आलिया भट्ट के बर्थडे पर करण जौहर ने उन्हें और उनके फैंस को स्पेशल गिफ्ट दिया है जिस वजह से आलिया का बर्थडे उनके लिए खास बन गया। करण जौहर ने आलिया के बर्थडे पर उनकी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिस पर से आलिया के फैंस अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं। करण जौहर की अगली फिल्म 'कलंक’ का जब से टीजर रिलीज किया गया है, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा काफी तेज है। करण जौहर ने आलिया के बर्थडे पर इस फिल्म में उनका एक नया लुक जारी किया है।
‘कलंक’ की नई तस्वीरें
करण जौहर ने फिल्म ‘कलंक’ के स्टार्स का कैरक्टर पोस्टर जारी किया था जिसमें फैन्स से सभी किरदारों का परियच कराया गया था। आलिया उस पोस्टर में दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं। आज फिर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर जारी किया है जिसमें आलिया भट्ट का मासूम सा चेहरा नजर आ रहा है।
करण जौहर ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “साहस कभी भी इतना खूबसूरत नहीं दिखा। इस हिम्मती रूप से 17 अप्रैल को मिलिए सिनेमाघरों में।'
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट जैसा फिगर और खूबसूरती पाने के लिए फॉलो करें उनके दिए हुए टिप्स
इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं, ‘कलंक’ में आलिया भट्ट के अलावा माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त भी नजर आएंगे।
‘कलंक’ फिल्म में 40वीं सदी की कहानी पर्दे पर दिखाई जाएगी जिसमें राजा-महाराजाओं जैसा सबकुछ आलीशान नजर आनेवाला है।
‘कलंक’ के अलावा भी आलिया के पास बड़ी फिल्में
Welcome aboard, @aliaa08! We are glad to have you play the female lead in our film. Happy Birthday in advance and hope you will have a wonderful journey with us..:) #RRRPressMeet #RRR @ssrajamouli @tarak9999 #RamCharan @dvvmovies @RRRMovie pic.twitter.com/iZmB8N9z9I
— RRR Movie (@RRRMovie) March 14, 2019
इस वक्त आलिया भट्ट बॉलीवुड की एक ऐसी सुपरहिट एक्ट्रेस हैं जिनके पास बड़ी फिल्मों की कोई कमी नहीं है। हाल ही में आलिया की मेगाबजट फिल्म RRR की रिलीज डेट की घोषणा की गई है। इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट साउथ इंडियन सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं और इस फिल्म में अजय देवगन भी होंगे। यह पहली बार होगा कि आलिया अजय देवगन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों