जूही चावला कहती हैं कि उन्होंने अपने बच्चों पर कभी किसी बात को लेकर प्रेशर नहीं दिया है कि उन्हें ज़िंदगी में क्या बनना है। वह चाहती हैं कि उनके बच्चे अपनी मर्जी से अपनी आगे की ज़िंदगी के बारे में सोचें और निर्णय लें कि उन्हें आगे क्या करना है।
अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं कि वे दोनों ही बोर्डिंग स्कूल में हैं, हालांकि, ख़ुद जूही को कभी भी बोर्डिंग स्कूल का कांसेप्ट पसंद नहीं था। जूही ने कहा कि मेरी मां बचपन में मुझे कहती थी कि तुम्हें बोर्डिंग स्कूल में डालेंगे तो मैं रोने लगती थी कि मैं नहीं जाऊंगी। यही वजह थी कि कभी मेरे पेरेंट्स ने मुझे बोर्डिंग स्कूल में नहीं भेजा।
इसे जरुर पढ़ें- Juhi Chawla Is Fit And Stylish At 51 And We Have Proof
मुंबई के बेस्ट स्कूल में पढ़ रहे थे, मगर उन्हें और भी बहुत कुछ एक्सप्लोर करना था
जूही चावला ख़ुद पर इस बात को लेकर आश्चर्य करती हैं कि आज कैसे उन्होंने अपने बच्चों को बोर्डिंग में जाने दिया है। वह कहती हैं, आज मेरे बच्चे बोर्डिंग स्कूल में हैं लेकिन उन्होंने ख़ुद यह फैसला लिया था कि वो बोर्डिंग स्कूल जाएंगे। जूही ने इस बारे में आगे कहा कि यह बच्चों की ही चाहत थी, मुंबई में वे बेस्ट स्कूल में पढ़ रहे थे लेकिन, उन्हें और एक्सप्लोर करना था। मेरी बेटी और बेटे अभी विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। जहां, मेरी बेटी जाह्नवी 12 वीं में हैं और बेटा अर्जुन 9 वीं में है।
सिर्फ पढ़ाई नहीं कई एक्टिविटीज़ में भी माहिर हैं जूही की बेटी
जूही ने कहा कि मेरी बेटी जाह्नवी खास तौर से बहुत पढ़ाकू है और हमेशा सबसे टॉप ही आती है। उसे तो बचपन से ही हर विषय में ए स्टार ही मिला है। जाह्नवी सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बाकी एक्टिविटीज़ में भी माहिर रही है। वह पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्टस में भी अच्छी है। अपनी बेटी की एक्टिविटीज़ के बारे में बात करते हुए जूही ने हमें बताया कि वह स्कूबा डाइविंग करती है, साथ ही वो फुटबाल भी बहुत अच्छा खेलती है। लेकिन हां, फिलहाल उसने अभी तक तय नहीं किया है कि उसे भविष्य में क्या करना है। जूही कहती हैं कि कभी उसकी चाहत मॉडल बनने की हो जाती है तो कभी सर्जन बनने में दिलचस्पी लेने लगती है। एक दिन उनकी बेटी, जूही के एक हार्ट सर्जन दोस्त के पास गई थीं, ऐसी ही ट्रेनिंग के लिए तो उसे वहां बहुत अच्छा लगा और उसने उस दिन तय कर लिया था कि उसे तो सर्जन ही बनना है। लेकिन, बाद में फिर उसने अपनी प्लानिंग बदल ली। फिर उसे कुछ और बनने की चाहत होने लगी। तो, फ़िलहाल कहना मुश्किल है कि आगे चल कर दोनों क्या बनेंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों