क्या घर में बिल्ली पालना हो सकता है शुभ? जानें वास्तु एक्सपर्ट की राय

अगर आपके घर में पालतू के रूप में बिल्ली है तो वास्तु अनुसार जानें कि इसे घर में रखना शुभ है या नहीं। 

is cat lucky for home vastu

आपने घर के बड़ों से ऐसा कहते हुए कई बार सुना होगा कि बिल्ली एक ऐसा जानवर है जो किसी भी परेशानी का पता बहुत पहले से लगा लेती है। ऐसा माना जाता है कि बिल्ली को आभास हो जाता है कि समस्या किस जगह पर है।

दरअसल ऐसा कहा जाता है कि बिल्ली की छठी इंद्रिय होती है जो भविष्य का अनुमान लगा सकती है। ऐसा माना जाता है कि हम जितना उन्हें श्रेय देते हैं, उससे कहीं अधिक को पहले से जान जाती है।

जहां तक बिल्लियों को घर में रखने की बात आती है तो कई अलग मान्यताएं हैं जिनके बारे में सदियों से बात होती आई है। कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि घर में बिल्ली रखना शुभ है तो कुछ लोगों का ये मानना है कि बिल्ली किसी अपशगुन की तरफ इशारा करती है और घर में नकारात्मक शक्तियों को आमंत्रित करती है। हमने इस बात को गहराई से जानने के लिए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु एक्सपर्ट डॉ आरती दहिया जी से बात की। आइए जानें कि बिल्लियों को पालना चाहिए या नहीं।

अगर घर में बिल्ली आ जाए

cat comes at home vastu

ऐसा माना जाता है कि यदि आपके घर में कभी अचानक से गोल्डन बिल्ली आ जाती है तो ये आपके घर में सौभाग्य लाती है। इसे आपके घर के भविष्य के लिए बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसी बिल्ली धन लाभ के संकेत देती है और बिल्ली के घर में अचानक से ही आने से अटके हुए काम भी बनने लगते हैं और धन के मार्ग खुलते हैं।

लेकिन यदि काली बिल्ली घर में (घर में बिल्ली का आना देता है ये संकेत) आ जाए और वो अचानक से रोने लगे तो ये आपके लिए शुभ नहीं होता है, क्योंकि ये किसी बड़ी अनहोनी का संकेत भी हो सकता है।

बिल्ली के बच्चे का घर में जन्म होना

ऐसा माना जाता है कि अगर बिल्ली घर में बच्चे को जन्म देती है तो ये आपके जीवन के लिए बहुत शुभ हो सकता है। बिल्ली के बच्चे का जन्म घर के मुखिया के लिए एक अच्छा शगुन माना जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि ऐसे घर में बुरी आत्माएं कभी प्रवेश नहीं करेंगी।

ऐसा माना जाता है कि जिस घर में बिल्ली के बच्चे का जन्म होता है उसके तीन महीने के भीतर ही परिवार में समृद्धि आती है। इसलिए ये आपके बेहतर भाग्य के लिए अत्यधिक शुभ माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: Cat Astro Tips: बिल्ली की ये 1 चीज बना सकती है आपको मालामाल, आज ही जानें

क्या है वास्तु एक्सपर्ट की राय

is cat is good for home vastu

ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी बताती हैं कि घर में बिल्ली पालने को अशुभ माना जाता है। घर में बिल्ली होने से घर के सदस्यों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि जिस घर में बिल्ली पाली जाती है या फिर घर में बिल्ली बार-बार आती है तो यह एक अशुभ संकेत हो सकता है।

ऐसा माना जाता है जहां पर बिल्ली का वास होता है, वहां पर नकारात्मक शक्तियां मौजूद होती हैं। बिल्ली एक ऐसा जानवर है जो थोड़ा मतलबी माना जाता है और जिस घर में बिल्ली रहती है उस घर के लोग भी मतलबी हो जाते हैं। ऐसे घर के लोगों का सिर्फ अपने ही काम से मतलब होता है। बिल्ली के घर में रहने से राहु एलिमेंट एक्टिवेट हो जाता है।

अगर आपके घर में बिल्ली पली है तो क्या करें

cat at home lucky or not

अगर आपके घर में बिल्ली है तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आपकी सभी चीजें व्यवस्थित हों, क्योंकि बिल्ली को सब चीज़े बिखरी हुई पसंद होती हैं इसलिए वो नकारात्मकता को आमंत्रण देती है।

इसे भी पढ़ें: बिल्ली का रास्ता काटना क्या सच में देता है अशुभ संकेत?

वैसे वास्तु के अनुसार घर में बिल्ली पालना शुभ है या अशुभ ये हमारी सोच पर निर्भर करता है, इसे आप यदि शौक के लिए पालते हैं तो वास्तु और ज्योतिष पर ध्यान न दें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP