Raste Mein Mile Sone Ka Kya Kare: आप में बहुत से लोगों को कभी न कभी रास्ते में कोई न कोई चीज पड़ी मिली होगी। उदाहरण के तौर पर कभी पैसे तो कभी पर्स मिला होगा या कभी कोई और सामान मिला होगा। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे सोना मिलने की।
यूं तो रास्ते में सोना कहीं पड़ा हुआ मिल जाए यह बहुत ही मुश्किल है लेकिन अगर आपको भी कभी सोने या सोने का कोई सामान या सोने का कोई अंश रास्ते में मिला है तो ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि यह किस बात का संकेत है और हमें क्या करना चाहिए।
रास्ते में मिले सोने का क्या करें? (What To Do With Gold Lying On Road)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोना या सोने की वस्तु का खोना और उसका मिलना दोनों ही अशुभ माना जाता है। ज्योतिष में सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह (बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के उपाय) से माना गया है। अगर सोना खो जाए तो यह बृहस्पति के कुंडली में कमजोर होने को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें:वास्तु के अनुसार घर में इस तरह रखेंगी सोने के जेवर तो नहीं होगी धन की कमी
वहीं, अगर सोना किसी को मिल जाए तो यह भी शुभ संकेत नहीं है। जिसका सोना खोता है उसके जीवन में यह संकट आने का प्रतीक है जबकि अगर किसी व्यक्ति का खोया हुआ सोना किसी अन्य व्यक्ति को मिले तो यह उसके लिए अशुभ है।
अगर आपको भी कभी रास्ते में किसी का पड़ा हुआ या खोया हुआ सोना मिला है तो उसे कभी न उठाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि खोया हुआ सोना अशुद्ध हो जाता है और ऐसे सोने को घर लाना गुरु ग्रह को नाराज करता है जिससे तरक्की (तरक्की पान के उपाय)बाधित होती है।
यह भी पढ़ें:Gold In Ears Benefits: कान में सोना पहनने से मिलते हैं ये अद्भुत लाभ
रास्ते में पड़े सोने को या तो वहीं पड़ा रहने देना चाहिए या फिर उसे मंदिर में रख आना चाहिए। इसके अलावा, उस स्सोए को कहीं किनारे पर भी रख सकते हैं लेकिन उसे घर बिलकुल भी न लाएं। इससे मुसीबतें भी पीछे-पीछे आ जाती हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि अगर रास्ते में या सड़क पर कहीं सोना या सोने के गहने या उसका कोई अंश मात्र भी मिल जाए तो क्या उसे उठाना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों