herzindagi
president of pakistan

Indian Vs Pakistan: जानिए कितना फर्क है भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रपति को मिलने वाली सैलरी में

भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रपति को मिलने वाली सैलरी में कितना फर्क है जानतें हैं आप ? <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-07, 18:52 IST

Indian Vs Pakistan President Salary: क्या आप भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रपति को मिलने वाली सैलरी के बारें में जानते हैं। बता दें कि 25 जुलाई 2022 को भारत के 15वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ ग्रहण कर ली हैं। 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के 13 वें राष्ट्रपति आरिफ-उर-रहमान अल्वी ने राष्ट्रपति पद पर शपथ ग्रहण किया था। चलिए जानते हैं भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है।

india president

भारत राष्ट्रपति के पास कौन- कौन सी शक्तियां होती हैं

भारत में राष्ट्रपति को कई शक्तियां और अधिकार मिलते हैं। जैसे- सर्वोच्च सेना की नियुक्ति से लेकर अध्यादेश जारी करने की पावर। इतना हीं नहीं, फांसी की सजा पाने वाले अपराधियों को क्षमा दान देने से लेकर देश में आपातकाल घोषित करने और नए कानून पर मुहर लगाने तक का अधिकार राष्ट्रपति के कार्यक्षेत्र में शामिल होता है।

इसे भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलती है कितनी सैलरी?

pakistan president

पाकिस्तान राष्ट्रपति के पास कौन- कौन सी शक्तियां होती हैं

पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन का आधिकारिक नाम ऐवान-ए-सदर है। यह राजधानी के अति सुरक्षा वाले रेड जोन के कांस्टिट्यूशन एवेन्यू में मारगल्ला हिल्स पर स्थित है। पाकिस्तान का संविधान राष्ट्रपति को कार्यपालिका और न्यायपालिका द्वारा अनुशंसित मामलों में किसी को राहत और क्षमादान देने की अनुमति देता है।

इसे भी पढ़ें:सैलरी बढ़ जाने के बाद तुरंत करें यह चार काम

इतनी मिलती हैं भारत राष्ट्रपति को सैलरी

इस समय भारत के राष्ट्रपति की सैलरी 5 लाख रुपये प्रति माह है जिस पर उन्हें किसी तरह का कोई टैक्स नहीं चुकाना होता है। इसके अलावा राष्ट्रपति को अन्य सुविधा भी दी जाती हैं।

इतनी मिलती है पाकिस्तान राष्ट्रपति को सैलरी

पाकिस्तानी राष्ट्रपति को हर माह 4,50,000 रुपये सैलरी दी जाती रही थी,लेकिन 2018 में सैलरी बढ़ाने के लिए बिल लाया गया था। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिल में राष्ट्रपति की सैलरी को बढ़ाकर 8,46,550 रुपये करने की बात कही गई थी। सैलरी बढ़ाने पर विरोध भी किया गया था।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।