सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के बारे में जानिए ये इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

Facts About Sara Tendulkar: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की लाइफ के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, लेकिन आज हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े हुए कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताएंगे। 

lesser known facts about sara tendulkar in hindi

फेमस क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप उनकी बटी सारा तेंदुलकर के बारे में जानते हैं? सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के जीवन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें आज हम आपको इस लेख में बताएंगे।

कहां से पूरी की है सारा ने पढ़ाई?

facts about sara tendulkar

सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था। सारा ने अपनी स्कूल स्तर तक की पढ़ाई मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। इसके बाद वह अपनी उच्च शिक्षा के लिए लंदन चली गई थी और लंदन विश्वविद्यालय के कॉलेज में दाखिला लिया था। सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन (यूसीएल) से चिकित्सा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

फैशन सेंस है शानदार

सारा के स्टाइलिश फैशन सेंस बहुत यूनिक है। इंस्टाग्राम पर उनके 3.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं। सारा तेंदुलकर ने 2021 में कपड़े के मशहूर ब्रांड के लिए ऐड किया था। ऐड में एक्ट्रेस बनिता संधू और तान्या श्रॉफ भी नजर आई थी। सारा ने मॉडलिंग की शुरुआत अजियो के हाई-एंड फैशन डिवीजन के विज्ञापन से की है, जिसका शीर्षक सेल्फ पोट्रेट है। सारा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ फोटो वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं।

इसे भी पढ़ें-41 साल की श्वेता तिवारी स्टाइल के मामले में 21 साल की अपनी बेटी को देती हैं टक्कर

एनिमल लवर हैं सारा

सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी कई फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह डॉग के साथ नजर आई हैं और वह बहुत खुश भी हैं। इसके अलावा सारा तेंदुलकर ने ऐसी भी फोटोज शेयर की हैं जिससे यह पता चल रहा है कि वह नेचर लवर भी हैं।

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं इन बॉलीवुड सितारों के Non Famous बच्चों के बारे में

एथिनिक पहनना भी पसंद करती हैं सारा

सारा अपने सोशल मीडिया पर ऐसी कई फोटोज शेयर करती हैं। सारा ने अपनी कुछ फोटोज कैजुअल वियर में शेयर की तो वहीं कुछ फोटोज एथिनिक में भी शेयर की हुई हैं। उनके फैंस उनके हर लुक को पसंद करते हैं। सारा ट्रेडिशनल वियर में बेहद खूबसूरत लगती हैं।

आपको सारा तेंदुलकर की लाइफ के बारे में ये फैक्ट्स जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP