फिल्म 'जब वी मेट' में किरदार गीत के लिए इम्तियाज अली ने लिया था दिल्ली की लड़कियों से इंस्पिरेशन

फिल्म 'जब वी मेट' में किरदार गीत के रूप में करीना कपूर ने बेहद शानदार एक्टिंग की थी। इस फिल्म को करीना कपूर के करियर की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक माना जाता है।

imtiaz ali reveals that delhi girls were the inspiration behind geet for jab we met movie

फिल्म 'जब वी मेट' के निर्देशक इम्तियाज अली ने गीत के किरदार के बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि करीना के किरदार गीत की प्रेरणा उन्हें दिल्ली की लड़कियों से मिली थी। उन्होंने इंटरव्यू में यह भी बताया कि आखिर क्यों दिल्ली की लड़कियों से उन्होंने इस किरदार के लिए इंस्पिरेशन मिली थी। फिल्म 'जब वी मेट' में करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी को दिखाया गया है।

दिल्ली की लड़कियों से मिली इंस्पिरेशन

imtiaz ali reveals that delhi girls were the inspiration behind character geet for jab we met film

हाल ही में इम्तियाज अली ने एक इंटरव्यू में फिल्म 'जब वी मेट' में आइकॉनिक किरदार गीत को जमुना पार की लड़कियों पर आधारित बताया था। दिल्ली की लड़कियों के बारे में बात करते हुए इम्तियाज अली ने कहा, "जो बहुत ज्यादा बोलती हैं और फिर ये भी बोलती हैं कि मैं बहुत ज्यादा बोल रही हूं.. पर इसका मतलब यह नहीं है कि लड़के उनपर लाइन मारना शुरू कर दें। वो बहुत बातें करती हैं और उनके जेहन में एक के बाद एक आइडिया आ रहे होते हैं जिन्हें जल्दी-जल्दी बोलना है और सब कुछ शेयर करना है।" इम्तियाज ने यह भी कहा, "इस फिल्म को बहुत साल बीत चुके हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि ऐसी लड़कियों से मैं दिल्ली की बसों में मिल चुका हूं। दिल्ली में खासकर ईस्ट दिल्ली की लड़कियां ऐसी होती हैं। ईस्ट दिल्ली समझ रहे हैं ना? जमनापार।"

'दिल्ली की लड़कियों में होता है कॉन्फिडेंस'

इम्तियाज अली ने अपने इंटरव्यू में दिल्ली की लड़कियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "उनमें एक कॉन्फिडेंस होता है, जो मुझे लगता था कि काश मुझमें होता। फिल्मों में कुछ किरदार ऐसे होते हैं जिन्हें आप पसंद करते हैं और उनसे रिलेट करते हैं और फिर ऐसे कैरेक्टर होते हैं जैसा आप बनना चाहते हैं। गीत ऐसा ही किरदार है जैसा मैं बनना चाहता हूं और आदित्य जैसा मैं पहले से ही हूं।"

इसे जरूर पढ़ें: जानिए करीना कपूर के जीवन से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स

फिल्म 'जब वी मेट' में गीत का किरदार आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP