एक व्यक्ति के जीवन में अनेक बड़े अवसर आते हैं, जब वह ईश्वर का आभार प्रकट करने के लिए घर पर हवन-पूजन कराता है। गृह प्रवेश भी ईश्वर को आभार प्रकट करने की ही एक विधि है, जिसे नया घर खरीदने पर लोग करते हैं। एक नया घर खरीदना या बनवाना किसी भी व्यक्ति के लिए जीवन की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। हिंदुओं में जब भी कोई व्यक्ति नया घर बनवाता है या फिर खरीदता है तो उसमें रहने से पहले ईश्वर को घर पर न्यौता देता है। इसके लिए गृह प्रवेश की पूजा कराई जाती है।
भोपाल के ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी पौद्दार बताते हैं, 'गृह प्रवेश का अर्थ हमेशा नए घर में पूजा कराने से नहीं होता है। कई बार लोग अपने पुराने घर को ही रेनोवेट करवाते हैं। ऐसा भी होता है कि लोग किसी बने बनाए पुराने घर को खरीद कर उसमें रहने जाते हैं। इन स्थितियों में भी बहुत जरूरी है कि आप उस घर में रहने से पहले गृह प्रवेश की पूजा जरूर करें। '
इसे जरूर पढ़ें: भूमि पूजन: पंडित जी से जानें क्या है भूमि पूजन का महत्व और विधि
इतना ही नहीं, पंडित जी गृह प्रवेश की पूजा विधि और ध्यान रखने योग्य बातें भी बताते हैं-
सबसे पहले पंडित से गृह प्रवेश की तिथि और समय निकलवाएं। शुभ मुहूर्त पर भगवान गणेश का विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करें। इसके बाद ही नए घर में प्रवेश करें। पंडित जी कहते हैं, 'गृह प्रवेश कभी भी नहीं किया जा सकता है। इसके लिए माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ आदि माह बहुत ही शुभ होते हैं। भूल से भी सावन और पितृ पक्ष के समय नए घर में प्रवेश नहीं करना चाहिए। यदि आपका घर बन कर तैयार भी हो चुका है तो सही मुहूर्त का इंतजार करना चाहिए।'
इसे जरूर पढ़ें: क्या करें जब घर में उग आए पीपल का पौधा, पंडित जी से उपाय जानें
हिंदू तीज-त्योहार, व्रत-पूजा और धर्म से जुड़ी रोचक बातें जानने के लिए जुड़ी रहे हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।