पति और बेटे के मैसेज ने किया जया बच्चन को इमोशनल, ऐसी रहीं उनकी बर्थडे पार्टी

जया बच्चन के बर्थडे के मौके पर जाने-माने फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने एक पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए।

jaya bachchan birthday party

जया बच्चन के बर्थडे के मौके पर जाने-माने फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने एक पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। सिनेमा, पॉलिटिक्स, सोशल सर्विस से लेकर फैमली तक में जया बच्चन ने काफी अहम भूमिका निभाई है। फैमली हो या फिर करियर दोनों में ही जया बच्चन ने बड़ी ही समझदारी से ताल-मेल बिठाया है।

कुछ इस तरह नजर आए जया बच्चन की बर्थडे पार्टी में सितारें

jaya bachchan birthday party amitabh karan

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन इस पार्टी में कुछ इस अंदाज में पहुंचे। करण जौहर भी जया बच्चन की बर्थडे पार्टी में नजर आएं।

jaya bachchan birthday party amrita

अमृता अपनी बेटी सारा के साथ जया बच्चन की बर्थडे पार्टी में पहुंची।

Read more: ऐसे ही नहीं अमिताभ जया बच्चन पर अपना दिल हार गए

jaya bachchan birthday party sonali

एक समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस्स की लिस्ट में टॉप पर रह चुकी सोनाली बेंद्रे हमेशा से ही बच्चन फैमली के बहुत करीबी रही हैं। बच्चन फैमली के हर खास सेलिब्रेशन में सोनाली बेंद्रे नजर आती हैं।

jaya bachchan birthday party sonam

जहां एक तरफ सोनम कपूर की शादी को लेकर काफी चर्चा हो रही है वहीं सोनम जया बच्चन की बर्थडे पार्टी कुछ इस अंदाज में नजर आईं।

जया बच्चन को बिग बी और अभिषेक ने कुछ इस तरह किया विश

अमिताभ बच्चन ने भी जया को खुलकर ढेर सारी शुभकामनाएं दी। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में उनके लिए एक प्यारा सा संदेश लिखा। इस संदेश के साथ ही बिग बी ने जया की अभिषेक और श्वेता के साथ एक तस्वीर भी शेयर की।

jaya bachchan birthday party amitabh

अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के लिए जिस तरह के मैसेज का इस्तेमाल किया उसे पढ़कर जया बच्चन भी जरूर इमोशनल हुई होंगी।

Read more: ऐश के लिए यह जगह है खास, अभिषेक ने यहां किया था उन्हें प्रपोज

jaya bachchan birthday party abhishek

बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपनी मां की एक पुरानी ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की और उन्हें बर्थडे विश किया। वहीं अभिषेक बच्चन ने जया की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा...”हैप्पी बर्थडे मां, आप मेरे लिए पूरी दुनिया हो।“

jaya bachchan birthday party abhishek

जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल, 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। उन्होंने साल 1963 में बंगाली फिल्म 'महानगर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और साल 1971 में फिल्म 'गुड्डी' से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा। 'शोले', 'अभिमान' , 'ज़ंजीर' , 'चुपके चुपके', 'बावर्ची', 'मिली', 'कोरा कागज', 'परिचय' आदि उनके करियर की मशहूर फिल्मों में शामिल है। जया को उनके फिल्मी करियर में नौ फिल्मफेयर सहित कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया है। जून, 1973 को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP