हैकर्स से जुड़े ये फैक्ट्स नहीं जानते होंगे आप

हमारे सामने अक्सर हैकिंग के केस सामने आते रहते हैं, लेकिन कभी आपके मन यह सवाल आया है कि हैकर्स कौन होते हैं और यह इतनी आसानी से चीजों को हैक कैसे कर लेते हैं।

 
interesting facts about hackers in hindi

टेक्नॉलॉजी ने हमारी जिंदगी जितनी आसान बनाई है, उतनी ही मुश्किल भी बना दी है। हम सब टेक्नॉलॉजी पर इतने डिपेंड हो गए हैं कि टेक्नॉलॉजी से जुड़ी तमाम चीजें लोगों के जीवन का हिस्सा ही बन गई हैं। हालांकि, घर से लेकर ऑफिस में काम का बढ़ता बोझ, कमजोर पारिवारिक रिश्ते व बेहद जल्द सबकुछ पाने की चाह आदि जीवन को तनावग्रस्त बनाते हैं, लेकिन अब एक और चीज स्ट्रेस को जन्म दे रही है वो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना है।

फोन से लेकर लैपटॉप में हम कई-कई घंटें बिताते हैं, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल करना स्ट्रेस और एंग्जायटी जैसी समस्याओं को जन्म दे रहा है। साथ ही, ऐसा होता भी है कि मोबाइल चलाते वक्त हम गौर नहीं कर पाते कि हमारे मोबाइल में क्या डाउनलोड हो रहा है या क्या नहीं। कई बार मोबाइल में सुरक्षित एप्लीकेशन हमारे फोन की सिक्योरिटी के लिए घातक हो सकते हैं।

आपके फोन में आपकी हर जरूरी डाक्यूमेंट होते हैं जैसे, बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया अकाउंट और आपके सारे पर्सनल डाटा हो सकता है। इसके बाद हैकर्स अपनी टेक्निकल स्किल्स का इस्तेमाल करके गैर-कानूनी तरीके से हमारा डाटा चुरा लेते हैं, जो हमारे लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

तो आइए आज हम आपको इससे जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में आपको जानना मददगार साबित हो सकता है।

हैकर्स कौन होते हैं?

Who is hackers

हैकर्स वो लोग होते हैं जो अपने फायदे के लिए टेक्नोलॉजी और स्किल्स का गलत इस्तेमाल करते हैं। टेक्निकल स्किल्ससे वो दूसरे इंसान के कंप्यूटर और कंप्यूटर नेटवर्क से गैर कानूनी तरीके से या बिना परमिशन के डाटा चुरा लेते हैं और इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें हैकर्स के नाम से जाना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-आखिर क्यों बढ़ रहा फोन हैकिंग का मामला, जानिए इससे बचने के टिप्स

हैकर कितने प्रकार के होते है?

Hackers interesting facts

आपके जानकर हैरानी होगी कि हैकर भी एक नहीं बल्कि कई तरह के होते हैं, उन्हें अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है जैसे- व्हाइट हैकर, ब्लैक हैकर, ग्रे हैकर, और एंजेल हैकर आदि। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि इन हैकर के बारे में-

  • व्हाइट हैकर किसी भी प्रकार का इलीगल काम नहीं करते है ये सिर्फ लीगल काम करते है और किसी का पासवर्ड बिना परमिशन के हैक नहीं करते हैं। यह स्किल्स तब काम आती है, जब कोई पासवर्ड भूल जाता है।
  • ब्लैक हैकर ये हैकर व्हाइट हैकर के विपरीत होते हैं, जिनके पास पासवर्ड हैक करने की स्किल्स होती हैं। मगर यह परमिशन नहीं लेते और पासवर्ड हैक कर लेते हैं।
  • ग्रे हैकर जैसा की आप को नाम से ही पता चल रहा होगा की ये वाइट हैट हैकर और ब्लैक हैट हैकर दोनों के मिक्स होते हैं। यह काम अपनी मर्जी से करते हैं।

हैकर्स से बचने के टिप्स

  • आप जब भी मोबाइल में किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं या फिर खोलते हैं, तो वो एप्लीकेशन आपसे परमिशन मांगता है कि क्या आप पेज से साथ कुकीज परमिशन देता चाहते हैं। ऐसे में इजाजत देते समय कई बार पासवर्ड या पिन कोड मंगाते हैं, जो खतरे की घंटी हो सकती है।
  • मोबाइल और हैकर की दुनिया में भी फ्री वाईफाई का मज़ा लेना कुछ ऐसा ही है। कई बार फ्री-वाईफाई के चक्कर में बिना सोचे समझे कभी कुछ तो कभी कुछ डाउनलोड करने लगते हैं या फिर अज्ञात लिंक पर भी क्लिक करने लगते हैं। मगर हमें यह नहीं करना चाहिए।
  • किसी दूसरे की पेन ड्राइव को मोबाइल में लगाने या इस्तेमाल करने से बचें। मोबाइल में किसी एंटी वायरस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी अन्य मोबाइल से डाटा शेयर करने वक्त किसी विश्वसनीय एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करें।
  • किसी भी एप्लीकेशन का पासवर्ड 3d ही रखें। साथ ही मोबाइल और एप्लीकेशन को अपडेट करने के बाद हैक होने की संभावना कम हो जाती है।

हैकर्स के हैकिंग करने की वजह

Who was the first hacker

अब सवाल यह है कि आखिर कोई ऐसा करता क्यों हैं? बता दें कि इसको लेकर कई वजह हो सकती हैं, लेकिन कहा जाता है कि ऑनलाइन पैसे कमानेके चक्कर में वेबसाइट या मोबाइल को हैक किया जाता है। इसके अलावा, किसी की जासूसी करने के लिए हैकिंग को अपनाया जाता है।

हैकिंग के लिए क्या सजा है?

हमारे संविधान में हैकिंग को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत परिभाषित किया गया है। इसमें धारा के अनुसार, कंप्यूटर या कंप्यूटर नेटवर्क तक गैर कानूनी तरीके से पहुंचने के लिए व्यक्ति को कारावास और जुर्माने से दंडित किया जा सकता है। साथ ही, 3 साल तक जेल की सजा और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP