भारत में शादी करने की एक उम्र तय है और अगर आप उस उम्र के आस-पास भी आ जाते हैं तो आप नहीं मगर, आपके आस-पास के लोग ज]रूर परेशानी में आ जाते हैं। घर के हर बड़े सदस्य को लगता है कि बस उम्र हो गई है, सब छोड़ो और शादी कर लो! किसी से मिलने जाओ या फैमिली गैदरिंग का हिस्सा बनों तो हर दूसरा आदमी आपसे यही पूछता है कि अब शादी कब कर रही हो? लेकिन, आप इन सवालों से डरिये मत और अपनी ज़िन्दगी का इतना बड़ा फैसला खुद लें और बहुत सोच समझ कर लें। ऐसा ही कुछ कहना है बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का।
हमसे ख़ास बातचीत के दौरान काजोल ने अपनी परफेक्ट मैरिज और परफेक्ट पैरेंटहुड के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे शादी जैसे बड़े फैसले के लिए वो लोगों की बातों में नहीं आई और ना ही वो चाहती हैं कि उनकी बेटी इन बातों पर ध्यान दें। शादी का सीज़न आ रहा है और ऐसे में अगर शादी का ख़याल आपको भी आ रहा है तो पहले काजोल इन टिप्स को ज़रूर पढ़ लें-
काजोल ने कहा कि मुझ पर ऐसा कोई प्रेशर था नहीं मगर, परिवार के कुछ लोग थे जो मेरी शादी के पीछे पड़े थे मगर, मेरी माँ ने हमेशा मेरा साथ दिया और कहा कि तुम जब शादी करना चाहती हो तभी करना। मुझे नहीं लगता कि शादी करने की कोई उम्र होती है। यह बहुत बड़ा फैसला है जिसे लेने से पहले आपको बहुत सोचना चाहिए। शादी के फैसले को बिलकुल भी lightly न लें। अच्छा इंसान हर कोई ढूंढता है पर आप उसके साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि वो कैसे लोगों के साथ रहता है, उसके दोस्त कैसे हैं। उसके आसपास रहने वाले लोगों का असर उसपर भी पड़ता है और शादी के बाद आप पर भी पड़ेगा।
Read more बॉलीवुड के ये मॉम्स बच्चों को कैसे सिखाती हैं गुड हैबिट्स, आप भी लें लेसेंस
काजोल ने आगे कहा कि ज़रूरी नहीं है कि आप शादी करेंगे ही। कभी कभी ऐसा होता है कि आप किसी से मिले और आपको तुरंत लगा कि यही है वो... और कभी कभी आप बहुत लोगों से मिल लेते हैं और वो वाइब्स नहीं आते।
शादी के लिए सही इंसान ढूँढने में 4 से 5 साल भी लगें तो लगने दो, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। शादी नहीं करोगे तो भी ठीक है, Big Deal! आज की पीढ़ी बहुत समझदार है और अच्छी बात है कि उन्हें Independent रहना सीखाना नहीं पड़ता, वो अपना ध्यान अच्छी तरह रख सकते हैं।
काजोल ने कहा कि मैंने भले ही शादी के बाद फ़िल्में करना कम कर दी हैं मगर, छोड़ी नहीं है। मैं फ़िल्मों को लेकर सिलेक्टिव हो गई हूँ और कुछ नहीं! मैं हमेशा काम करना चाहती थी और चाहती हूँ। ये नहीं तो कुछ और... काम करना मैं कभी नहीं छोड़ सकती और मुझे लगता है कि घर के हर सदस्य को काम करते रहना चाहिए। शादी ज़िन्दगी का सिर्फ एक हिस्सा है इसका असर आपके करियर पर बिलकुल नहीं पड़ना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।