Yoga Day Quotes & Wishes 2024: अपनों के सेहत की रहती है फिक्र, तो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऐसे मैसेज भेज कर दें बधाई

International Yoga Day Quotes, Wishes, Message & Status: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में योग कार्यक्रमों और समारोहों के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर ऐसे मैसेज भेज कर दें बधाई।

 
international yoga day  quote wishe message status hardik shubhkamnaye to share on this day

International Yoga Day 2024 Quotes in Hindi: योग अभ्यास से आप अपने शरीर...मन और आत्मा को जोड़ सकते हैं...और इसी से जीवन में संतुलन आता है...अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। यह दिवस योग के महत्व और इसके स्वास्थ्य और कल्याण पर सकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। साल 2014 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। योग एक प्राचीन भारतीय अभ्यास है जो शारीरिक मुद्राएं (आसन), श्वास नियंत्रण (प्राणायाम) और ध्यान को जोड़ता है।

यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए कई लाभ प्रदान करता है, जिनमें तनाव और चिंता को कम करना, दर्द और सूजन को कम करना, लचीलापन और संतुलन में सुधार करना, हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, पाचन में सुधार, एकाग्रता और स्मृति में वृद्धि, और मानसिक शांति और कल्याण को बढ़ावा देना शामिल होता है।

Wishes And Messages To Share On This Day Happy Yoga Day  International

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में योग कार्यक्रमों और समारोहों के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग योग कक्षाओं में भाग लेते हैं, बड़े स्तर पर परफॉर्मेंस देखते हैं, और योग के लाभों के बारे में जानने के लिए कार्यशालाओं में हिस्सा भी लेते हैं। यह एक ऐसा दिन है, जब लोग योग की शक्ति का जश्न मनाते हैं और स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए इसे अपनी जीवनशैली में शामिल करने के लिए प्रेरित होते हैं। अपनों को ऐसे दें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं!

योग दिवस कोट्स इन हिंदी (Yoga Day Quotes in Hindi)

1. सभी बीमारियों का उपचार योग है,
जो करता है ये वही रहता निरोग है।
आपके स्वस्थ रहने की हम करते हैं कामना।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामना!

2. योग हमारे जीवन में शांति, संतुलन और स्वास्थ्य लाता है।
इस योग दिवस पर, आइए हम सभी इसे अपने जीवन में अपनाएं।
Happy International Yoga Day 2024

3. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर,
आइए हम सब मिलकर योग का अभ्यास करें
और अपने जीवन को स्वस्थ, सुखद और संतुलित बनाएं।
योग दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

Wishes Messages To Share On This Day Happy Yoga Day  International

इसे भी पढ़ें: International Yoga Day Wishes & Quotes In Hindi: योग दिवस पर इन शानदार मैसेज को भेजकर अपनों को सेहत के प्रति प्रेरित करें

4. योग हमारे जीवन में शारीरिक,
मानसिक और आत्मिक संतुलन बनाने का बेहतरीन साधन है।
इस खास दिन पर, आइए हम सभी अपने स्वास्थ्य और कल्याण के लिए
योग का अभ्यास करें और इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।
Happy International Yoga Day 2024

योग दिवस विशेज इन हिंदी (Yoga Day Wishes in Hindi)

5. योग वह प्रकाश है, जो एक बार जला दिया जाए
तो कभी कम नहीं होता। जितना अच्छा आप अभ्यास करेंगे,
लौ उतनी ही उज्जवल होगी। योग दिवस की हार्दिक बधाई
Happy International Yoga Day 2024

6. योग अभ्यास से आप अपने शरीर,
मन और आत्मा को जोड़ सकते हैं,
और इसी से जीवन में संतुलन आता है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Wishes And Messages Share On This Day Happy Yoga Day  International

7. योग एक रास्ता है, जो हमें हमारे
असली स्वभाव के साथ जोड़ता है।
योग न केवल आसनों का अभ्यास है,
यह एक जीवनशैली है जो शरीर और मन को संतुलित करती है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8. नहीं होती है उनको कोई बीमारी,
जो योग करने की करते हैं समझदारी।
आप स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें।
Happy International Yoga Day 2024

योग दिवस स्टेटस इन हिंदी (Yoga Day Status in Hindi)

9. योग है हर रोग का नाश,
इससे मिलता है सच्चा सुख और प्रकाश।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं!

10. चलो थोड़ा झुकें, थोड़ा मुड़ें,
योग से तन को चुस्त बनाएं।
Happy International Yoga Day 2024

Wishes And Messages To Share On This Day Happy Yoga Day  International

इसे भी पढ़ें: International Yoga Day 2020: सिर्फ ये 3 योग करें, अपने बैली फैट तेजी से भगाएं और पतली कमर पाएं

11. योग करने का बहाना मत ढूंढो,
बस बिछा लो चटाई और कर लो थोड़ी सी कसरत।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं!

12. शारीरिक और मानसिक संतुलन का प्रतीक है योग,
नियमित योगाभ्यास से पाएं जीवन में सफलता का मार्ग।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं!

योग दिवस मैसेज इन हिंदी (Yoga Day Message in Hindi)

13. निरोगी काया, स्वस्थ मन,
योग अपनाएं, जीवन को बनाएं सुनहरा।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई!
Happy International Yoga Day 2024

14. स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनाएं
योग करें, स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बहुत-बहुत बधाई!

15. इस योग दिवस पर, आपको और आपके परिवार को
ढेर सारी खुशियों और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं।
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy International Yoga Day 2024

Wishes And Messages To Share On This Day Happy Yoga Day International

16. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर,
योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लें।
योग के माध्यम से शांति और संतुलन की ओर कदम बढ़ाएं।
योग जीवन को सरल और सुखद बनाता है।
आपको और आपके परिवार को योग दिवस की हार्दिक बधाई!

17. स्वस्थ रहे तन और मन,
योग ही है रोगमुक्त जीवन का मंत्र
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं !
Happy International Yoga Day 2024

इन संदेशों और कोट्स के माध्यम से, आप अपने प्रियजनों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं और उन्हें योग के लाभों के प्रति प्रेरित कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP