आजकल की पीढ़ी बहुत ही स्मार्ट हो चुकी है और अपना अच्छा बुरा अच्छी तरह जानती है। लेकिन, पेरेंट्स तो पेरेंट्स ही हैं उनके लिए उनका बच्चा ता-उम्र बच्चा ही रहता है। लेकिन, आज के पेरेंट्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह वो दौर नहीं है, एक समय आने के बाद अब बच्चों को बच्चों जैसा ट्रीट नहीं कर सकते। कुछ ऐसे ही टिप्स आप पढ़ेंगे हमारी इस रिपोर्ट में और यह टिप्स दे रहीं हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस और अपने बच्चों की सुपर मॉम काजोल!
15 साल की बेटी न्यासा और 8 साल के बेटे युग की मां काजोल ने हमसे बातचीत के दौरान बताया कि आपको अपने एडल्ट बच्चों को कैसे ट्रीट करना चाहिए। कैसे उनकी सोच को समझना चाहिए और यह नहीं सोचना चाहिए कि आपके बच्चे कोई चीज़ नहीं कर पाएंगे-
फ़ोन चेक ना करें, टिफिन नहीं खाया तो चिल्लाएं नहीं... Its Ok!
काजोल ने कहा कि आप बच्चों को छूट दीजिये, उन्हें यह बताइए कि आप उन पर पाबंदी नहीं लगा रहे, बस उन्हें अच्छे और बुरे के बारे में बता रहे हैं। मैं न्यासा पर कोई रोक नहीं लगाती। वो बहुत समझदार है। क्या कपड़े पहनने हैं, किनसे दोस्ती करनी है... यह सब उसकी चॉइस है। जब बच्चे टीनएज से एडल्टहुड की तरफ़ जाते हैं तो आपको भी यह बात समझनी होगी कि अब वो बच्चे नहीं रहे। बच्चों का फोन चेक मत करो, टिफिन नहीं खाया तो चिल्लाओ मत... Its Ok! बच्चे ऐसे ही होते हैं, एक टाइम आएगा और वो ख़ुद समझदार हो जाएंगे... तब तक उन्हें गिरने दो, उठने दो, समझने दो... आप बस उनका साथ दो। और वैसे भी आजकल के बच्चे बहुत ही स्मार्ट होते हैं।
एडल्ट बच्चे चाहते हैं कि आप उन्हें एडल्ट की तरह ट्रीट करें
काजोल ने कहा कि एडल्ट बच्चों की अपनी डिमांड होती है। वो चाहते हैं कि अब आप अपनी सोच बदलें और उन्हें एडल्ट की तरह ही ट्रीट करें। अपना फ़ैसला उन्हें खुद लेने दें, अपनी सोच को उन पर थोपें नहीं। वो चाहते हैं कि आप उनके लिए कुछ भी करें तो उनसे पूछें, हम बच्चों को बहुत अंडरएस्टीमेट करते हैं। हमें लगता है कि हमारे बच्चे को ये नहीं पता होगा, ये वो नहीं कर पाएंगे लेकिन, आजकल के बच्चे आपसे ज्यादा स्मार्ट हैं और उन्हें अपना अच्छा बुरा सब पता होता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों