Kalank: आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित लग रही हैं ‘रूप की रानी’, करण जौहर ने शेयर की ‘कलंक’ की नई तस्वीरें

आलिया भट्ट के बर्थडे पर करण जौहर ने उन्हें और उनके फैंस को स्पेशल गिफ्ट दिया है जिस वजह से आलिया का बर्थडे उनके लिए खास बन गया। 

kalank karan johar shared new posters

आलिया भट्ट के बर्थडे पर करण जौहर ने उन्हें और उनके फैंस को स्पेशल गिफ्ट दिया है जिस वजह से आलिया का बर्थडे उनके लिए खास बन गया। करण जौहर ने आलिया के बर्थडे पर उनकी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिस पर से आलिया के फैंस अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं। करण जौहर की अगली फिल्म 'कलंक’ का जब से टीजर रिलीज किया गया है, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा काफी तेज है। करण जौहर ने आलिया के बर्थडे पर इस फिल्म में उनका एक नया लुक जारी किया है।

‘कलंक’ की नई तस्वीरें

करण जौहर ने फिल्म ‘कलंक’ के स्टार्स का कैरक्टर पोस्टर जारी किया था जिसमें फैन्स से सभी किरदारों का परियच कराया गया था। आलिया उस पोस्टर में दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं। आज फिर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर जारी किया है जिसमें आलिया भट्ट का मासूम सा चेहरा नजर आ रहा है।

kalank karan johar shared new posters

करण जौहर ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “साहस कभी भी इतना खूबसूरत नहीं दिखा। इस हिम्मती रूप से 17 अप्रैल को मिलिए सिनेमाघरों में।'

इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट जैसा फिगर और खूबसूरती पाने के लिए फॉलो करें उनके दिए हुए टिप्स

kalank karan johar shared new posters

इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं, ‘कलंक’ में आलिया भट्ट के अलावा माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त भी नजर आएंगे।

kalank karan johar shared new posters

‘कलंक’ फिल्म में 40वीं सदी की कहानी पर्दे पर दिखाई जाएगी जिसमें राजा-महाराजाओं जैसा सबकुछ आलीशान नजर आनेवाला है।

‘कलंक’ के अलावा भी आलिया के पास बड़ी फिल्में

इस वक्त आलिया भट्ट बॉलीवुड की एक ऐसी सुपरहिट एक्ट्रेस हैं जिनके पास बड़ी फिल्मों की कोई कमी नहीं है। हाल ही में आलिया की मेगाबजट फिल्म RRR की रिलीज डेट की घोषणा की गई है। इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट साउथ इंडियन सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं और इस फिल्म में अजय देवगन भी होंगे। यह पहली बार होगा कि आलिया अजय देवगन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP