Tulsi PLant: तुलसी के गमले की पुरानी मिट्टी का क्या करना चाहिए?

हिन्दू धर्म में तुलसी को बहुत पवित्र माना जाता है। एक पौधे के लिहाज से तुलसी की अच्छी ग्रोथ के लिए उसकी मिट्टी बदलते रहना जरूरी है वहीं, ज्योतिष में तुलसी के पौधे की पुरानी मिट्टी को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है।    

what to do with tulsi soil astrology

Tulsi Ki Purani Mitti Ka Kya Karna Chahiye: हिन्दू धर्म में तुलसी को बहुत पवित्र माना गया है। घर में तुलसी की पूजा का विशेष विधान है।

तुलसी के पौधे को घर में लगाने से शुभता, सकारात्मकता और सुख-समृद्धि एवं संपन्नता आती है। मां लक्ष्मी का वास घर में बना रहता है।

जितना तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व है उतना ही ज्योतिष महत्व भी है। ज्योतिष में तुलसी के पौधे को कई परेशानियों का तोड़ बताया गया है।

ऐसे ही ज्योतिष में तुलसी के पौधे की मिट्टी के कुछ उपाय बताये गए हैं जो बेहद कारगर माने जाते हैं और कई समस्याओं का हल बन सकते हैं।

ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं तुलसी के पौधे की पुरानी मिट्टी का क्या करना चाहिए और उससे क्या लाभ होंगे।

  • एक पौधे के लिहाज से घर में अगर तुलसी है तो उसके विकास के लिए मिट्टी बदलते रहना बहुत जरूरी है।
  • वहीं, ज्योतिष में तुलसी के पौधे की पुरानी मिट्टी को फेंकने के लिए मना किया गया है। यह अशुभ होता है।
  • ज्योतिष के अनुसार, तुलसी की पुरानी मिट्टी को एक कपड़े में बांधकर घर के गुप्त स्थान पर रखना चाहिए।
  • यह गुप्त स्थान घर की रसोई का कोई कोना या मंदिर (मंदिर जाने के लाभ) के कमरे की अलमारी का कोना भी हो सकता है।
tulsi ki mitti ka kya kare
  • फिर उस मिट्टी को किसी छोटे बर्तन में थोड़ा सा निकाल लें। रोजाना उसमें से एक चुटकी मिट्टी लेनी है।
  • उस एक चुटकी मिट्टी को माथे, कंठ, भुजा और छाती पर लगाना लगाना है। इससे पापों का क्षय होता है।
  • तुलसी की पूजा करने के बाद तुलसी की मिट्टी माथे पर लगाने से भाग्य खुलता है और उन्नति होती है।
tulsi ki mitti ka kya na kare
  • इसके अलावा, ज्योतिष में और भी कुछ काम बताये गए हैं जो तुलसी (तुलसी की मंजरी के उपाय) की पुरानी मिट्टी से करने चाहिए।
  • तुलसी की पुरानी मिट्टी को शंख में भरकर तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है और धन में वृद्धि होती है।
  • तुलसी की पुरानी मिट्टी पीपल की जड़ में डाल आने से ग्रह दोष दूर होते हैं और गृह शांति बनी रहती है।
  • तुलसी की पुरानी मिट्टी का कुछ हिस्सा ताबीज में भरकर शरीर पर बांधने से स्वास्थ्य बेहतर होता है।

तो ये हैं तुलसी की पुरानी मिट्टी से जुड़े कुछ काम जो आपको करने चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP