिलीज होने पर जितना एक्साइटेड हूं उतनी ही मुझे चिंता भी है। इस फिल्म से मैं इमोशनली जुड़ा हूं।’
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों