herzindagi
Successful Indian Heiresses

ईशा अंबानी से रोशनी नादर तक, ये हैं भारतीय अरबपतियों की बेटियां जो बनीं बिजनेस वर्ल्ड की 'बॉस लेडीज'

अंबानी फैमिली की बेटी ईशा अंबानी बिजनेस वर्ल्ड में खूब आगे बढ़ रही हैं और नाम कमा रही हैं। लेकिन, सिर्फ अनिल अंबानी की बेटी ईशा ही नहीं देशभर के कई बिजनेसमैन हैं, जिनकी बेटियां बिजनेस वर्ल्ड की बॉस लेडीज बनी हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-03-17, 20:25 IST

भारत के बिजनेस जगत में एक लंबे समय तक पुरुषों का वर्चस्व देखने को मिला है। लेकिन, बदलते समय के साथ महिलाओं ने भी बिजनेस वर्ल्ड की कमान अपने हाथ में थामी है और मेहनत के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। आज हम यहां ऐसी ही बेटियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो भले ही बड़ी और नामी बिजनेस फैमिली से आती हैं लेकिन, उन्होंने साबित कर दिखाया है कि बिजनेसमैन का बेटा ही नहीं, बेटी भी परिवार के कारोबार को आसमान की ऊचाईयों तक ले जा सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि कौन-कौन से भारतीय अरबपतियों की बेटियों ने बिजनेस वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाई है और बॉस लेडीज बनी हैं।

इन भारतीय अरबपतियों की बेटियों ने बिजनेस वर्ल्ड में मजबूत पहचान

ईशा अंबानी 

Isha Ambani Mukesh Ambani Daughter

भारतीय बिजनेस फैमिली की जब भी बात होती है, तो सबसे पहले अंबानी फैमिली का नाम आता है। मुकेश अंबानी के बेटों के साथ बेटी ईशा अंबानी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाने में मदद कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा अंबानी 23 साल की उम्र से रिलायंस इंडस्ट्रीज संभालने में मदद कर रही हैं। वह AJIO फैशन ब्रांड से लेकर रिलायंस के मल्टी ब्रांड संभाल रही हैं।

इसे भी पढ़ें: 5 Female Wildlife Photographers जिन्होंने जंगल में बनाई अपनी पहचान

निसाबा गोदरेज

ईशा अंबानी की तरह ही निसाबा गोदरेज भी अपने परिवार का बिजनेस आगे बढ़ा रही हैं और उसे आसमान की ऊंचाईयों तक पहुंचा रही हैं। निसाबा गोदरेज ने हार्वर्ड से पढ़ाई की है और वह गोदरेज कंप्यूजमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की MD हैं। निसाबा गोदरेज की गिनती देश की टॉप बिजनेसवुमेन में होती है।

अनन्या बिड़ला

आदित्या बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने बिजनेस वर्ल्ड के साथ-साथ फैशन और सिंगिंग की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है। अनन्या बिड़ला ने जरूरतमंद और ग्रामीण महिलाओं को भी आगे बढ़ने और अपना बिजनेस शुरू करने में मदद की है।

More For You

काव्या मारन

सन ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन ने बहुत कम उम्र में बिजनेस वर्ल्ड में नाम कमाया है। काव्या मारन सन टीवी नेटवर्क की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इसी के साथ काव्या आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की भी मालकिन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काव्या मारन की नेटवर्थ लगभग 409 करोड़ रुपये है।

वनिशा मित्तल

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल ने भी बिजनेस वर्ल्ड में नाम कमाया है। वनिशा मित्तल एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं और उनकी शादी अमित भाटिया से हुई है। वनिशा मित्तल अपने पिता का बिजनेस ब्रिटेन में संभालती हैं।

पिया सिंह

रियल एस्टेट मैग्नेट केपी सिंह की बेटी पिया सिंह भी बिजनेस वर्ल्ड में बॉस लेडी बनकर नाम कमा रही हैं। पिया सिंह अपने पिता की कंपनी में करीब 4 हजार लाख की स्टेकहोल्डर हैं। इसी के साथ वह DLF एंटरटेनमेंट वेंचर की लीड और रिटेल बिजनेस ऑफ द ग्रुप और डीटी सिनेमा की MD हैं।

रोशनी नादर 

Roshani Nadar

रोशनी नादर, इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रोशनी नदार ने अंबानी फैमिली को भी टक्कर दे दी है। रोशनी नदार को IT कंपनी HCL की 47 परसेंट हिस्सेदारी मिल गई है। ऐसे वह वह दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की फेहरिस्त में शामिल हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें: 8 महिला सरपंच, जो भारतीय गांवों की बदल रही हैं किस्मत

यशस्वी जिंदल

जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल की बेटी यशस्वी बिजनेस बॉस लेडी और क्लासिकल डांसर भी हैं। यशस्वी ने अपने पिता के बिजनेस को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में मदद की है। बता दें, नवीन जिंदल की पत्नी भी क्लासिकल डांसर रही हैं। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Forbes and FortuneIndia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।