Basil Plant: क्या तुलसी का पौधा किसी को गिफ्ट में देना ठीक है, जानें क्या कहता है वास्तु

Basil As A Gift: घर में तुलसी के पौधे को रखना विशेष रूप से फलदायी माना जाता है, लेकिन क्या इसे किसी को भी उपहार में देना ठीक है? आइए इस लेख में इसके बारे में विस्तार से जानें। 

can we gift tulsi to others according to vastu

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना जाता है और इसे घर में सही दिशा में लगाने की सलाह दी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां सदैव सुख समृद्धि बनी रहती है।

तुसली के लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर पूर्व को माना जाता है और इसकी पूजा के भी कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं जिनका पालन जरूरी होता है। इस पौधे को कुछ विशेष दिनों में घर में लाने की सलाह दी जाती है और कुछ ऐसी भी दिन होते हैं जिसमें इसका स्पर्श भी नहीं किया जाता है।

वहीं एक सवाल यह भी है कि क्या तुलसी का पौधा किसी को उपहार में देना ठीक होता है या नहीं? आइए इस सवाल का जवाब के बारे में ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से विस्तार से जानें।

क्या वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा उपहार में देना ठीक है

gifting tulsi good or bad

यदि हम वास्तु की मानें तो तुलसी का पौधा किसी को भी उपहार में देना बहुत शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में तुलसी एक पवित्र पौधा है और यह आपके घर में समृद्धि लाता है। यह सकारात्मकता को आकर्षित करता है।

यदि आप इसे किसी ऐसे व्यक्ति को उपहार में देते हैं जो इसका सम्मान करे तो ये आपके घर के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है। यह भी कहा जाता है कि यह हवा को शुद्ध करने और घर को नकारात्मक शक्तियों से बचाने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें: Tulsi PLant: तुलसी के गमले की पुरानी मिट्टी का क्या करना चाहिए?

किस दिन उपहार में दे सकते हैं तुलसी का पौधा

tulsi plant vastu as a gift

आपको ध्यान में रखना चाहिए कि आप इस पौधे को उसी दिन किसी को दान या उपहार में दें जिस दिन इसका स्पर्श वर्जित न हो। जैसे आप इसे रविवार या एकादशी के दिन किसी को उपहार में न दें।

ज्योतिष में कुछ ऐसे दिन हैं जिसमें तुलसी का पौधा स्पर्श करने से मना किया जाता है और आपको ऐसा करने से बचना भी चाहिए जिससे उनका अपमान न हो। घर में वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधारखने के लिए सबसे अच्छी जगह ईशान कोण को माना जाता है।

तुलसी का कैसा पौधा उपहार में देना चाहिए

यदि आप तुलसी का पौधा किसी को भी उपहार में दे रहे हैं, तो यह जरूरी है कि यह पौधा स्वस्थ हो और उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जाए। इसके लिए आपको ऐसा गमला भी चुनना होगा जो पौधे के आकार के लिए ठीक हो। ध्यान रखें कि कभी भी ऐसा पौधा आपको उपहार में नहीं देना चाहिए जो कहीं से सूखा हुआ हो।

वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा उपहार में देने के फायदे

tulsi plant gift

  • यदि हम ज्योतिष की मानें तो ऐसा करने से आपके घर की समृद्धि बनी रहती है, क्योंकि आप किसी अन्य व्यक्ति के घर में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
  • यह शांति का प्रतीक है और यह घर में सामंजस्यपूर्ण वातावरण प्रदान करता है। इसे जब आप किसी को उपहार में देते हैं तो यह आपके घर के वातावरण को भी शांतिपूर्ण बनाता है और उसके घर को भी जिसे यह उपहार में दिया गया है।
  • यदि आप एक शुभ उपहार की तलाश में हैं, तो तुलसी का पौधा एक अच्छा विकल्प माना जाता है।

तुलसी का पौधा उपहार में देने के नियम

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा बहुत शुभ माना जाता है, इसलिए इसे धार्मिक उत्सव, जन्मदिन, विवाह, गृह प्रवेश या किसी अन्य सामाजिक समारोह के दौरान देना उपयुक्त होता है।
  • जब आप तुलसी का पौधा उपहार करते हैं, तो ध्यान दें कि इसे घर में ठीक से स्थापित किया जा सके और उसकी देखभाल ठीक से की जाए।
  • उपहार के रूप में तुलसी का पौधा देने से पहले, उसे अच्छी तरह से साफ करें और सुंदर गमले के साथ इसे उपहार में दें।

यदि आप किसी को भी तुलसी का पौधा उपहार में दे रहे हैं तो इसके नियमों का पालन जरूर करें जिससे घर में समृद्धि बनी रहे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP