फेमस रियलिटी शो झलक दिखला जा इन दिनों खूब सुर्खियों बटोर रहा है। शो से जुड़ी रोज कोई न कोई नयी बात सामने आ रही है। ऐसे में झलक दिखला जा शो के फैंस के लिए जल्द ही गुड न्यूज आने वाली है क्योंकि शो का नया सीजन जल्द ही दस्तक दे सकता है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि हिना खान, निक्की तंबोली, पारस कलनावत और निया शर्मा को मेकर्स ने अप्रोच किया है। 2016 में झलक दिखला जो का 9वां सीजन आया था। 10वें सीजन को लेकर भी फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। इसके अलावा शो को जज कौन करेगा यह बात भी सामने आ रही है। आइए आपको बताते हैं झलक दिखला जा शो के नए सीजन से जुड़ी सारी बातें।
झलक दिखला जा शो के नए सीजन के बारे में सुनने के बाद से लोग यह जानना चाह रहे हैं कि शो की शुरुआत कब से होगी। लेकिन अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हो चुका है कि सितंबर से इस शो की शुरुआत हो सकती है। कहा जा रहा है कि इस बार का शो बहुत धमाकेदार होने वाला है। बता दें कि झलक दिखला जा का आखिरी सीजन 6 साल पहले आया था। ऐसे में मेकर्स और फैंस दोनों ही शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि जल्द ही शो की शुरुआत की फाइनल डेट भी घोषित हो सकती है। (संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने फ्लॉन्ट किए अपने स्ट्रेच मार्क्स)
इसे भी पढ़ेंःसंजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने फ्लॉन्ट किए अपने स्ट्रेच मार्क्स, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात
शो के मेकर्स की तरफ से जज से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं मिली है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और फिल्म मेकर करण जौहर शो में जज के रूप में नजर आ सकता हैं। वहीं पिछले कुछ समय से ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि शो के नए सीजन में युवराज सिंह नजर आएंगे लेकिन युवराज ने ट्टिट करके साफ कर दिया है कि वो शो में भाग नहीं ले रहे हैं। झलक दिखला जा शो के पुराने सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में देखना यह है कि इस बार का सीजन कितना कमाल करेगा।
इसे भी पढ़ेंःजानें क्या है सरकार की ‘नारी अदालत’? महिलाओं को न्याय दिलाने में करेगी मदद
झलक दिखला शो के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो टीवी पर कब दस्तक देगा, यह जानने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:Nora Fatehi/Instagram, Karan Johar/Instagram, Madhuri Dixit/Instgaram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।