herzindagi
is a wife required to pay taxes on alimony received from her husband after divorce

क्या तलाक के बाद पति से मिली एलिमनी पर पत्नी को भरना पड़ता है टैक्स? जानिए नियम

आमतौर पर तलाक के बाद पति द्वारा पत्नी को एलिमनी दी जाती है, लेकिन क्या एलिमनी अमाउंट पर भी टैक्स लगता है? इसके बारे में जान लेते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-02-21, 13:56 IST

भारत में शादी को एक पवित्र बंधन माना जाता है और यहां पर शादी के बाद तलाक लेने के बारे में सोचना काफी मुश्किल होता है। हालांकि, हम जिस दुनिया में रह रहे हैं, वह लगातार बदल रही है। लोग अब समाज की बेड़ियों को तोड़कर आजाद जीने लगे हैं। पिछले कुछ सालों में महिलाओं को बेहतर शिक्षा, मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूकता और वित्तीय, मानसिक और शारीरिक रूप से स्वतंत्रता प्राप्त हुई है, जिसकी वजह से अधिकाधिक महिलाएं अपने हक और आत्म-सम्मान के लिए आवाज उठाने में समर्थ हो रही हैं। जब उनके साथ विवाह के बाद बुरा बर्ताव होता है, तो वह तलाक लेना ही बेहतर समझती हैं। 

हालांकि, तलाक के बाद महिला कानूनी रूप से अपने पति से गुजारा भत्ता लेने की भी हकदार होती है, जिसे हम एलिमनी कहते हैं। 

क्या है एलिमनी?

जब पति-पत्नी तलाक लेते हैं, तो कोर्ट पति से पत्नी के भरण-पोषण के लिए भुगतान करने का निर्देश दे सकता है, जिसे एलिमनी कहा जाता है। एलिमनी, हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के तहत सूचीबद्ध प्रावधानों द्वारा लागू होता है। ये एलिमनी पेमेंट कोर्ट के निर्देश के आधार पर या दोनों पक्षों के बीच हुए आपसी समझौते के आधार पर भी किया जा सकता है। एलिमनी के प्रकार का निर्धारण करते समय कोर्ट विभिन्न पैरामीटर्स को ध्यान में रखता है। 

  • पति और पत्नी के स्वामित्व वाली संपत्तियां
  • पति और पत्नी द्वारा कमाई जाने वाली इनकम का सोर्स
  • विवाह की अवधि
  • पति और पत्नी दोनों की उम्र, हेल्थ, सोशल स्टेट्स और लाइफस्टाइल
  • दोनों पक्षों के मामले में कोई आश्रित तो नहीं है
  • दूसरे दायित्व
  • बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण में शामिल खर्च

इन सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ही कोर्ट द्वारा एलिमनी अमाउंट को तय किया जाता है। आपको बता दें कि एलिमनी के भी कई प्रकार की होती हैं, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें - क्या तलाक के वक्त कितना भी गुजारा भत्ता मांग सकती है पत्नी? जानें क्या कहता है कानून

Separation Alimony

divorce alimony tax rules

इस मामले में तलाक नहीं होता है, केवल पति-पत्नी अलग रहने लगते हैं। इस सैपरेशन के दौरान, अगर कोई पार्टनर जॉब नहीं करता है, तो कोर्ट Separation Alimony पेमेंट करने का आदेश दे सकता है। यदि कभी कपल्स के बीच मामला सुलझ जाता है, तो यह एलिमनी बंद हो जाती है। 

Permanent Alimony

अगर पार्टनर शादी के बाद एक गृहिणी की भूमिका निभाता है और वह आत्मनिर्भर बनने में असमर्थ है, तो कोर्ट Permanent Alimony पेमेंट करने के आदेश दे सकता है। यह पेमेंट तब तक किया जाता है, जब तक पति-पत्नी में से कोई दुबारा शादी नहीं कर लेता है या मर नहीं जाता है। 

Rehabilitative Alimony

यह एलिमनी तब दी जाती है, जब पति या पत्नी आत्मनिर्भर नहीं बन जाता है। जब तक वह खुद अपने बच्चों की देखभाल का साधन नहीं जुटा पाता है। आमतौर पर, बच्चों के लालन-पालन और शिक्षा के लिए यह गुजारा भत्ता दिया जाता है। 

Reimbursement Alimony

जब पति या पत्नी को कॉलेज या उसकी पढ़ाई के लिए पैसे खर्च किए गए हों, जिसके परिणामस्वरूप पति या पत्नी नौकरी करने लगा हो और उसकी इनकम में वृद्धि हुई हो, तो कोर्ट खर्च की राशि का आधा या पूरा हिस्सा देने का आदेश दे सकता है।

Lump Sum Alimony 

यह एकमुश्त पेमेंट होती है। एलिमनी अमाउंट कपल द्वारा जमा की गई संपत्ति या किसी अन्य संपत्ति के बदले में एक बार में ही चुकाई जाती है।

इसे भी पढ़ें - कितना होता है एक हिंदू महिला का पति की संपत्ति पर अधिकार, एक्सपर्ट से जानें क्या कहता है कानून

एलिमनी में टैक्स कब लगता है?

is alimony taxable in india

इनकम टैक्स एक्ट 1961 में एलिमनी की टैक्सेबिलिटी को कंट्रोल करने वाला कोई विशिष्ट प्रावधान नहीं है। एलिमनी पर टैक्स लगना इस बात पर निर्भर करता है कि पेमेंट कैसे किया जाता है। 

जब एलिमनी हर महीने दी जाती है, तो इसे इनकम माना जाता है। इनकम का मतलब केवल काम करके, इन्वेस्ट करके मिलने वाला पैसा नहीं है, बल्कि स्वेच्छा से या कोर्ट के आदेश से मिलने वाला पैसा भी इसमें शामिल होता है। चूंकि, मंथली एलिमनी एक तय इनकम सोर्स है, तो इसे इनकम माना जाता है और इस पर टैक्स लग सकता है।

अगर एलिमनी की रकम को एक बार में ही दे दिया जाता है, तो यह कैपिटल गेन मानी जाएगी। एकमुश्त रकम को मंथली या एनुअल पेमेंट नहीं माना जा सकता है, जब तक कि पहले से ही ऐसे नियमित भुगतानों का कानूनी अधिकार न हो, जिसे बाद में बदला गया हो। हालांकि, अगर पहले एलिमनी मंथली मिलती थी और बाद में इसे एकमुश्त दे दिया गया है, तो यह इनकम मानी जाएगी और इस पर टैक्स लगेगा।

आपको सरल शब्दों में बता देते हैं कि अगर तलाक के बाद आपको हर महीने एलिमनी मिलती है, तो इसे इनकम माना जाएगा और इस पर टैक्स लगेगा। आपको ITR फाइल करते समय इसे दिखाने की जरूरत होगी। लेकिन, अगर एलिमनी की रकम को एक बार में ही चुका दिया जाता है, तो इसे कैपिटल गेन माना जाएगा और इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 

इसके अलावा, अगर तलाक से पहले किसी संपत्ति के जरिए एलिमनी का भुगतान किया जाता है, तो इसे टैक्स फ्री माना जाएगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह संपत्ति रिश्तेदार से मिले गिफ्ट की तरह मानी जाती है और इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 56(ii) के तहत टैक्स से छूट मिल जाती है। लेकिन, तलाक के बाद अगर कोई संपत्ति दी जाती है, तो इसे गिफ्ट नहीं माना जाएगा और इस तरह के लेन-देन पर टैक्स लगाया जा सकता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।