ईशा अंबानी के बच्चों को परिवार ने दिए बेहद खास गिफ्ट्स, देखें फोटोज

ईशा अंबानी के बच्चों को परिवार के तरफ से कुछ ऐसे खास गिफ्ट्स मिले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आइए आप भी देखिए उन गिफ्ट्स की फोटोज और जानें कीमत। 

 
isha ambani twins receive closet

अंबानी परिवार अपनी लग्जरी चीजों की वजह से हमेशा चर्चा में रहता है। कुछ समय पहले ईशा अंबानी के बच्चों का एंटीलिया में भव्य स्वागत हुआ था जिसके बाद कृष्णा और आदित्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थी। इसके बाद अब ईशा अंबानी के बच्चों की गिफ्ट्स की फोटोज भी सामने आई है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। आइए देखते हैं अंबानी परिवार ने परिवार के नन्हे सदस्यों को गिफ्ट में क्या दिया है।

बहुत खास हैं आदिया और कृष्णा के गिफ्ट्स

  • इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर गिफट्स टेल ऑल नाम के पेज ने पोस्ट किया है। कृष्णा और आदिया के लिए बना ये शानदार कपबोर्ड 5 फीट लंबा है। वही अलमारी में 4 छोटे दराज और 2 बड़े दराज भी हैं जिनमे छोटी-छोटी चीजें रखी जा सकती है। इस कपबोर्ड को बनाने के पीछे की मेहनत का अंदाजा आप इसपर हुए बारीकी वाले काम को देख कर लगा सकते हैं।
  • इस क्लोसेट के अंदर एक ग्लोब, दो पासपोर्ट, दो हॉट हेयर बैलून्स और कांच के बॉक्स में रखा एक प्यारा टेडी बियर देख सकते हैं। गिफ्ट्स में कस्टमाइज्ड बॉक्स देख भी हैं जिनपर 'आदिया' और 'कृष्णा' लिखा हुआ है।

इसे भी पढ़ेंःईशा अंबानी और आनंद पीरामल का घर जुड़वा बच्चों के स्वागत के लिए खूबसूरती से सजा

जूते भी हैं काफी खास

isha ambani twins shoes price

कस्टमाइज गिफ्ट के साथ-साथ आदिया और कृष्णा के जूतों की तस्वीर भी जमकर वायरल हो रही है जिसे एक फैन पेज ने शेयर किया है। जूतों पर भी आदिया और कृष्णा लिखा हुआ है जो बेहद प्यारे लग रहे हैं।

क्या है कीमत

isha ambani twin gifts

इन गिफ्ट्स की कीमत की बात करें तो वो काफी ज्यादा है। आदिया और कृष्णा के स्वागत के लिए भी अंबानी परिवार ने करोड़ों रुपये खर्च किए थे। हालांकि किस गिफ्ट की किस गिफ्ट की क्या कीमत है इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी अभी अंबानी परिवार की तरफ से साझा नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ेंःजानें ईशा अंबानी की ननद नंदिनी पीरामल के बारे में

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP