herzindagi
interior designer gauri khan decor bollywood star sidharth malhotra house main

मिसेज शाहरुख खान सजा रही हैं कुंवारों का घर, देखें सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर के अंदर की तस्वीरें

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक सक्सेसफुल बिज़नेस वुमेन हैं। एक कामयाब इंटिरियर डेकोरेटर गौरी खान ने बॉलीवुड के विलेन बॉय सिद्धार्थ मल्होत्रा का घर डेकोरेट किया है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-18, 13:22 IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक सक्सेसफुल बिज़नेस वुमेन हैं। एक कामयाब इंटिरियर डेकोरेटर गौरी खान ने इस बार बॉलीवुड के विलेन बॉय सिद्धार्थ मल्होत्रा का घर डेकोरेट किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभी बॉलीवुड में कुछ 7-8 फिल्में ही की हैं और इस वक्त वो ना सिर्फ बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं बल्कि सिंगल भी हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गौरी खान ने सिद्धार्थ मह्लोत्रा के घर को बैचलर पैड की तरह डेकोरेट किया है। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा का ड्राइंग रूम

gauri khan decor bollywood star sidharth malhotra drawing room

सिद्धार्थ मल्होत्रा का नया घर कपूर्स के बंगले कृष्णा राज के बगल में ही है। इतना ही नहीं सिद्धार्थ के घर के पास बॉलीवुड के और भी की बैचलर्स हैं रणबीर कपूर का घर वास्तु अपार्टमेंट भी सिद्धार्थ के घर के पास ही है और जैकलीन फर्नांडिस का घर भी यहीं पास में ही है। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर के ड्राइंगरुम को गौरी खान ने ब्राउन एंड ब्लू थीम दिया है। कैमल कलर सोफा पर बैठे सिद्धार्थ अपने घर के ड्राइंगरुम में ही अपनी ये पिक्चर्स क्लिक करवा रहे हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का डाइनिंग एरिया

gauri khan decor bollywood star sidharth malhotra dining 

सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये लैविश अपार्टमेंट मुम्बई के पाली हिल बांद्रा में है। पिछले साल ही सिद्धार्थ ने आनंद पैलेस में अपने लिए ये अपार्टमेंट बुक करवाया था जिसे अब गौरी ने डिज़ाइन किया है। इस तस्वीर में सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर का डाइनिंग एरिया दिख रहा है।

Read more: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने जैकलीन फर्नांडीस के घर को दे दिया बेहतरीन लुक

सिद्धार्थ मल्होत्रा का ड्रेसिंग एरिया

gauri khan decor bollywood star sidharth malhotra dressing

एक सुपरस्टार के लिए उसका ड्रेसिंग एरिया कितना खास होता है इस बात का भी गौरी खान ने खूब ख्याल रखा है। घर के एक हिस्से को स्पेशली सिद्धार्थ के तैयार होने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो सिद्धार्थ को पर्सनली बहुत ही पसंद आया है। इस तस्वीर में सिद्धार्थ शीशे के सामने खड़े होकर अपना हेयरस्टाइल सेट कर रहे हैं। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा का लॉबी एरिया

gauri khan decor bollywood star sidharth malhotra house lobby

सिद्धार्थ मल्होत्रा गौरी खान के साथ अपने घर के लौबी एरिया में खड़े हैं। साल 2012 में करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन गए और अब वो एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। ऐसे में उनके घर में बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज़ का आना जाना तो जरुर लगा रहेगा और पार्टी भी खूब होगी।

 

स्पेशली बैचलर्स तो खूब पार्टी करते हैं ऐसे में सिद्धार्थ का नया घर जो स्पेशली बैचलर पैड की तरह डिज़ाइन किया गया है अब यहां उनके सभी बॉलीवुड फ्रेंड्स को आकर पार्टी करने में जरुर मज़ा आएगा। 

सिद्धार्थ कपूर का ये घर कितना बड़ा है और उन्होंने इसे कितने में खरीदा है ये बात तो अभी सामने नहीं आयी है लेकिन इस एरिया के प्राइज़ की बात करें तो यहां पर 40 हज़ार रुपये फीट का रेट है तो आप अब ये समझ ही सकते हैं कि ये आलीशान अपार्टमेंट सिद्धार्थ को उनकी अब तक की सारी कमायी खर्च करके ही मिला होगा। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।